logo-image

कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, हॉस्पिटल से मिली छुट्टी

कोरोना वायरस से संक्रमित और मनिपाल अस्पताल में भर्ती कनार्टक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. शनिवार को अस्पताल के निदेशक डॉ मनीष राय ने बताया था कि मुख्यमंत्री का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा विशेषज्ञों की एक टीम की निगरानी में हैं.

Updated on: 10 Aug 2020, 05:36 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस से संक्रमित और मनिपाल अस्पताल में भर्ती कनार्टक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. शनिवार को अस्पताल के निदेशक डॉ मनीष राय ने बताया था कि मुख्यमंत्री का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा विशेषज्ञों की एक टीम की निगरानी में हैं. सोमवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

आपको बता दें कि 2 अगस्त की रात कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद डॉक्टरों के निदेर्श पर येदियुरप्पा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री अस्पताल से ही फाइलों पर हस्ताक्षर करने के अलावा समीक्षा बैठकों में भी हिस्सा ले रहे थे.