logo-image

3351 वैक्सीनेशन सेंटरों में किया गया टीकाकरणः स्वास्थ्य मंत्रालय

Corona Vaccination Live Updates : कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शनिवार से देश में शुरू टीकाकरण अभियान शुरू. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीकाकरण का उद्घाटन किया.

Updated on: 16 Jan 2021, 07:06 PM

नई दिल्ली:

Corona Vaccination Live Updates : कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शनिवार को देशभर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने से पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया और कोरोना वायरस से जुड़ी कुछ अहम बातें साझा की. बता दें कि देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ शुरू हो रहे इस अभियान के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन देशभर में पहुंच चुकी हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार पूरे देश में एक साथ शुरू होने वाला यह अभियान विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है. 

calenderIcon 21:46 (IST)
shareIcon

आज पहले दिन राज्य भर में कुल 18 हजार 338 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को शाम 7 बजे तक टीका दिया गया.

calenderIcon 20:47 (IST)
shareIcon

दिल्ली में कुल 8100 स्वास्थ्य कर्मियों को पहले दिन टीके लगने की उम्मीद थी, इस हिसाब से 53.32% ने टीके लगवाए.

calenderIcon 20:47 (IST)
shareIcon

दिल्ली सरकार सूत्रों के मुताबिक पहले दिन 4319 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगे.

calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon

टीकाकरण का पहला दिन पूरी तरह से सफल रहा 3351 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया जिसमें 165714 हेल्थ वर्करों ने वैक्सीन ली. इस पूरे कार्यक्रम में 16755 स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया. टीकाकरण के बाद अभी कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं सामने आया है किसी को भी अस्पताल में भर्ती करने की नौबत नहीं आई है : स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन 

calenderIcon 19:14 (IST)
shareIcon

Co-vin एप्लीकेशन के जरिए वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे उम्मीदवारों की लिस्ट अपलोड करने में कुछ समस्या हो रही थी, बाद में इसे ठीक किया गया और स्पीड को दुरुस्त रखा गया.आज वैक्सीनेशन के लिए जिन हेल्थ वर्कर को नहीं चुना गया था उनके भी लिस्ट को अपलोड किया गया और कुछ नए लोगों को टीकाकरण में शामिल किया गया है : स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 19:12 (IST)
shareIcon

अंडमान निकोबार में  78 , आंध्र प्रदेश में 16963, अरुणाचल प्रदेश में 743, अमस में  2721, बिहार में 16401 ,छत्तीसगढ़ में  4985 ,चंडीगढ़ में  195 ,दादर में  64, दमन दीव में  43, दिल्ली में  3403, गोवा में  373, गुजरात में  8557, हरियाणा में  4656, हिमाचल प्रदेश में  1408 ,जम्मू कश्मीर में  1954, झारखंड में 2897, कर्नाटक में 12637, केरला में  7206 , लक्ष्यदीप में  21, मध्य प्रदेश में  6739, महाराष्ट्र में  15727 ,मणिपुर में  510, मेघालय में 509, पंजाब में 12100 ,राजस्थान में 9279, तमिलनाडु में 2728 ,तेलंगाना में 3600, उत्तर प्रदेश में 15975 ,उत्तराखंड में 2226, वेस्ट बंगाल में 9578 लोगों ने लिया टिका.

calenderIcon 19:07 (IST)
shareIcon

16,755 हेल्थ वर्कर में टीकाकरण में लिया मदद. 1,65,714 हेल्थ वर्कर का किया गया वैक्सीनेशन : स्वास्थ्य मंत्रालय


 

calenderIcon 16:57 (IST)
shareIcon

गोरखपुर में छह सेंटर पर कुछ 600 लोगों को टीका लगना था लेकिन शाम 4:00 बजे तक 285 लोगों ने ही कोविड-19 का टीका लगवाया

calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने राजीव गांधी सरकारी महिला और बाल अस्पताल में COVID-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की.


calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

गोवा: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आज मेडिकल कॉलेज में COVID-19 टीकाकरण केंद्र पर मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने कहा, "एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता को आज यहां COVID-19 वैक्सीन का पहला शॉट दिया गया.''


