/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/01/coronaairlift-73.jpg)
324 भारतीयों को चीन से किया गया एयरलिफ्ट, AI की फ्लाइट पहुंची दिल्ली( Photo Credit : ANI)
चीन में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. चीन में कोरोना वायरस से अब तक 259 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत ने अहतियातन चीन में रह रहे भारतीयों को लाने के लिए एयर इंडिया का स्पेशल विमान भेजा जो चीन के वुहान एयरपोर्ट से शनिवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचा. सुबह करीब 7.30 बजे एयर इंडिया का यह स्पेशल विमान दिल्ली पहुंचा. एयरपोर्ट पर ही सभी यात्रियों की जांच की जाएगी. इसके बाद इन्हें मानेसर स्थित सेना के एक केंद्र में ले जाया जाएगा.
Delhi: #CoronaVirus screening will be conducted by a team of doctors at Delhi Airport for all the 324 Indians who have arrived in the Air India special flight from Wuhan (China). Later on, if necessary, they will be put under medical observation. https://t.co/nhLnq2GIz8pic.twitter.com/NgGep1mM6q
— ANI (@ANI) February 1, 2020
सेना ने की विशेष तैयारी
चीन से वापस आने वाले भारतीयों के लिए सेना ने विशेष तैयारी की है. सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर जांच की जाएगी. इसके बाद इन्हें एक विशेष केंद्र ले जाया जाएगा. आईटीबीपी ने भी दिल्ली में ऐसी व्यवस्था की है, जहां 600 लोगों के इलाज, देखभाल के लिए अलग से बिस्तर की व्यवस्था रहेगी. दूसरी तरफ सेना ने हरियाणा के मानेसर में एक केंद्र बनाया है, जहां चीन से आए लोगों पर निगरानी रखी जाएगी. जांच में अगर कोई यात्री कोरोना वायरस से पीड़ित मिला तो उसे दिल्ली कैंट स्थित अस्पताल में बने एक अलग वॉर्ड में शिफ्ट किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः ब्रेग्जिट: ब्रिटेन ने EU को कहा अलविदा, पीएम बोरिस बोले- अंत नहीं नए युग की शुरुआत
हुबेई में करॉना का असर सबसे ज्यादा
दरअसल चीन के हुबेई प्रांत में करॉना वायरस का सबसे अधिक असर देखा गया है. वुहान इसी प्रांत की राजधानी है. यहां भारतीयों की संख्या सबसे अधिक है. जानकारी के मुताबिक यहां करीब 700 भारतीय रहते हैं. जिनमें अधिकतर मेडिकल छात्र और रिसर्च स्कॉलर हैं. भारत सरकार ने अहतियातन इन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली बुला लिया है.
HIGHLIGHTS
- एयर इंडिया का स्पेशल विमान चीन के वुहान एयरपोर्ट से शनिवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा
- 324 भारतीयों को लाया गया, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान
- चीन में अब तक कोरोना ने 259 लोगों की जान ली, संक्रमण के 11,791 मामले सामने आ चुके हैं
- चीन के वुहान से देश लौटने वाले भारतीयों की जांच के लिए सेना ने बड़ी तैयारी की है
Source : News Nation Bureau