Advertisment

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में रूस को पीछे छोड़ा भारत ने, बना तीसरा सबसे प्रभावित देश

कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के दौर में रविवार को एक और बुरी खबर यह है कि भारत (India) अब दुनिया में कोविड-19 (COVID-19) से तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Corona India

रविवार को लगातार तीसरे दिन आए 20 हजार से ज्यादा कोरोना मामले.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के दौर में रविवार को एक और बुरी खबर यह है कि भारत (India) अब दुनिया में कोविड-19 (COVID-19) से तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है. पहले अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत चौथे स्थान पर था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में लगातार बड़ी संख्या में कोविड-19 के मामले आने के कारण भारत में रूस (Russia) से अधिक मामले हो गये हैं. देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 24,850 नए मामले सामने आने के साथ ही कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 6,73,165 हो गई है. पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 613 और लोगों की मौत के साथ रविवार को मृतक संख्या 19,268 हो गई.

यह भी पढ़ेंः बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी रहेंगे प्रियंका गांधी के घर रहे 35, लोधी एस्टेट में

हालांकि अमेरिकी आंकड़े दिखा रहे दूसरी तस्वीर
पूरी दुनिया से कोविड-19 के आंकड़े जुटाने वाले वर्ल्डो मीटर के अनुसार, रूस में अभी तक 6,81,251 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, वहीं ब्राजील में कोविड-19 के 15,78,376 मामले हैं और सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में हैं जिनकी संख्या 29,54,999 है. भारत में अभी तक 6,90,349 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जबकि संक्रमण से कुल 19,683 लोग की मौत हुई है. हालांकि दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का संकलन कर रहे अमेरिका के जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय का कहना है कि रुस में 6,80,283 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि भारत में 6,73,165, के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

यह भी पढ़ेंः 2021 से पहले नहीं आ सकती कोरोना की वैक्सीन, मंत्रालय ने कदम किए पीछे !

देश में तीसरे दिन आए 20 हजार से ज्यादा मामले
रविवार को देश में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, वहीं वायरस के प्रसार को काबू करने के मद्देनजर असम और कर्नाटक जैसे राज्य चुनिंदा जगहों पर लॉकडाउन के साथ ही प्रतिबंधों को सख्ती से लागू कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में एक ही दिन में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख के पार चला गया जबकि तमिलनाडु में यह संख्या 1.11 लाख और दिल्ली में भी एक लाख के करीब पहुंच गयी है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच असम के दीमा हसाओ जिले में सोमवार से दो हफ्ते का लॉकडाउन लागू किया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • भारत दुनिया में कोरोना से प्रभावित तीसरा देश बना.
  • रविवार को लगातार तीसरे दिन 20 हजार से ज्यादा मामले.
  • महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित, जहां दो लाख से अधिक केस.
corona-vaccine russia INDIA Corona Lockdown corona-virus covid-19
Advertisment
Advertisment
Advertisment