/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/26/rahul-gandhi-ians-46.jpg)
राहुल गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो)
केंद्र सरकार ने चावल से इथेनॉल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. सरकार के इस फैसले की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जमकर आलोचना की है और मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, गरीब भूखे मर रहे हैं और सरकार अमीरों के लिए चावल से सैनिटाइजर बना रही है.
दरअसल इथेनॉल का इस्तेमाल चावल बनाने के लिए किया जाता है, इस वक्त बाजारों में इथेनॉल की भारी मांग है. ऐसे में अब इथेनॉल बनाने के लिए फसीआई के गोदाम में पड़े अतिरिक्त चावल का इस्तेमाल किया जाएगा. केंद्र ने इसकी मंजूरी दी है. राहुल गांधी ने केंद्र के इसी फैसले पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'आख़िर हिंदुस्तान का ग़रीब कब जागेगा? आप भूखे मर रहे हैं और वो आपके हिस्से के चावल से सैनीटाईज़र बनाकर अमीरों के हाथ की सफ़ाई में लगे हैं'.
यह भी पढ़ें: ब्रिटिश सरकार की नौकरी बचाओ योजना के तहत चंद घंटों में 140000 कंपनियों ने आवेदन किया
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन तोड़कर यात्रा कर रहे 'मुर्दे' को पुलिस ने दबोचा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा, ये फैसला अमीरों के हक में है. उन्होंने कहा, भारत के गरीबों को सरकार के इस फैसले का विरोध करना चाहिए. वहीं कांग्रस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि सरकार इस फैसले से गरीबों का मजाक उड़ा रही है. उन्होंने कहा, उन्होंने कहा, 'प्रवासी मजदूर मीलों तक चलकर अपने घर जा रहे हैं, उनके लिए खाने की किल्लत है, कांग्रेस ने सरकार से अपील की है कि सभी को भोजन के अधिकार कानून के तहत खाना दिया जाए. लेकिन सरकार का ये फैसला मजाक है.'