calenderIcon 16:06 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कोरोना वायरस वैक्सीनेशन अभियान पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भारत की वैक्सीन इतनी सुरक्षित और विश्वसनीय है तो बाकी देशों की तरह भारत सरकार के मंत्रियों ने टीका क्यों नहीं लगवाया.

calenderIcon 16:03 (IST)
shareIcon

झारखंड: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के सदर अस्पताल में COVID-19 टीकाकरण केंद्र का दौरा किया. उन्होंने कहा, "कई डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मियों को आज टीका लगाया जा रहा है. राज्य में 48 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं."

calenderIcon 16:02 (IST)
shareIcon

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में COVID-19 टीकाकरण केंद्र का दौरा किया.


calenderIcon 16:01 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल: कोलकाता में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन अभियान जारी है. ये तस्वीरें कोलकाता के मेडिकल कॉलेज की हैं.


calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु: चेन्नई के राजीव गांधी अस्पताल में आज मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी की उपस्थिति में स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.


calenderIcon 15:58 (IST)
shareIcon

दिल्ली: आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके सिंह राणा को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई गई.


calenderIcon 15:57 (IST)
shareIcon

हैदराबाद: मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर ऐसी बातें न करें. अन्य देशों में परीक्षण की गई दवाओं को अच्छा माना जाता है, लेकिन जब हमारे वैज्ञानिक भारत में दवाओं का निर्माण और विकास करते हैं तो लोग इस पर सवाल खड़े कर देते हैं. 


परीक्षण के बाद ही टीकों को मंजूरी दी गई है. मैं ये पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि टीके सभी को कोरोना से सुरक्षा प्रदान करेंगे: जी. किशन रेड्डी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री


calenderIcon 15:52 (IST)
shareIcon

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज मोहाली के सिविल अस्पताल पहुंचे और आज से शुरू हुए कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया.


calenderIcon 15:51 (IST)
shareIcon

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कात्यायनी शर्मा और असिस्टेंट कमांडेंट डॉ. स्कल्जैंग अंग्मो को आज लद्दाख में कोरोना वायरस की वैक्सीन दी गई. डॉ. कात्यायनी शर्मा ने कहा, "केंद्र द्वारा शुरू किए गए अभियान के तहत हमें Covishield वैक्सीन दी गई. यह सुरक्षित है और हम स्वस्थ महसूस कर रहे हैं."


calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

लेह: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों को वैक्सीन दी गई. एक जवान ने कहा, "आज हमें लद्दाख के सेक्टर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगाई गई. इसका कोई साइड-इफेक्ट नहीं है और मुझे अच्छा लग रहा है.''


calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

सभी को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था. आखिरकार टीकाकरण शुरू ही हो गया. टीकाकरण 167 बूथों पर होगा. सभी को टीकाकरण करने में एक से डेढ़ साल का समय लगेगा. तब तक हमें COVID संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करना जारी रखना होगा: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत


calenderIcon 15:44 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई में बीकेसी जंबो COVID19 अस्पताल में टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया.


calenderIcon 15:43 (IST)
shareIcon

केरल: कोविड-19 टीकाकरण अभियान तिरुवनंतपुरम के एकीकृत परिवार स्वास्थ्य केंद्र और मेडिकल कॉलेज में शुरू हो गया. जिला कलेक्टर डॉ. नवजोत सिंह खोसा ने कहा, "लोगों के लिए मेरा संदेश है कि अपनी बारी का इंतजार करें, लेकिन टीकाकरण के लिए आगे आएं."


calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon
calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

कर्नाटक: हुबली में कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (KIMS) में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. डॉ नारायण हेबसुर ने कहा, "आज, धारवाड़ जिले में कुल 560 लोगों को 5 केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा."


calenderIcon 13:37 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में टीकाकरण अभियान शुरू


calenderIcon 13:36 (IST)
shareIcon

आंध्र प्रदेश: कोविड-19 टीकाकरण अभियान विजयवाड़ा के जनरल अस्पताल में शुरू हुआ.


