Corona Lockdown Part 2 Day 8 : स्वास्थ्यकर्मियों से हिंसा करने पर होगी जेल- जावड़ेकर

नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने यह आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि गौतमबुद्धनगर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्तुत आख्या के तहत जिले में कोविड 19 के फैलाव को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
corona virus

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल)

COVID-19 ने देश में अपना कहर जारी रखा है. देश के लगभग 20 हजार लोग इस वायरस के संक्रमण की जद में आ चुके हैं. जिनमें से 3870 लोग ठीक होकर अपने घरों को पहुंच गए हैं तो वहीं 640 लोगों की जान इस वायरस ने ले ली है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली नोएडा के बीच आवागमन पूरी तरह से बंद किया जा रहा है. नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने यह आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि गौतमबुद्धनगर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्तुत आख्या के तहत जिले में कोविड 19 के फैलाव को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि हाल ही में कोरोना पॉजिटिव आए तमाम मरीजों का संबंध किसी न किसी तरीके से दिल्ली से रहा है. जिसके बाद अगले आदेश तक नोएडा और दिल्ली के बीच हर तरह का आवागमन प्रतिबंधित किया जाता है.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Corona Live Update covid-19 coronavirus death toll corona-virus lock down PM modi
      
Advertisment