logo-image

Mann Ki Baat Updates: PM मोदी ने कहा- दो गज़ दूरी बनाकर रखें, दो गज़ दूरी, है बहुत जरूरी

कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे से अपने 'मन की बात' करेंगे. लॉकडाउन के बीच पीएम मोदी रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' के जरिए जनता को संबोधित करेंगे.

Updated on: 26 Apr 2020, 07:57 AM

नई दिल्ली:

कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे से अपने 'मन की बात' करेंगे. लॉकडाउन के बीच पीएम मोदी रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' के जरिए जनता को संबोधित करेंगे. मोदी ने 12 अप्रैल को ट्वीट कर कहा था कि इस महीने की मन की बात 26 तारीख को होगी. उन्होंने इसके लिए लोगों से सुझाव मागे थे.

बता दें कि रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' का यह कुल 64वां संस्करण होगा. यह कार्यक्रम महीने के अंतिम रविवार को होता है, इसके जरीए पीएम हर बार अलग-अलग विषय पर जनता से रूबरू होते हैं.

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

दो गज की दूरी, बहुत है जरूरी, कामना करते हैं कि अगली बार जब हम मिलें तो दुनियाभर से कोरोना से मुक्ति की खबरें मिलेंः प्रधानमंत्री मोदी

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

मैं आपसे आग्रह करूंगा कि हम कतई ज्यादा आत्मविश्वास में न फंस जाएं. हम यह भ्रम न पालें कि हमारे यहां कोरोना नहीं पहुंचा इसलिए अब नहीं पहुंचेगा. ऐसी गलती न करें, हमारे यहां कहा जाता है, सावधानी हटी, दुर्घटना घटी. हमारे पूर्वजों ने कहा है, हल्के में लेकर छोड़ दी गई आग, कर्ज और बीमारी, मौका पाते ही दोबारा बढ़कर खत्म हो जाती है, इसलिए इसका पूरी तरह उपचार  जरूरी होता है: पीएम मोदी

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा, 'रमजान का भी पवित्र महीना शुरू हो गया है, किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि रमजान में इतनी बड़ी मुसीबत होगी. लेकिन जब विश्व में मुसीबत आ ही गई है तो हमें इसे सेवाभाव की मिसाल देनी है. हम पहले से ज्यादा इबादत करें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करें.'


 

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

इस साल अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है. यह याद दिलाता है कि हमारी भावना अक्षय है, चाहे कितनी भी आपदा आए इससे जूझने की मानवीय भावनाएं अक्षय हैं. माना जाता है कि यही वह दिन है जब पांडवों को अक्षय पात्र मिला था. हमारा अन्नदाता किसान इसी भावना से परिश्रम करते हैं. इन्हीं की वजह से हमारे पास अन्न के भंडार हैंः पीएम मोदी

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

मेरा सुझाव तो रहता है कि गमछा का प्रयोग करें. पहले यहां-वहां थूक देना आम बात बन गई थी. हम इस समस्या को जानते थे लेकिन यह समस्या समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रही थी. अब समय आ गया है, इस बुरी आदत को समाप्त कर दिया जाएः पीएम मोदी

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

'मन की बात' के दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'कोरोना के समय में बड़ा परिवर्तन हुआ है और लोग मास्क का उपयोग कर रहे हैं. जब हम मास्क की बात करते हैं तो पुरानी बात याद आती है. एक जमाना था जब कोई व्यक्ति फल खरीदता था तो पूछा जाता था कि घर में कोई बीमार है. समय के साथ यह धारणा बदली. अब मास्क को लेकर धारणा बदलने वाली है. अब मास्क सभ्य समाज का प्रतीक बन जाएगा.'

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

कई बार हम अपनी शक्तियों को मानने से इनकार कर देते हैं और जब दूसरा देश रिसर्च करके वही बात बताता है तो हम मान लेते हैं. इसके पीछे कारण सैकड़ो साल की गुलामी भी रही है. भारत की युवा पीढ़ी को इस चुनौती को स्वीकार करना होगा. जैसे विश्व ने योग को स्वीकार किया है वैसे ही आयुर्वेद को विश्व जरूर स्वीकार करेगाः  मोदी

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

हर मुश्किल हालात, हर लड़ाई, कुछ-न-कुछ सबक देती है, कुछ-नकुछ सिखा करके जाती है, सीख देती है. सब देशवासियों ने जो संकल्प शक्ति दिखाई है, उससे, भारत में एक नए बदलाव की शुरुआत भी हुई है: पीएम मोदी

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

देश के हर हिस्से में दवाईयों को पहुंचाने के लिए 'लाइफ-लाइन उड़ान' नाम से एक विशेष अभियान चल रहा है. हमारे इन साथियों ने इतने कम समय में देश के भीतर ही 3 लाख किलोमीटर की हवाई उड़ान भरी है और 500 टन से अधिक मेडिकल सामग्री देश के कोने-कोने में पहुंचाई है: पीएम 