calenderIcon 13:34 (IST)
shareIcon

पुणे: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने अपनी कंपनी द्वारा निर्मित COVISHIELD वैक्सीन की खुराक ली.


calenderIcon 13:31 (IST)
shareIcon

मैं एक बार फिर सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि टीका सुरक्षित है. यह प्रभावशाली है. हमें बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण करना है और इसलिए हम बहुत अधिक अस्थिर नहीं हो सकते हैं. हमें अपने शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और नियामक अधिकारियों में विश्वास होना चाहिए: एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया


calenderIcon 12:58 (IST)
shareIcon

हमने दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम शुरू कर दिया है. हमें पूरा विश्वास है कि यह एक सुगम कार्यक्रम होगा और हम बहुत बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण कर सकेंगे. यह कोरोना महामारी के अंत की शुरुआत है: एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया


calenderIcon 12:57 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में COVID-19 वैक्सीनेशन अभियान के गवाह बने. उन्होंने कहा, "आज अस्पताल में 102 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन दी जाएगी. अभी तक 15 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है और वे सभी पूरी तरह से ठीक हैं.


calenderIcon 12:54 (IST)
shareIcon

यह एक ऐतिहासिक दिन है. हम समय सीमा के भीतर टीकाकरण अभियान के पहले चरण को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं और फिर दूसरे चरण के टीकाकरण के बाद हम जम्मू और कश्मीर को एक स्वस्थ राज्य बनाएंगे. हमें कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते रहना होगा: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा


calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

जम्मू और कश्मीर: जम्मू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण अभियान चल रहा है. इस दौरान एक सफाईकर्मी ने कहा, "महामारी के दौरान कोविड-19 कर्तव्यों का पालन करते हुए हमें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. 6-7 महीने तक मैं घर भी नहीं गया. टीका हमारे लिए उम्मीद है.


calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने कहा है कि कोरोना का टीका सुरक्षित है. यहां तक कि इंग्लैंड की रानी ने भी कोरोना का टीका लिया है, जिनकी उम्र 93 साल है. उनके पति की उम्र 99 साल है और उन्होंने भी कोरोना का टीका लगवाया है. टीका लगवाने में डरने की कोई बात नहीं है: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon
calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon
calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

दिल्ली के एम्स में पहला टीका लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मी मनीष कुमार ने कहा, ''मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है. वैक्सीन लगने से मुझे कोई झिझक नहीं होगी और मैं अपने देश की और सेवा करता रहूंगा. लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. मेरे मन में जो डर था, अब वो भी निकल गया है. सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए.''

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

दिल्ली के 81 टीकाकरण केंद्रों पर 8,100 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. विशेषज्ञों ने कहा है कि टीके पूरी तरह से सुरक्षित हैं: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल


calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस वैक्सीनेशन प्रोग्राम का जायजा लेने दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.

calenderIcon 12:40 (IST)
shareIcon

मुझे बहुत खुशी है कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. हमने वैक्सीनेशन की शुरुआत स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ की है और यह धीरे-धीरे यह अन्य लोगों को भी दी जाएगी. मैंने निम्न-आय वर्ग के लिए नि: शुल्क वैक्सीन का अनुरोध करने के लिए पीएम को पत्र लिखा है: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह


calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र: मुंबई के घाटकोपर इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोरोनोवायरस का पुतला जलाया.


calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon
calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

यह कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है. भारत के पास ऐसे मुद्दों को संभालने का जबरदस्त अनुभव है. हम इससे पहले पोलियो और चेचक का भी उन्मूलन कर चुके हैं: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

मैं आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को देशव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान के ऐतिहासिक लॉन्च के लिए बधाई देना चाहता हूं- भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग


calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

ओडिशा: एम्स के पूर्व निदेशक और एसओए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अशोक महापात्रा ने भुवनेश्वर के एसयूएम अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लगवाई.


calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

गुजरात: मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल की मौजूदगी में अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू


calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

जम्मू और कश्मीर: श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SKIMS) में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है.


calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

देशभर में कोरोनावायरस टीकाकरण के पहले चरण की शुरुआत. दिल्ली के एम्स में मौजूद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई COVAXIN की खुराक को दिखाया.


calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

हमें कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर उड़ रही अफवाहों से बचने की जरूरत: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

आज मैं बहुत खुश और संतुष्ट हूं. हम पिछले एक साल से पीएम के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. यह वैक्सीन COVID-19 की लड़ाई में 'संजीवनी' का काम करेगी, जो अंतिम चरण में प्रवेश कर गई है: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने लगवाई कोरोना वायरस वैक्सीन.

