/newsnation/media/post_attachments/images/2021/03/24/corona-97.jpg)
Union Health Secretary, Rajesh Bhushan( Photo Credit : फोटो-ANI)
देशभर में कोरोनो वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक हुई. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, 'कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 10 ज़िलों में केंद्रित हैं, ये ज़िले हैं- पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे, नासिक,औरंगाबाद, बेंगलुरु अर्बन, नांदेड, जलगांव, अकोला. जिन 10 ज़िलों में सक्रिय मामले केंद्रित हैं उनमें से 9 ज़िले महाराष्ट्र और एक ज़िला कर्नाटक का है.' उन्होंने ये आगे बताया, 'दो राज्य महाराष्ट्र और पंजाब हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28,000 से ज़्यादा नए मामले आए और पंजाब में अपनी कुल जनसंख्या के अनुपात में बहुत अधिक संख्या में नए मामले आ रहे हैं.'
The top 10 districts where maximum active cases are concentrated are - Pune, Nagpur, Mumbai, Thane, Nashik, Aurangabad, Bengaluru Urban, Nanded, Jalgaon and Akola. Nine districts from Maharashtra and one fro, Karnataka: Union Health Secretary Rajesh Bhushan#COVID19pic.twitter.com/xWneLDYb4I
— ANI (@ANI) March 24, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने वैक्सीन को लेकर कहा कि सरकार ने फैसला लिया कि एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक वैक्सीन लगवा सकते हैं. ये फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि हमारे देश में कोरोना वायरस की कुल मौतों की 88% मौतें 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों की हैं.