Corona Update (Photo Credit: News Nation)
नई दिल्ली:
देश में कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर बड़ी तेजी के साथ बढ़ रही है. इस महामारी (COVID-19) के कारण एक बार फिर हालात एक बार फिर से बेकाबू होते जा रहे हैं. कोरोना के नए केस ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. आलम ये है कि तकरीबन हर रोज एक लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं. देश के चार राज्यों में एक दिन में सबसे ज्यादा नए केस आए. इनमें महाराष्ट्र (Maharashtra), दिल्ली (Delhi), यूपी (Uttar Pradesh) और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) शामिल हैं. दिल्ली और मुंबई के हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि अस्पतालों में बेड्स (Beds Shortage in Hospitals) की कमी सामने आई है. राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे की बात करें तो कोरोना ने 10 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. दिल्ली में करीब 17 बड़े अस्पताल ऐसे हैं, जहां पर एक भी कोरोना स्पेशल बेड नहीं है.
ये भी पढ़ें- Corona कहरः एक दिन में 1.69 लाख नए मामले, 5 राज्यों में 71 फीसदी मरीज
राजधानी में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच सबसे बड़ा संकट खड़ा हो गया है. कोरोना विस्फोट को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता भी जाहिर की है और नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ कुछ और पाबंदियां भी लागू की गई हैं. देश की राजधानी दिल्ली में एक दिन में कोरोना मामलों की संख्या 10 हज़ार पार जाने का असर दिखने लगा है. राजधानी के बड़े प्राइवेट अस्पतालों में बेड्स की किल्लत हो रही है तो एक दर्जन से ज़्यादा प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना बेड्स की उपलब्धता शून्य हो गई है. दिल्ली सरकार की 'कोरोना एप' के मुताबिक, 12 अप्रैल दोपहर 1 बजे तक 17 बड़े प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना बेड्स की संख्या शून्य हो गई है यानी इन अस्पतालों में सामान्य कोरोना मरीज के लिए एक भी कोरोना बेड उपलब्ध नहीं है.
दिल्ली में रविवार शाम तक की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 5 हजार बेड्स ही खाली थे. जबकि वेंटिलेटर की बात करें तो 300 के करीब ही वेंटिलेटर बेड्स खाली थे. लेकिन सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि दिल्ली में छोटे-बड़े अस्पतालों में करीब 50 अस्पताल ऐसे हैं, जहां पर एक भी आईसीयू बेड या वेंटिलेटर बेड उपलब्ध नहीं है. कोरोना से बिगड़ती स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से अपील की है कि राजधानी में जो केंद्र के अस्पताल हैं, वहां कोरोना बेड्स की संख्या बढ़ाई जाए.
इन अस्पतालों में बेड्स फुल
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में लॉकडाउन तय, कितने दिन रहेगा इसे लेकर हो रहा मंथन
DRDO फिर से बनाएगा 500 बेड्स का अस्पताल
राजधानी में स्थिति को बिगड़ते देख केंद्र सरकार एक बार फिर से एक्शन में आ गई है. DRDO की ओर से दिल्ली कैंट में अगले रविवार तक आईसीयू सुविधाओं से लैस 500 बेड वाला कोविड अस्पताल स्थापित किया जाएगा, डीआरडीओ पहले 7 दिनों में 250 बेड पहले तैयार करेगी, सेना और अर्द्धसैनिक बलों की ओर से मरीजों के लिए डॉक्टर प्रदान किए जाएंगे.