logo-image

Corona Virus: गुरुग्राम से कोरोना के 4 नए मामले, संख्या पहुंची 174

गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस आयुक्त ने धारा-144 लागू कर दी है. यह आदेश बुधवार को जारी किया गया. बताया गया है कि धारा-144 आगामी 5 अप्रेल 2020 तक जिले में लागू रहेगी

Updated on: 19 Mar 2020, 01:37 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को भी कई कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. गुरुग्राम में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र से 2 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा नोएडा की प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है. इस तरह भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 174 हो गई है. 

वहीं दूसरी तरफ गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस आयुक्त ने धारा-144 लागू कर दी है. यह आदेश बुधवार को जारी किया गया. बताया गया है कि धारा-144 आगामी 5 अप्रेल 2020 तक जिले में लागू रहेगी.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का असर: भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक 84 और ट्रेनों को किया रद्द

अमेरिका में 105 लोगों की मौत, कनाडा की सीमा सील

दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक 8000 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका जैसे देश में कोरोना वायरस अब तक 105 लोगों की जान ले चुका है और यह वायरस वहां के 50 राज्यों में फैल गया है. ऑस्ट्रेलिया में भी इस वायरस से अब तक 450 से अधिक लोग संक्रमित हैं. कोरोना वायरस के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कनाडा से लगी सीमा गैर-जरूरी यातायात के लिये अस्थायी रूप से बंद करने का ऐलान कर दिया. ट्रंप के अनुसार, यह फैसला दोनों देशों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से हुई बढ़ोतरी के बाद लिया गया है और इससे दोनों देशों के बीच कारोबार पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. पाकिस्तान की बात करें तो कोरोना वायरस से अब तक वहां 289 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना के 354 संदिग्ध मरीजों की पहचान, एक भी मामला पॉजिटिव नहीं

ईरान में अब तक 1135 की मौत

रूस ने बुधवार को जानकारी दी कि कोरोना वायरस के मामलों की संख्या एक ही रात में 29 प्रतिशत बढ़ी है और कुल 147 लोग इससे संक्रमित हैं. वहीं, दक्षिण अफ्रीका में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 31 मामले सामने आए. इसके साथ ही वहां संक्रमितों की संख्या अब 116 हो गई है. ईरान की बात करें तो कोरोना वायरस वहां 1,135 से अधिक लोगों को निगल चुका है. राष्ट्रपति हसन रूहानी की सरकार का कहना है कि कोरोना से 1,135 लोगों की मौत हो चुकी है और 17,361 लोग संक्रमित हैं.