logo-image

Corona Unlock 1 Day 8 LIVE: चुनाव आयोग का अधिकारी पाया गया कोरोना पॉजिटिव

लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान करीब दो महीने तक बंद रहने के बाद सोमवार से देश में शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां फिर से खुलने जा रहे हैं

Updated on: 08 Jun 2020, 06:46 AM

नई दिल्ली:

लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान करीब दो महीने तक बंद रहने के बाद सोमवार से देश में शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां फिर से खुलने जा रहे हैं, जिनमें नये नियमों के तहत प्रवेश के लिए टोकन प्रणाली जैसी प्रणालियां होंगी, वहीं मंदिरों में ‘प्रसाद’ आदि का वितरण नहीं होगा. कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इन सबके खुलने से नयी चुनौतियां सामने आ सकती हैं.

 
calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड: मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने हर की पौड़ी में गंगा स्नान शुरू होने पर बताया-ये हमारा सौभाग्य है. उत्तराखंड यात्रियों पर निर्भर है. यात्रियों का आना-जाना शुरू होगा तो हमारे भाग्य खुद ब खुद खुल जाएंगे

calenderIcon 15:24 (IST)
shareIcon

दिल्ली: सभी गाइडलाइंस के साथ AC से जुड़ी जो गाइडलाइंस हैं जैसे AC का तापमान 24-30 डिग्री के बीच मेंनटेन करना और 40-70% नमी बनाकर रखना का हम सख्ती से पालन कर रहे हैं-अर्जुन गहलोत डायरेक्टर एम्बिएंस मॉल, वसंत कुंज

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब बताई जा रही है जिसके बाद उन्होने खुद को आइसोलेट कर लिया है. उनका कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा.

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है



calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस में कोई नया 0COVID19 केस नहीं आया है लेकिन एक की मौत हुई है. फोर्स में कुल मामलों की संख्या 2,562 हैं और मृत्यु का आंकड़ा 34 है: महाराष्ट्र पुलिस

calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

अमृतसर: दुर्ग्याणा मंदिर में भक्त पूजा करते दिखे. मंदिर के पुजारी ने बताया,'सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस को हम फॉलो कर रहे हैं,हमारे मंदिर के बाहर डॉक्टरों की टीम बैठी हुई है जो थर्मल स्क्रीनिंग करके लोगों को मंदिर के अंदर आने देते हैं, यहां प्रसाद की व्यवस्था नहीं की गई है

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर आज भारी ट्रैफिक जाम लगा। एक व्यक्ति ने बताया-पालम दिल्ली से आ रहा हूं और नोएडा सेक्टर 62 जाना है. 28 तारीख से ऑफिस जा रहा हूं तब तो किसी ने नहीं रोका. आज इन्होंने पास मांगा है. पास नहीं है तो हमें वापिस भेज दिया

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

द्वारका में स्थित प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में दर्शनार्थियों का एक बार फिर तांता लग गया

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

ओडिशा में सरकार ने 30 जून तक सभी मंदिरों को बंद करने का आदेश दिया है

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

दिल्ली: कनॉट प्लेस के पास हनुमान मंदिर में ढोल की धुन पर 'हनुमान' के रूप में सजे एक व्यक्ति ने नृत्य किया



calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

साकेत: सिलेक्ट सिटी वॉल्क CEO निमिश अरोड़ा ने बताया-75 दिनों के बाद आज मॉल खुलने जा रहे हैं. 40-50% स्टाफ के साथ काम शुरू हो जाएगा। सुबह 11- रात 8 बजे तक मॉल खुला रहेगा