भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर शुक्रवार को 3.63 लाख (3,63,749) हो गई. यह 146 दिनों के बाद सबसे कम संख्या है जो कुल पुष्ट मामलों का केवल 3.71 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 18 जुलाई को संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 3,58,692 थी. मंत्रालय ने कहा कि देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में गिरावट का रुख जारी है. भारत में वर्तमान में संक्रमण का उपचार कर रहे संक्रमितों की संख्या कुल संक्रमित मामलों का केवल 3.71 प्रतिशत हैं. उसने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 37,528 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं.
मंत्रालय ने बताया कि भारत में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर आज 3.63 लाख (3,63,749) हो गई. यह 146 दिनों के बाद सबसे कम संख्या है. 18 जुलाई को संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3,58,692 थी. उसने कहा कि पिछले 24 घंटे में नए मामलों की संख्या 29,398 रही और संक्रमण को नए मामलों की तुलना में अधिक मरीजों ने मात दी. संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या अब लगभग 93 लाख (92,90,834) हो गई है.
मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण मुक्त होने की दर आज बढ़कर 94.84 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण मुक्त होने वाले 79.90 प्रतिशत नये मरीज दस राज्यों/ केन्द्रोशासित प्रदेशों से हैं, जिनमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और गुजरात शामिल हैं. कर्नाटक में 5076 और मरीजों ने संक्रमण को मात दी है, जबकि महाराष्ट्र में संक्रमण मुक्त होने वाले नए मरीजों की संख्या 5068 और केरल में 4847 रही.
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक सप्ताह में रोजाना औसतन संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में रहे, जहां रोजाना औसतन 6703 मरीजों नें संक्रमण को मात दी. इसके बाद केरल और दिल्ली में क्रमश: 5173 और 4362 रोगी संक्रमण से उबरे. नए मामलों में से 72.39 प्रतिशत दस राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के हैं, जिनमें केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा शामिल हैं.
मंत्रालय के मुताबिक, केरल में सबसे अधिक 4,470 दैनिक नये मामले दर्ज हुए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 3,824 नए मामले सामने आए. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 414 मरीजों की मौत हुई है. इसमें से 79.95 प्रतिशत मौतें दस राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में हुईं, जिनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, पंजाब, केरल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और राजस्थान शामिल हैं. महाराष्ट्र में सबसे अधिक (70) मरीजों की मौत हुई है दिल्ली और पश्चिम बंगाल में क्रमश: 61 और 49 मौतें दर्ज हुई हैं. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 97,96,796 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 1,42,186 हो गई है.
Source : News Nation Bureau