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

दिल्ली के सफाईकर्मी मनीष कुमार कोरोना वायरस वैक्सीन लेने वाले देश के पहले व्यक्ति बने.


calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

भारत में दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वायरस वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत, दिल्ली के AIIMS में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की मौजूदगी में लगाया गया कोविड-19 का पहला टीका.

calenderIcon 11:01 (IST)
shareIcon

भारत ने इस महामारी से जिस प्रकार से मुकाबला किया उसका लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है. केंद्र और राज्य सरकारें, स्थानीय निकाय, हर सरकारी संस्थान, सामाजिक संस्थाएं, कैसे एकजुट होकर बेहतर काम कर सकते हैं, ये उदाहरण भी भारत ने दुनिया के सामने रखा: पीएम मोदी

calenderIcon 11:01 (IST)
shareIcon

मुझे याद है, एक देश में जब भारतीयों को टेस्ट करने के लिए मशीनें कम पड़ रहीं थीं तो भारत ने पूरी लैब भेज दी थी ताकि वहां से भारत आ रहे लोगों को टेस्टिंग की दिक्कत ना हो: पीएम मोदी

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

ऐसे समय में जब कुछ देशों ने अपने नागरिकों को चीन में बढ़ते कोरोना के बीच छोड़ दिया था, तब भारत, चीन में फंसे हर भारतीय को वापस लेकर आया. और सिर्फ भारत के ही नहीं, हम कई दूसरे देशों के नागरिकों को भी वहां से वापस निकालकर लाए: पीएम मोदी

calenderIcon 10:57 (IST)
shareIcon

जनता कर्फ्यू, कोरोना के विरुद्ध हमारे समाज के संयम और अनुशासन का भी परीक्षण था, जिसमें हर देशवासी सफल हुआ. जनता कर्फ्यू ने देश को मनोवैज्ञानिक रूप से लॉकडाउन के लिए तैयार किया. हमने ताली-थाली और दीए जलाकर, देश के आत्मविश्वास को ऊंचा रखा: पीएम मोदी

calenderIcon 10:57 (IST)
shareIcon

17 जनवरी, 2020 वो तारीख थी, जब भारत ने अपनी पहली एडवायजरी जारी कर दी थी. भारत दुनिया के उन पहले देशों में से था जिसने अपने एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी: पीएम मोदी

calenderIcon 10:57 (IST)
shareIcon

भारत ने 24 घंटे सतर्क रहते हुए, हर घटनाक्रम पर नजर रखते हुए, सही समय पर सही फैसले लिए. 30 जनवरी को भारत में कोरोना का पहला मामला मिला, लेकिन इसके दो सप्ताह से भी पहले भारत एक हाई लेवल कमेटी बना चुका था. पिछले साल आज का ही दिन था जब हमने बाकायदा सर्विलांस शुरु कर दिया था: पीएम मोदी

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

संकट के उसी समय में, निराशा के उसी वातावरण में, कोई आशा का भी संचार कर रहा था, हमें बचाने के लिए अपने प्राणों को संकट में डाल रहा था. हमारे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस ड्राइवर, आशा वर्कर, सफाई कर्मचारी, पुलिस और दूसरे Frontline Workers: पीएम मोदी