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

चाहे वो व्यापार हो, ऑफिस कल्चर हो, शिक्षा हो या मेडिकल सेक्टर सभी कोरोना वायरस की वजह से आए बदलावों के हिसाब से खुद को ढालते जा रहे हैं, तेजी से इनोवेट कर रहे हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा, 'चाहे करोड़ों लोगों का gas subsidy छोड़ना हो, लाखों senior citizen कर railway subsidy छोड़ना हो, स्वच्छ भारत अभियान का नेतृत्व लेना हो, toilet बनाने हो, ऐसी अनगिनत बातें है. इन सारी बातों से पता चलता है कि हम सबको एक मन-एक धागे से पिरो दिया है.'

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

दूसरों की मदद के लिए, अपने भीतर, ह्रदय के किसी कोने में, जो ये उमड़ता-घुमड़ता भाव है ना! वही कोरोना के खिलाफ, भारत की इस लड़ाई को ताकत दे रहा है: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

आज भारत के आयुर्वेद को भी लोग विशिष्ट भाव से देख रहे हैं. कोरोना की दृष्टि से इम्युनिटी बढ़ाने के लिए जो प्रोटोकॉल दिया है मुझे विश्वास है कि आप इसका उपयोग कर रहे होंगेः पीएम मोदी

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

हम अकसर प्रकृति, विकृति और संस्कृति के बारे में सुनते हैं. अगर मानव प्रकृति की पात करें तो यह मेरा है, मैं इसका उपयोग करता हूं. यह बहुत स्वाभाविक है. लेकिन जो मेरा नहीं है उसे मैं दूसरे से छीन लेता हूं, हम इसे विकृति कह सकते हैंः मोदी

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

हमारे किसान भाई-बहन को ही देखिये - वो इस महामारी के बीच अपने खेतों में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और इस बात की भी चिंता कर रहे हैं कि देश में कोई भूखा ना सोये: मोदी

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

 हमारे डॉक्टर और पुलिस व्यवस्था को लेकर आम लोगों की सोच में काफी बदलाव हुआ है. पहले पुलिस के बारे में सोचते ही नकारात्मकता के खिलाफ कुछ नजर नहीं आता था. आज हमारे पुलिस कर्मचारी लोगों तक खाना पहुंचा रहे हैंः  प्रधानमंत्री मोदी

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा - सोशल मीडिया पर हम देख रहे हैं कि लोग लॉकडाउन के दौरान अपने साथियों को याद कर रहे हैं, उनकी मदद भी कर रहे हैं और उनपर लिख रहे हैं. लोग सफाई कर्मचारियों पर पुष्पवर्षा कर रहे हैं.

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

ताली, थाली, दीया, मोमबत्ती, इन सारी चीज़ों ने जिन भावनाओं को जन्म दिया, जिस जज्बे से देशवासियों ने कुछ-न-कुछ करने की ठान ली, हर किसी को इन बातों ने प्रेरित किया है: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा , 'पूरे देश में,गली-मोहल्लों में,जगह-जगह पर आज लोग एक दूसरे की सहायता के लिए आगे आये हैं. गरीबों के लिए खाने से लेकर,राशन की व्यवस्था हो, लॉकडाउन का पालन हो,अस्पतालों की व्यवस्था हो, मेडिकल उपकरण का देश में ही निर्माण हो-आज पूरा देश,एक लक्ष्य, एक दिशा साथ-साथ चल रहा है.'

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

हम भाग्यशाली  हैं कि आज पूरा देश, देश का हर नागरिक, जन-जन इस लड़ाई का सिपाही है और लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है. आज पूरा देश, एक लक्ष्य, एक दिशा के साथ आगे बढ़ रहा है: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

मन की बात में पीएम ने कहा कि कोई तनख्वाह दान दे रहा है, कोई मास्क बना रहा है तो कोई खेत की सब्जियां दान दे रहा है. कोई जिस स्कूल में क्वारंटीन में हैं उसकी रंगाई-पुताई कर रहा है. यही भाव कोरोना के खिलाफ लड़ाई को ताकत दे रहा है.

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जनता लड़ रही है, जनता के साथ मिलकर शासन,प्रशासन लड़ रहा है. भारत जैसा विशाल देश जो विकास के लिए लिए प्रयत्नशील है, गरीबी से निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है. उसके पास कोरोना से लड़ने और जीतने का यही एक तरीका है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई सही मायने में people driven है. भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जनता लड़ रही है, आप लड़ रहे हैं, जनता के साथ मिलकर शासन, प्रशासन लड़ रहा है: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने शुरू की अपने 'मन की बात' लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ असली लड़ाई लड़ रही है जनता.

calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने 24 मार्च को 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसे बढ़ाकर तीन मई तक कर दिया गया.