दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 4 हजार पार, पिछले 24 घंटे में आए 384 नए मामले

पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में 384 लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. शनिवार को दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में एक ही बिल्डिंग में 41 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए.

पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में 384 लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. शनिवार को दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में एक ही बिल्डिंग में 41 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Corona test

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 4 हजार पार( Photo Credit : फाइल फोटो)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है. दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 384 नए मामले सामने आए. इसी के साथ देश की राजधानी में कोरोना के कुल मामले 4122 हो गए हैं. जबकि दिल्ली में इस बीमारी से अभी तक 64 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इनमें से 3 रोगियों की मृत्यु शनिवार को ही हुई. दिल्ली (Delhi) में कोरोना के 1256 रोगी अभी तक ठीक हो चुके हैं. इनमें से 89 रोगियों को शनिवार को ही अस्पताल से छुट्टी मिली. शहर में फिलहाल 2802 कोरोना के एक्टिव रोगी हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: श्रीनगरः हिंदवाड़ा में आतंकी मुठभेड़, मेजर और कर्नल सहित पांच शहीद

दिल्ली में 1 मार्च को पहला मामला सामने आया था, जिसे 1000 होने में 42 दिन का समय लगा. लेकिन उसके बाद संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई. दिल्ली में 11 अप्रैल को 1069 केस थे. मगर महज 8 दिन बाद यह आंकड़ा 2000 तक पहुंच गया. 19 अप्रैल को शहर में कोरोना के मामले बढ़कर 2000 से ज्यादा पहुंच गए. इसके बाद अगले 8 दिन में मरीजों की संख्या 2000 से 3000 तक पहुंच गई.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार से मिलेगी शराब, जानें और कहां-कहां ढील

27 अप्रैल को दिल्ली में 3108 केस थे और अब 4000 का आंकड़ा पार करने में महज 6 दिन लगे हैं. 2 मई को दिल्ली में मरीजों की संख्या 4122 तक पहुंच गई. पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में 384 लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. शनिवार को दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में एक ही बिल्डिंग में 41 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए. गौरतलब है कि दिल्ली में प्रति 10 लाख की आबादी पर करीब 2300 टेस्ट हो रहे हैं. दिल्ली सरकार उन सभी इलाकों को हॉटस्पॉट मानकर सील कर रही है, जहां कोरोना के 3 से अधिक मामले एक साथ पाए गए हैं.

यह वीडियो देखें: 

delhi covid-19 corona-virus Delhi Coronavirus
      
Advertisment