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

कोरोना से हमारी लड़ाई आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की रही है. इस मुश्किल लड़ाई से लड़ने के लिए हम अपने आत्मविश्वास को कमजोर नहीं पड़ने देंगे, ये प्रण हर भारतीय में दिखा: पीएम मोदी

calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

भारत के वैक्सीन वैज्ञानिक, हमारा मेडिकल सिस्टम, भारत की प्रक्रिया की पूरे विश्व में बहुत विश्वसनीयता है. हमने ये विश्वास अपने ट्रैक रिकॉर्ड से हासिल किया है: पीएम मोदी

calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

दूसरे चरण में हम 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने की कोशिश करेंगे: पीएम मोदी

calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

भारत वैक्सीनेशन के अपने पहले चरण में ही 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर रहा है: पीएम मोदी

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

हमारे कई साथी अस्पताल से कभी घर ही नहीं लौटे: पीएम मोदी

calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के दौर को याद कर भावुक हुए पीएम नरेंद्र मोदी

calenderIcon 10:49 (IST)
shareIcon

इस बीमारी ने मरीज को पूरी तरह से अकेला कर दिया : पीएम मोदी

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस की वजह से लोगों को परंपरागत विदाई भी नहीं मिल पाई: पीएम मोदी

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस ने अपनों को भी दूर कर दिया. इस महामारी ने एक मां को अपने बच्चे से दूर कर दिया: पीएम मोदी

calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

आत्मनिर्भरता की ताकत को और भी मजबूत बनाना है : पीएम मोदी

calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

शुरुआत में हमने काफी दिक्कतों का सामना किया लेकिन अब हम पूरी तरह से आत्मनिर्भर बन चुके हैं : पीएम मोदी

calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

भारत को अपने सामर्थ्य पर पूरा भरोसा: पीएम मोदी

calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

बच्चों के 60 फीसदी टीकों का निर्माता भारत ही है: पीएम मोदी

calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

भारतीय वैक्सीन परिस्थितियों के लिहाज से अनुकूल: पीएम मोदी

calenderIcon 10:43 (IST)
shareIcon

भारतीय वैक्सीन विदेशी वैक्सीन की तुलना में काफी सस्ती और आसान रखरखाव वाली हैं.

calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन की तमाम जांच के बाद ही इन्हें मंजूरी दी गई है, लिहाजा किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

दूसरी डोज लगने के बाद ही वैक्सीन कारगार साबित हो पाएगी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

calenderIcon 10:38 (IST)
shareIcon

वैक्सीन की डोज लेने के बाद भी मास्क लगाना और दो गज की दूरी का पालन अवश्व करें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

calenderIcon 10:38 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस की पहली डोज लगवाने के करीब 1 महीने बाद दूसरी डोज जरूर लगवाएं. दूसरी डोज लेने के बाद करीब 14 दिन बाद ये काम करना शुरू कर देगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

calenderIcon 10:37 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस की दोनों डोज लेना बहुत जरूरी. पहली डोज लगाने के बाद दूसरी डोज लगवाना न भूलें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

टीकाकरण के लिए सभी राज्यों को भरपूर मदद दी जा रही है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

इंसान जब जोर लगाता है तो पत्थर को भी पानी बना देता है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे सुरक्षा जवान, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मियों को टीका लगाया जाएगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

सभी देशवासियों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था, आज पूरे देश के लिए बहुत बड़ा दिन है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

calenderIcon 10:34 (IST)
shareIcon

भारत की दक्षता का सबूत है कोरोना वायरस वैक्सीन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

calenderIcon 10:34 (IST)
shareIcon

दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश को कर रहे हैं संबोधित.

calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले देश को कर रहे हैं संबोधित.

calenderIcon 10:20 (IST)
shareIcon

अब से सिर्फ कुछ ही देर में पूरे भारत में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा. ये तस्वीरें राजस्थान के जयपुर में स्थित सवाई मान सिंह अस्पताल के हैं.


calenderIcon 10:19 (IST)
shareIcon

ओडिशा: संबलपुर जिले का जिला मुख्यालय अस्पताल COVID-19 टीकाकरण अभियान के लिए पूरी तरह से तैयार है.


calenderIcon 10:08 (IST)
shareIcon

झारखंड: रांची का सदर अस्पताल कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत के लिए पूरी तरह से तैयार.


