भारत पर कोरोना का प्रहार लगातार जारी है. देशभर में लागू हुए लॉकडाउन के बावजूद कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दुनियाभर में अब तक 9 लाख से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 1 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं जबिक 47 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत की बात करें तो कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1965 पहुंच गया है जिसमें से 50 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 151 लोग इस महामारी से घर वपसी कर चुके हैं.
राजस्थान से गुरुवार को कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 7 रामगंज, एक-एक जोधपुर और झुंनझुन से सामने आया है. रामगंज से सामने आए 7 नए मामले एक ही शख्स के द्वारा संक्रमित किए गए हैं और ये शख्स अब तक अपने 17 करीबी लोगों को संक्रमित कर चुका है. इसी के साथ राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 129 पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में अबतक कोरोना के 219 केस, इनके खाते में डाले जाएंगे 5000 रुपये, केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बाकी राज्यों का क्या है हाल?
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 62 हो गई है. इनमें 2 लोगों की मौत भी हो गई है जबकि दो लोग ठीक हो चुके हैं. जानकारी के मुताबिक यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि यहां भी जमात से लौटे लोगों की तलाश की जा रही है.
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अब तक महाराष्ट्र से सामने आए हैं जहां मरीजों की कुल संख्या 338 पहुंच गई है. इसमें से 17 लोगों की मौत हो गई है. गुरुवार को महाराष्ट्र से 3 नए मामले सामने आए जिसमें से दो पुणे और एक बुलढाना का था. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश से भी कोरोना का पहला मामला सामने आया है. शख्स तबलीगी जमात से लौटा था. इसके अलावा असम से भी तीन नए मामले सामने आए हैं जो जमात से लौटे थे.
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना का कहर बढ़ा, 24 घंटे में कोरोना के 328 नए केस, 12 लोगों की हुई मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना के बढ़ते मामलों से WHO चिंता में
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए WHO चिंता में आ गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के वैश्विक स्तर पर फैलने और हाल में तेजी से बढ़े मामलों पर वह चिंतित है. डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेडरोस एडहानोम घेब्रेयासस ने कहा, ‘पिछले सप्ताह मृतकों की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गयी.अगले कुछ दिनों में संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख और मृतकों की संख्या 50,000 हो सकती है.’
दुनियाभर में कोरोना के मामले
अमेरिका
कुल मामले- 215,300
कुल मौत- 5,110
इटली
कुल मामले- 110,574
कुल मौत- 13,155
स्पेन
कुल मामले-104,118
कुल मौत- 9,387
चीन
कुल मामले- 81,554
कुल मौत- 3,312
जर्मनी
कुल मामले- 77,981
कुल मौत- 931
फ्रांस
कुल मामले- 56,989
कुल मौत- 4,032
ईरान
कुल मामले- 47,593
कुल मौत- 3,036