logo-image

Lockdown PART 2 Day 9: देश भर में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 21393 मामलेः स्वास्थ्य मंत्रालय

सरकार ने कोविड -19 (COVID-19) महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों पर हमलों को लेकर बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाते हुए बुधवार को ऐसे अपराधों को गैर-जमानती बनाने के साथ ही अधिकतम सात साल की जेल और पांच लाख रुपये का जुर्मा

Updated on: 23 Apr 2020, 03:50 PM

नई दिल्ली:

calenderIcon 21:01 (IST)
shareIcon

मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 522 नए मामले सामने आए.

calenderIcon 21:00 (IST)
shareIcon

दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2376 हुई. पिछले चौबीस घंटों में 128 नए मामले सामने आए. जबकि पिछले चौबीस घंटों में 84 लोग ठीक हुए, अब तक 808 लोग ठीक हुए हैं. पिछले चौबीस घंटों में हुई 2 मौत, अब तक 50 की मौत हुई है जबकि दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1518 हो गई है.

calenderIcon 20:59 (IST)
shareIcon

धारावी में आज एक और व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 25 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही अब  कुल मामले अब तक 214 जा पहुंचे हैं जबकि मौतों की संख्या 13 हो गई है. 

calenderIcon 20:26 (IST)
shareIcon

दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 92 हुई. पिछले 24 घंटों में 3 नए हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन बने.


1. समशी तालाब, महरौली (लेक व्यू अपार्टमेंट का A-3 इस मे शामिल)


2. गली नंबर 1, राज नगर-2, द्वारका


3. मकानं नंबर 15 से 101 दयानंद विहार, पूर्वी दिल्ली

calenderIcon 17:28 (IST)
shareIcon

नोएडा में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. ये लोग 13 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हुए थे.

calenderIcon 16:55 (IST)
shareIcon

1277 संवेदनशील क्षेत्र, 1465 बाजार, 3411 आवासीय, 5439 अन्य स्थानों पर किया सेनिटाइजेशन,  अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजी फायर के नेतृत्व में प्रदेश भर में अभियान

calenderIcon 16:55 (IST)
shareIcon

प्रदेश में अब तक 12518 स्थानों को फायर विभाग ने किया सेनिटाइज, हॉटस्पॉट समेत 635 संभावित हॉटस्पॉट स्थलों का सेनिटाइजेशन


 

calenderIcon 16:54 (IST)
shareIcon

सीएम योगी के निर्देश पर सेनिटाइजेशन में जुटा अग्निशमन विभाग


 

calenderIcon 16:27 (IST)
shareIcon

एक माह पहले भी 4- 4.5% लोग टेस्टिंग में पॉजिटिव थे आज भी वही हैः आईसीएमआर

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1409 केस आए सामने: स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:24 (IST)
shareIcon

भारत में 22 अप्रैल को कोविड-19 के 20 हजार मरीज थेः आईसीएमआर

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

अगर हम कोविड-19 को लेकर वैश्विक तुलना की बात करें तो हम दुनिया के अन्य देशों से कहीं ज्यादा बेहतर स्थिति में हैंः आईसीएमआर

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

हमें कोरोना वायरस संक्रमण टेस्ट को लेकर नई रणनीति बनानी होगीः आईसीएमआर

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

हम आज भी लगभग एक महीने पहले की जैसी स्थिति में ही हैंः आईसीएमआर

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में टेस्टिंग सबसे बड़ा हथियारः आईसीएमआर

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

हम लगातार टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दे रहे हैंः आईसीएमआर

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

अभी भी देश के हालात बहुत ज्यादा नहीं बिगड़े हैंः आईसीएमआर

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

मौजूदा समय हमारे सामने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकना सबसे बड़ी चुनौतीः आईसीएमआर

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

हमारा मूल मंत्र है देश के लोगों की जिंदगी कोविड-19 से कैसे बचाएंः आईसीएमआर

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

देश में कोरोना के आंकड़ों से हटकर हमें रणनीति पर सोचना होगाः आईसीएमआर

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस से अभी तक देश के 4257 लोगों ने ठीक होकर घर वापसी की हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस से अब तक 681 लोगों की मौतः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

78 दिनों में 14 जिलों से कोरोना का कोई केस नहीं हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

देश में अब तक कोरोना के 16454 पॉजिटिव केसः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

देश भर में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 21393 मामलेः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

विद्यार्थियों के लिए शिक्षा संबंधी दुकानें खुलेंगीः एमएचए 

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट में काम-काज की छूट- MHA

calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

 डाक्टरों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएंः एमएचए

calenderIcon 15:51 (IST)
shareIcon

राजस्थान: कोटा में कोरोना वायरस से संक्रमित  दो नए मरीज सामने आए

calenderIcon 15:50 (IST)
shareIcon

गुजरात: अहमदाबाद में अब तक कोरोना वायरस से 1595 लोग संक्रमित, 63 की मौत