calenderIcon 10:07 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल: कोलकाता का एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल कोविड-19 वैक्सीनेशन के शुभारंभ के लिए पूरी तरह से तैयार.


calenderIcon 10:06 (IST)
shareIcon

मुंबई के कूपर अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन पहुंचने पर हेल्थ वर्कर्स ने ताली बजाकर किया स्वागत.


calenderIcon 10:05 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र: मुंबई के कूपर अस्पताल में लाभार्थियों के स्वागत के लिए आरती की थाली और मिठाई लेकर मौजूद नर्स.


calenderIcon 10:03 (IST)
shareIcon

कर्नाटक: बेंगलुरू का मेडिकल कॉलेज और रिसर्च सेंटर कोरोना वायरस वैक्सीनेशन अभियान के लिए पूरी तरह से तैयार.


calenderIcon 10:00 (IST)
shareIcon

बिहार: कोरोना वायरस वैक्सीनेशन अभियान के शुभारंभ के लिए बिहार की राजधानी पटना में स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल साइंस संस्थान को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया है.


calenderIcon 09:58 (IST)
shareIcon

असम: कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के लिए गुवाहाटी भी तैयार. तस्वीरें गुवाहाटी के मेडिकल कॉलेज की हैं.


calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश: कोरोना वायरस वैक्सीनेशन की तैयारियों में वाराणसी के बीएचयू अस्पताल को गुब्बारों से सजाया गया है.


calenderIcon 09:56 (IST)
shareIcon

पंजाबः देश में आज से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन के लिए अमृतसर के सिविल अस्पताल में तैयारियां चल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.


calenderIcon 09:55 (IST)
shareIcon

कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का एम्स अस्पताल पूरी तरह से तैयार.


calenderIcon 09:54 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस वैक्सीनेशन की तैयारी में हैदराबाद के नामपल्ली में स्थित एरिया हॉस्पिटल को सजाया गया है.


calenderIcon 00:08 (IST)
shareIcon

पहली श्रेणी 60 साल से ऊपर और दूसरी 50 से 60 साल के बीच की है. इन लोगों की पहचान लोकसभा और विधानसभा चुनाव की सबसे अपडेट लिस्ट से किया जाएगा . 

calenderIcon 00:08 (IST)
shareIcon

कोरोना वैक्सीन (COVID-19) वैक्सीन प्रशासन के लिए राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह (NEGVAC) द्वारा की गई सिफारिशों के मुताबिक ये वैक्सीन सबसे पहले सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में काम करने वाले लगभग एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिया जाएगा.

calenderIcon 00:07 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस से बचाव के लिए शनिवार से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान  की शुरुआत होगी. इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सुबह 10.30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अभियान करेंगे. पहले दिन देश भर में कुल 3006 केंद्रों पर एक साथ टीकाकरण शुरू होगा. एक केंद्र में एक सत्र में लगभग 100 लोगों को ही टीका लगाया जाएगा. बताया जा रहा कि अनुसार प्रधानमंत्री पहले दिन टीका लगवाने वाले चुनिंदा स्वास्थ्य कमियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से संवाद भी कर सकते हैं.

calenderIcon 00:05 (IST)
shareIcon

दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरूआत से एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं. कोरोनावायरस से निजात पाने के लिए देश भर में शनिवार से सबसे बड़े टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है. शुरूआत में प्राथमिकता वाले समूहों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी. टीकाकरण अभियान के रोलआउट से पहले ही पूरे भारत में 3,006 साइट निर्धारित की गई हैं, जहां पर तीन लाख फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स और स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा.

calenderIcon 00:04 (IST)
shareIcon

देश के सबसे बड़े टीकाकरण की सभी तैयारियां मध्य प्रदेश में पूरी कर ली गईं. शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरु हो रहा है. राज्य के चार लाख 17 हजार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया जाएगा. वहीं गर्भवती महिलाओं और 18 साल से कम की आयु के बच्चों का टीका नहीं लगाया जाएगा. कोरोना टीकाकरण की शुरुआत शनिवार को सुबह साढे 10 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करने वाले हैं.