ब्रिटेन के कोरोना वायरस से भारत में हलचल, गहलोत-केजरीवाल की फ्लाइट पर बैन की मांग

ब्रिटेन के कोरोना वायरस से भारत में हलचल, गहलोत-केजरीवाल की फ्लाइट पर बैन की मांग

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Arvind Kejriwal

अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत में एक तरफ कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी की जा रही है तो दूसरी तरफ ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मिलने से बाद चिंता और बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि कोरोना का यह स्ट्रेन पहले से 70 फीसद तेजी से फैसला है. ब्रिटेन में कई जगहों पर लॉकडाउन के बाद कई देशों ने फ्लाइट पर बैन लगा दिया है. अब अब भारत में भी ऐसी ही मांग उठने लगी है. सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मसले पर ट्वीट किया.

Advertisment

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मसले पर ट्वीट किया है. केजरीवाल ने लिखा कि यूनाइटेड किंगडम में कोरोना के नए स्ट्रेन से हलचल है और वो सुपर स्प्रेडर की तरह काम कर रहा है. ऐसे में भारत सरकार को यूके की सभी फ्लाइट बैन करनी चाहिए.

ब्रिटेन में फैले कोरोना वायरस के नए स्‍ट्रेन का खौफ बढ़ता ही जा रहा है. कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, आयरलैंड, चिली और बुल्गारिया के बाद अब सऊदी अरब ने बेहद सख्‍त कदम उठाया है. सऊदी अरब ने ऐलान किया है कि कोरोना के एक नए प्रकार (स्ट्रेन) के सामने आने और उसके तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर अस्थायी रूप से अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवाएं स्थगित कर दी हैं.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा कि यूनाइटेड किंगडम में कोरोना की नई स्ट्रेन की खबर चिंताजनक है. भारत सरकार को इस मामले में तुरंत एक्शन लेना चाहिए और UK, अन्य यूरोपीय देशों से आने वाली फ्लाइट तुरंत बैन करनी चाहिए.

Source : News Nation Bureau

Britain New corona virus corona virus new strains corona-virus कोरोनावायरस Britain Flight Ban
      
Advertisment