कोरोना वायरस (Corona Virus) के फैलते संक्रमण के बीच ईरान में फंसे भारतीयों को जैसलमेर पहुंचाया गया है. ये सभी भारतीय एयर इंडिया (Air India) के विशेष विमान से भारत लाए गए हैं. जानरकारी के मुताबिक फ्लाइट में मौजूद भारतीयों को एयरपोर्ट से आर्मी एरिया ले जाया जाएगा. आर्मी एरिया में बने आइसोलेशन वार्ड में सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी.
भारत में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस समय महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के सबसे ज्यादा 31 मरीज हैं. इस तरह से देश में इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 101 पहुंच गई है. इनमें से तीन की मौत हो चुकी है और 10 मरीज ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर जारी, मरीजों का आंकड़ा 100 के पार, सील की गई सीमाएं
कोरोना आपदा घोषित
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को आपदा घोषित कर दिया है. ऐसे में गृह मंत्रालय ने ऐलान किया है कि इस संक्रमण से मरने वालों के परिवार को 4 लाख रुपये की मदद राशि दी जाएगी. इससे निपटने के लिए राज्य सरकारें आपदा राहत कोष का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. सरकार ने बॉर्डर सील करने के साथ ही कहा है कि अगर कोई संयुक्त राष्ट्र का व्यक्ति या फिर वैध कूटनीतिक वीजा के साथ आना चाहता है तो उसे अटारी-वाघा बॉर्डर से अनुमति दी जा सकती है. हालांकि उसे भी स्क्रीनिंग से गुजरना होगा. सरकार ने पहले ही बता दिया है कि भारत-बांग्लादेश क्रॉस बॉर्डर ट्रेनें और बसें 15 अप्रैल तक निलंबित रहेंगी. इनकी तारीख और भी बढ़ाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें: मोदी रविवार को दक्षेस राष्ट्रों की वीडियो कांफ्रेंस में भारत का नेतृत्व करेंगे:विदेश मंत्रालय
इंडिगो ने रद्द की उड़ानें
इंडिगो ने शनिवार को कहा कि खाड़ी देश की वीजा रद्द करने की घोषणा के बाद वह यूएई के लिए अपनी कुछ उड़ानों को रद्द कर देगा. खाड़ी देश ने कहा है कि कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर 17 मार्च से राजनयिक वीजा को छोड़कर सभी प्रवेश वीजा को निलंबित कर दिया जाएगा. एयरलाइन की ओर से कहा गया है कि राजनयिक पासपोर्ट धारकों को छोड़कर साथ सभी विदेशियों के लिए वीजा के निलंबन के कारण, इंडिगो अपनी कुछ उड़ानों को दुबई, शारजाह और अबू धाबी के लिए रद्द कर देगा. एयरलाइंस की ओर से कहा गया है कि हम अपने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं और प्रभावित यात्रियों को पूरी राशि वापस कर देंगे.