आज से लगेगी 15-18 साल के बच्चों को Corona Vaccine, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

अब सरकार ने 15 से 18 साल के किशोर-किशोरियों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला किया है. इस क्रम में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कल यानी सोमवार से 15 से 18 उम्र वालों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत करेगी. 

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
child corona vaccination

child corona vaccination ( Photo Credit : सांकेतिक तस्वीर)

देश में कोरोना वायरस और उसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में ओमिक्रॉन (Omicron) के केस बढ़कर अब 1525 हो चुके हैं. हालांकि, कुल मरीजों में से 560 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं. ओमिक्रॉन देश में अब तक 23 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है. हालांकि इस बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आई है. अब सरकार ने 15 से 18 साल के किशोर-किशोरियों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला किया है. इस क्रम में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कल यानी सोमवार से 15 से 18 उम्र वालों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत करेगी. 

Advertisment

publive-image

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 15 से 18 उम्र कैटेगरी वालों के लिए पहले ही वैक्सीनेशन का ड्राई रन कराया जा चुका है. दरअसल, राज्य में बच्चों के टीकाकरण के लिए पंजीकरण की शुरुआत नए साल के पहले दिन एक जनवरी से हो चुकी है. बच्‍चों के वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराकर अपना स्लॉट बुक करा सकते हैं. इसके लिए 10वीं कक्षा का आईडी कार्ड मान्य किया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज यानी रविवार को हेल्थ डिपार्टमेंट को केंद्र के अधिकारियों से कोऑर्डिनेट करने को कहा है. स्टेट इम्मयूनाइजेशन ऑफिसर डॉ. अजय घई ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी में 15 से 18 साल की उम्र के लगभग 1 करोड़ 40 लाख बच्‍चे हैं.

cowin app एप पर पंजीकरण

वैक्सीनेशन कराने के लिए बच्चों को सबसे पहले cowin app एप पर पंजीकरण करना होगा. इसके बाद वैक्सीनेशन के लिए डेस्क पर पंजीकरण दिखाना होगा. बिलिंग डेस्क से बिल जाएगा जिसके बाद पेरेंट्स बच्चों को लेकर वैक्सीनेशन जोन में चले जाएंगे. टीकाकरण जोन में पहले बच्चों का vital test होगा, जिसमें उनकी हेल्थ रिपोर्ट भरनी होगी. फिर बच्चों से एक कंसेंट फॉर्म और डिक्लेरेशन भराया जाएगा. इसके बाद बच्चों को कोवैक्सीन रूम में भेज दिया जाएगा और उनको पहला डोज लगा दिया जाएगा. 

Source : News Nation Bureau

covid vaccine for 12-15 year olds Corona vaccination of children child vaccination schedule child vaccination covid 19 covid vaccine registration website covid vaccine registration online portal india bacch child vaccination registration child vaccination
      
Advertisment