Advertisment

कोरोना की संक्रमण दर हुई कम, मगर मौत के आंकड़े नहीं थम रहे

एक दिन में कोरोना वायरस के नए मामले में 2 लाख के करीब तो आ गए हैं, मगर रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा अब भी चार हजार के करीब ही है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Corona Deaths

सोमवार को कम मौतों के बाद फिर आया उछाल.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की कहर बनी दूसरी लहर में राहत के संकेत मिलने लगे हैं. यह अलग बात है कि एक तरफ जहां वायरस के प्रसार में बीते कई दिनों से गिरावट देखने में आई है, वहीं मौत के आंकड़े अभी भी डरा रहे हैं. यह तब है जब सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में कोरोना के नए मामले घटने के साथ संक्रमण दर में भी कमी देखी गई है. आंकड़ों की भाषा में बात करें तो भारत (India) में एक दिन में कोरोना वायरस के नए मामले में 2 लाख के करीब तो आ गए हैं, मगर रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा अब भी चार हजार के करीब ही है. देश में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना से एक बार फिर 4172 लोगों की मौतें हुई हैं, जो मंगलवार के आंकड़ों से आधिक है. मंगलवार को देश में 21 दिन बाद मौत के इतने कम 3,498 मामले सामने आए थे.

नए केस 2.8 लाख, तो मरे 4172
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 208,886 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं, वहीं इसी दौरान करीब 4172 लोगों को कोविड-19 संक्रमण के चलते अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है. मंगलवार को यही आंकड़ा 3,498 था. वहीं, नए केस भी दो लाख से नीचे 195,815 सामने आए थे. इस तरह से देखा जाए तो बीते दिनों की तुलना में कोरोना के मामलों में फिर बड़ा इजाफा देखने को मिला है. कोरोना से सबसे अधिक तबाही महाराष्ट्र और कर्नाटक में देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ेंः सागर धनकड़ मर्डर केस : सुशील कुमार के चार और साथी गिरफ्तार 

आंकड़ों में भारत में कोरोना संक्रमण
आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 2,71,56,382 पार हो गए हैं, जिनमें सक्रिय मामलों की संख्या 24,90,876 है. राहत की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की रफ्तार में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. अब तक देश में 2,43,43,299 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, जिनमें से एक दिन में बुधवार को 295085 लोगों ने कोरोना को हराया, लेकिन देश में मौतों का आंकड़ा 3 लाख पार कर गया है,। देश में कोरोना से कुल अब तक 311421 लोग जान गंवा चुके हैं.

HIGHLIGHTS

कोरोना के नए संक्रमण मामले हुए कम

मगर मौतों का आंकड़ा रहा है डरा

बीते 24 घंटों में 4172 लोग मरे 

Positivity Rate covid-19 भारत INDIA corona-virus Corona Epidemic कोरोना संक्रमण मृत्य दर कोविड-19 Death Rate पॉजिटिविटी दर
Advertisment
Advertisment
Advertisment