Corona Updates Live: असमः बक्सा के तमुलपुर से विधायक लेहो राम बोरो का कोरोना से निधन

कोरोना वायरस ( Corona Virus ) : देश में अभी 2 लाख के ऊपर-नीचे कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं तो मौतों का आंकड़ा चिंता का सबब बन हुआ है. दूसरी लहर में कोरोना से बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं.

author-image
Karm Raj Mishra
एडिट
New Update
लेहो राम बोरो

लेहो राम बोरो( Photo Credit : ANI)

भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरे लहर का कहर जारी है. मई की शुरुआत में दूसरी लहर के पीक पर होने के बाद अब महीने के आखिरी में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है, हालांकि अभी हालात इतने अच्छे नहीं हैं कि जिन्हें देखकर यह कहा जा सके कि अब कोरोना पर काबू पा लिया गया है. देश में अभी 2 लाख के ऊपर-नीचे कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं तो मौतों का आंकड़ा चिंता का सबब बन हुआ है. दूसरी लहर में कोरोना से बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं. कोरोना के मामले घटने से राहत यह है कि स्वास्थ्य व्यवस्थाएं धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगी हैं तो जरूरी चिकित्सा उपकरणों की किल्लत कम हो गई है. इसके साथ अब देश में अनलॉक का दौर भी शुरू हो जा रहा है.

  • May 29, 2021 15:17 IST

    UPPL विधायक लेहो राम बोरो का कोरोना से निधन

    तमुलपुर से यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL) के विधायक लेहो राम बोरो का कोरोना से आज गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में निधन हो गया.



  • May 29, 2021 13:26 IST

    यूपी में कोविड रिकवरी रेट बढ़कर 96.10% हुआ

    स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश का कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 96.10% पर पहुंच गया है. प्रदेश में कोविड के मरीजों के आंकड़े में गिरावट जारी है. पिछले 24 घण्टो में 2287 नए संक्रमित पाए गए. प्रदेश में एक्टिव केसेज की संख्या गिरकर 46 हजार 201 हो गई है. होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 26 हजार 187 पहुंच गई है. प्रदेश में पिछले 24 घण्टों मे कोविड टेस्ट की संख्या 3 लाख 30 हजार 289 है, जिसमे RTPCR टेस्ट की संख्या 1 लाख 54 हजार थे. प्रदेश में अब तक कुल 4 करोड़ 87 लाख 56 हजार 628 टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं. 



  • Advertisment
  • May 29, 2021 10:46 IST

    यूपी में 31 मई को समाप्त हो सकता है आंशिक लॉकडाउन

    बीते 8 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू और उसके बाद 7 बार बढ़ाए गए लॉकडाउन का असर अब दिखने लगा है. जिसके बाद अब योगी सरकार लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोलने का विचार कर रही है. 31 मई को सरकार इसका ऐलान कर सकती है.



  • May 29, 2021 09:36 IST

    तेजी से सुधर रहे हालात, 2 लाख से कम हुए दैनिक नए मामले

    देश में अब 2 लाख से कम हुए दैनिक नए मामले



  • May 29, 2021 09:28 IST

    अमेरिका ने भारत की 500 मिलियन अमरीकी डालर से ज्यादा की मदद की- डीन थॉम्पसन



  • May 29, 2021 09:25 IST

    मिजोरम में कोरोना के कुल मरीज 11,659 हो गए हैं.

    मिजोरम में कोरोना के कुल मरीज 11,659 हो गए हैं.



  • May 29, 2021 09:23 IST

    लद्दाख में शुक्रवार को कोरोना के 124 नए मामले सामने आए और दो मौतें हुईं

    लद्दाख में शुक्रवार को 124 नए #COVID19 मामले सामने आए और दो मौतें हुईं.



  • May 29, 2021 09:22 IST

    28 मई तक कुल 34,11,19,909 सैंपल की जांच की गई

    ICMR ने बताया कि 28 मई तक कुल 34,11,19,909 सैंपल की जांच की जा चुकी है. जिनमें से कल 20,80,048 नमूनों का परीक्षण किया गया.



black-fungus covid-19 vaccination corona-third-wave corona-virus-update corona-in-india corona-virus corona-2nd-wave
      
Advertisment