/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/12/congress-leader-rahul-gandhi-17.jpg)
Rahul gandhi( Photo Credit : News state)
दुनिया इस समय कोरोना संकट से जंग लड़ रही है ऐसे में देश में कोरोना संकट के बीच चरमराती दिख रही अर्थव्यवस्था के पर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को घेर रहा है. देश में 24 मार्च से लॉकडाउन लागू था, उसी के बाद से ही कारोबार पर फर्क पड़ा है. हाल ही में आई जीडीपी की रिपोर्ट में भी अर्थव्यवस्था का हाल खस्ता ही दिख रहा है. इस बीच राहुल गांधी अलग-अलग क्षेत्र के एक्सपर्ट्स से भी बात करते दिख रहे हैं. एक्सपर्ट्स से चर्चा करने की इसी कड़ी में राहुल गांधी ने आज बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज से बात करेंगे.
यह भी पढ़ें-विजय माल्या को भारत लाने को लेकर असमंजस, कानूनी दांवपेंच के चलते हो रही देरी
जारी किया वीडियो
गुरुवार सुबह दस बजे कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी और राजीव बजाज की बातचीत का वीडियो साझा किया जाएगा. राहुल गांधी इस दौरान बातचीत में कोरोना वायरस संकट का अर्थव्यवस्था पर असर, लॉकडाउन के कारण सप्लाई चेन पर लगा ब्रेक और अब जब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है, तो इन मसलों पर सवाल पूछेंगे.
गौरतलब है कि राहुल गांधी की ओर से लगातार कोरोना संकट के बीच एक्सपर्ट्स से बात की जा रही है. राहुल ने अपने इस सिलसिले की शुरुआत रघुराम राजन से की थी, जिसके बाद नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी से भी चर्चा की गई. इसके अलावा राहुल गांधी अबतक हार्वर्ड के प्रोफेसर से लेकर प्रवासी मजदूरों से भी चर्चा कर चुके हैं.
Source : News Nation Bureau