दुनियाभर के कई देशों से होकर कोरोना वायरस (Corona Virus) अब भारत में भी दस्तक दे चुका है. अब तक भारत के कई शहरों में कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टी हो चुकी है, ऐसे में ईरान, जापान, साउथ कोरिया और इटली के नागिरकों के वीजा पर रोक लगा दी गई है. मतलब 3 मार्च के बाद ईरान, जापान, साउथ कोरिया और इटली के लोगों के आने पर भारत सरकार ने रोक लगा दी है. बता दें, सरकार ने ये कदम ऐसे समय में सामने आया है जब धीरे-धीरे कोरोना वायरस के कई मामले देशभर से सामने आ रहे हैं.
मंगलवार को नोएडा के एक स्कूल से कोरोना वायरस का मामला सामने आया है. वहीं आगरा से भी कोरोना वायरस के 6 मामलों के सामने आने की खबर है. नोएडा के एक स्कूल से कोरोना वायरस (Corona Virus) का मामला सामने आने के बाद हलचल बढ़ गई है. दूसरे बच्चों के माता-पिता स्कूल पहुंचकर बच्चों को ले जाने लगे हैं. वहीं स्कूल में तीन दिन की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. हालांकि इस बारे में लिखित तौर पर अभी तक कुछ नहीं कहा गया है. फिलहाल सभी बच्चे स्कूल में ही हैं और किसी की भी छुट्टी नहीं की गई है. लेकिन बताया जा रहा है कि इस मामले के बाद स्कूल बंद होने लगे हैं. वहीं हालातों को देखते हुए कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या करें, इस पर एडवायजरी जारी की गई है. ये एडवायजरी स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी की गई है.
यह भी पढ़ें: सस्पेंस के बाद PM मोदी बोले- महिलाओं को समर्पित होगा मेरा सोशल मीडिया अकाउंट
दिल्ली में इमरजेंसी बैठक
वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली में इमरजेंसी बैठक बुलाई गई है. ये बैठक दोपहर 3 बजे होगी. इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मुख्य सचिव विजय देव और स्वास्थ्य सचिव मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें: सावधान : भारत के इस शहर में दी कोरोना वायरस ने दस्तक
अब तक दुनिया के विभिन्न हिस्सों में 3,000 से अधिक लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है और संक्रमण के 89,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को देश में कोविड-19 के कारण 31 लोगों की मौत हो गई और 125 नए मामलों की पुष्टि हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक दुनिया के 67 देशों में कोविड-19 के कारण 3,056 लोगों की मौत हुई है और 89,527 मामलों की पुष्टि हुई है। चीन में संक्रमण के पुष्ट मामलों के बारे में अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि जब कोरोना वायरस महामारी शुरू हुई थी तब से यह संख्या सबसे कम है.