भारत के हर राज्य में पहुंचा कोरोना, तेजी से बढ़ रहे मामले, यहां देखें पूरी लिस्ट

ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 17 हो गई और संक्रमित मामले 724 पर पहुंच गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर अपने ताजा आंकड़ों में बताया कि महाराष्ट्र में चार लोगों की मौत

ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 17 हो गई और संक्रमित मामले 724 पर पहुंच गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर अपने ताजा आंकड़ों में बताया कि महाराष्ट्र में चार लोगों की मौत

author-image
Kuldeep Singh
New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत के हर राज्य में पहुंचा कोरोना, यहां देखें पूरी लिस्ट( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत में कोरोना के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन जारी कर दिया गया है. आज यानी शुक्रवार को लॉकडाउन का तीसरा दिन है. लेकिन इसके बावजूद कोरो से संक्रमित मरीजों के मामले लगातार बढते जा रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 17 हो गई और संक्रमित मामले 724 पर पहुंच गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर अपने ताजा आंकड़ों में बताया कि महाराष्ट्र में चार लोगों की मौत हो गई जबकि गुजरात में तीन लोगों की मौत हुई है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः भारत की जीडीपी को लेकर मूडीज ने जारी किया नया अनुमान, 2.5 फीसदी रह सकती है ग्रोथ

कर्नाटक में अभी तक दो लोग जान गंवा चुके हैं जबकि मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक शख्स की मौत हुई. आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के ऐसे मामलों की संख्या 640 है जिनमें रोगियों का उपचार चल रहा है जबकि 66 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और एक व्यक्ति कहीं चला गया. मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित लोगों के कुल 724 मामलों में 47 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन : मासूम बेटे के इलाज के लिए 30 किमी पैदल चली महिला

कुल केस- 724
एक्टिव केस- 640
ठीक हुए मरीज - 66
मौत - 17

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश कुल केस (भारतीय) कुल केस (विदेशी) ठीक हुए मरीज मौत
1 अंडमान और निकोबार  1 0 0 0
2 आंध्र प्रदेश  12 0 1 0
3 बिहार  6 0 0 1
4 चंडीगढ़  7 0 0 0
5 छत्तीसगढ़  6 0 0 0
6 दिल्ली  35 1 6 1
7 गोवा  3 0 0 0
8 गुजरात  42 1 0 3
9 हरियाणा  16 14 11 0
10 हिमाचल प्रदेश  3 0 0 1
11 जम्मू और कश्मीर 13 0 1 1
12 कर्नाटक  55 0 3 2
13 केरल  129 8 11 0
14 लद्दाख  13 0 3 0
15 मध्य प्रदेश 20 0 0 1
16 महाराष्ट्र  127 3 15 4
17 मणिपुर  1 0 0 0
18 मिजोरम  1 0 0 0
19 ओडिशा  2 0 0 0
20 पुडुचेरी  1 0 0 0
21 पंजाब  33 0 0 1
22 राजस्थान 39 2 3 0
23 तमिलनाडु  23 6 1 1
24 तेलंगाना 35 10 1 0
25 उत्तराखंड  4 1 0 0
26 उत्तर प्रदेश  40 1 11 0
27 पश्चिम बंगाल  10 0 0 1
677 47 67 17

Source : News State

corona-virus Corona India
      
Advertisment