Advertisment

PM Narendra Modi Address Highlights: 3 मई तक बढ़ेगा देशव्यापी लॉकडाउन, 20 अप्रैल से कुछ रियायत

बीते 11 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एक दर्जन से अधिक राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को दो सप्ताह तक बढ़ाने की मांग की थी, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने विचार करने की बात कही थी. ऐसे में माना जा रहा है कि 21 दिनों के खत्म होते लॉकडाउन क

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
pm modi

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फोटो- ANI)

Advertisment

कोरोना के चलते देश में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि आज यानी 14 अप्रैल को पूरी होने वाली है. ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का ये संबोधन सुबह 10 बजे होगा. माना जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. दरअसल बीते 11 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एक दर्जन से अधिक राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को दो सप्ताह तक बढ़ाने की मांग की थी, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने विचार करने की बात कही थी. ऐसे में माना जा रहा है कि 21 दिनों के खत्म होते लॉकडाउन को वह बढ़ाने का ऐलान करेंगे.

  • Apr 14, 2020 10:24 IST

    आयुष विभाग का निर्देश मानें- पीएम मोदी



  • Apr 14, 2020 10:23 IST

    आरोग्य सेतू ऐप को जरूर डाउनलोड करे. लॉकडाउन का पालन करें. गरीबों की मदद करें- पीएम मोदी



  • Apr 14, 2020 10:22 IST

    बुजुर्गों का खास ख्याल रखना होगा- पीएम मोदी



  • Apr 14, 2020 10:22 IST

    आज भारत के पास भले ही सीमित संसाधन हों लेकिन देश के नौजवान और वैज्ञानिक आगे आएं और इसकी वैक्सिन बनाने में मदद करें- पीएम मोदी



  • Apr 14, 2020 10:18 IST

    कल सरकार एक विस्तृत गाइडलाइन जारी करेगी- पीएम मोदी



  • Apr 14, 2020 10:18 IST

    20 अप्रैल से सीमित क्षेत्रों में रियायत देने का फैसला गरीबों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है- पीएम मोदी



  • Apr 14, 2020 10:17 IST

    अगर आपके इलाके में कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो सारी रियायते वापस ले ली जाएगी- पीएम मोदी



  • Apr 14, 2020 10:16 IST

    जो लोग अपने इलाकों को हॉटस्पॉट नहीं बनने देंगे, वहां पर 20 अप्रैल से थोड़ी रियायत दी जा सकती है लेकिन सशर्त के साथ- पीएम मोदी



  • Apr 14, 2020 10:15 IST

    अगले एक हफ्ते में कठोरता औऱ ज्यादा बढ़ाई जाएगी- पीएम मोदी



  • Apr 14, 2020 10:14 IST

    कोरोना को नए क्षेत्रों में फैलने से रोकना होगा- पीएम मोदी



  • Apr 14, 2020 10:14 IST

    सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाना होगा- पीएम मोदी



  • Apr 14, 2020 10:13 IST

     



  • Apr 14, 2020 10:11 IST

    कोरोना जिस तरह से फैल रहा है उससे हेल्थ एक्सपर्ट्स और सरकारें और ज्यादा सतर्क हो गई हैं- पीएम मोदी



  • Apr 14, 2020 10:10 IST

    सीमित संसाधनों में भारत जिस मार्ग पर चला है उसकी चर्चा दुनियाभर में होमा स्वभाविक है- पीएम मोदी



  • Apr 14, 2020 10:08 IST

    अन्य देशों के मुकाबले भारत काफी अच्छी स्थिति में है- पीएम मोदी



  • Apr 14, 2020 10:08 IST

    जब 550 मामले थे तब 21 दिनों के लॉकडाउनल का फैसला लिया - पीएम मोदी



  • Apr 14, 2020 10:07 IST

    जब कोरोना के 100 मामले थे तो सारी सार्वजनिक जगह बंद कर दी गई- पीएम मोदी



  • Apr 14, 2020 10:06 IST

    जब कोरोना का एक भी मामला भारत में नहीं था तभी एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई थी- पीएम मोदी



  • Apr 14, 2020 10:06 IST

    अन्य देशों के मुकाबले भारत के संक्रमण को रोकने के प्रयास के आप साक्षी भी रहे हैं और सहभागी भी- पीएम मोदी



  • Apr 14, 2020 10:05 IST

    इस वक्त देश में त्योहारों का समय है. लेकिन इस दौरान भी देश के लोग जिस तरह से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं ये चीज प्रशंसनीय और प्रेरणादायक है- पीएम  मोदी



  • Apr 14, 2020 10:03 IST

    मैं सभी देशवासियों की तरफ से बाबासाहब को नमन करता हूं- पीएम मोदी



  • Apr 14, 2020 10:03 IST

    देश मजबूती के साथ लड़ रहा है- पीएम मोदी



  • Apr 14, 2020 10:01 IST

    आपके त्याग और तपस्या की वजह कोरोना का खतरा काफी हद तक टला. आपने कष्ट सहकर अपने देश को बचाया- पीएम मोदी



  • Apr 14, 2020 10:00 IST

    पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन शुरू हो गया है



  • Apr 14, 2020 09:55 IST

    अब से 5 मिनट बाद पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे



Advertisment
Advertisment
Advertisment