logo-image

Corona Lockdown Part 2 Day 8 : स्वास्थ्यकर्मियों से हिंसा करने पर होगी जेल- जावड़ेकर

नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने यह आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि गौतमबुद्धनगर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्तुत आख्या के तहत जिले में कोविड 19 के फैलाव को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है.

Updated on: 23 Apr 2020, 12:33 AM

नई दिल्ली:

COVID-19 ने देश में अपना कहर जारी रखा है. देश के लगभग 20 हजार लोग इस वायरस के संक्रमण की जद में आ चुके हैं. जिनमें से 3870 लोग ठीक होकर अपने घरों को पहुंच गए हैं तो वहीं 640 लोगों की जान इस वायरस ने ले ली है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली नोएडा के बीच आवागमन पूरी तरह से बंद किया जा रहा है. नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने यह आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि गौतमबुद्धनगर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्तुत आख्या के तहत जिले में कोविड 19 के फैलाव को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि हाल ही में कोरोना पॉजिटिव आए तमाम मरीजों का संबंध किसी न किसी तरीके से दिल्ली से रहा है. जिसके बाद अगले आदेश तक नोएडा और दिल्ली के बीच हर तरह का आवागमन प्रतिबंधित किया जाता है.

calenderIcon 16:05 (IST)
shareIcon

राजस्थान में कोरोना से एक और मौत, 55 साल की महिला ने गंवाई जान

calenderIcon 16:03 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, हाथरस, प्रयागराज, हरदोई, कौशाम्बी, बरेली, महराजगंज, शाहजहांपुर, बाराबंकी जिले हुए कोरोना मुक्त

calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

यूपी में 10 जिले कोरोना मुक्त हो गए वहीं 22 जिलों में अब तक कोरोना नहीं पहुंच पाया कुल मिलाकर 32 जिले कोरोना मुक्त हुए

calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

अभी हवाई यातायात को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. फ्लाइड के दोबारा शुरू होने से पहले सरकार इसकी घोषणा करेगीः प्रकाश जावड़ेकर