logo-image

Corona Lockdown Part 2 Day 8: 24 घंटे में COVID-19 के 1383 नए केस, 50 की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

दिल्ली नोएडा के बीच आवागमन पूरी तरह से बंद किया जा रहा है. नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने यह आदेश जारी किया है

Updated on: 22 Apr 2020, 05:06 PM

नई दिल्ली:

देश में कोरोना के मामले अब 1900 के करीब पहुंच गए हैं जबकि 600 से ज्यादा लोगों की मौक हो गई है.वहीं दूसरी तरफ दिल्ली नोएडा के बीच आवागमन पूरी तरह से बंद किया जा रहा है. नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने यह आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि गौतमबुद्धनगर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्तुत आख्या के तहत जिले में कोविड 19 के फैलाव को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि हाल ही में कोरोना पॉजिटिव आए तमाम मरीजों का संबंध किसी न किसी तरीके से दिल्ली से रहा है. जिसके बाद अगले आदेश तक नोएडा और दिल्ली के बीच हर तरह का आवागमन प्रतिबंधित किया जाता है.

 
calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

कोविड-19 की जांच को लेकर पश्चिम बंगाल के खिलाफ अफवाह फैलाई जा रही है :ममता

calenderIcon 18:13 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश: कोरोना वायरस के 35 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 1587 हो गई है. मध्य प्रदेश में कोरोना से अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है.

calenderIcon 18:07 (IST)
shareIcon

पंजाब के संगरूर से लोकसभा सांसद भगवंत मान ने पीएम मोदी को को पत्र लिखकर कोरोना वायरस से महामारी के बीच विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने की मांग की है.



calenderIcon 17:32 (IST)
shareIcon

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 9 नए मरीज सामने आए, अब कुल संख्या 427 हुई



calenderIcon 17:16 (IST)
shareIcon

24 घंटे में COVID-19 के 1383 नए मामले, 50 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला

calenderIcon 17:07 (IST)
shareIcon

राजस्थान बूंदी - लॉक डाउन में बड़ी लापरवाही , बिना स्केनिंग के मजदूरों से भरी तीन बसे पहुंची ,एक बस में भरे हुए थे 80 मजदुर , चोरी छुपे छोड़े जा रहे थे मजदुर , पुलिस ने पकड़ा

calenderIcon 17:07 (IST)
shareIcon

मोदी जी की सरकार द्वारा लाये गए अध्यादेश के तहत स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों को जमानत नहीं मिलेगी और 30 दिन के अंदर इसकी जांच पूरी होगी. दोषियों को 3 महीने से 7 साल तक की सजा देने का प्रावधान किया गया है. इससे डॉक्टरों का मनोबल बढ़ेगा.



calenderIcon 15:24 (IST)
shareIcon

मेडिकल टीम पर हमला करने पर 3महीने से 5साल की सजा और 50,000 से 2 लाख रुपए तक का जुर्माना होगा। अगर गंभीर नुकसान हुआ है तो 6 महीने से 7 साल की सजा का प्रावधान और जुर्माना 1 लाख से 5 लाख रुपए है: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर


 

calenderIcon 15:13 (IST)
shareIcon

स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए एक अध्यादेश लाया गया है जिसके मुताबिक हमलावरों को 6 महीने से लेकर 7 साल तक की कैद हो सकती है



calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

कोरोना से देश को बचाने की कोशिश कर रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ता दुर्भाग्यव हमलों का सामना कर रहे हैं। उनके खिलाफ हिंसा की कोई घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एक अध्यादेश लाया गया है, इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा- प्रकाश जावड़ेकर


 


calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

डॉक्टर पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. उनकी क्लीनिक और गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने पर हमलावरों से दोगुना भरुाई की जाएगी- प्रकाश जावड़ेकर

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

राजस्थान में 69 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या 1868 पहुंच गई है

calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के 64 पुलिसकर्मी कोरोनॉ पॉजिटिव मीले हैं. इन पुलिस वालों में 12 अधिकारी हैं और 52 कांस्टेबल हैं इनमें से 34 पुलिसकर्मी मुम्बई से हैं

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने डॉक्टरों और IMA के अधिकारियों के साथ वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने उनके अच्छे काम की सराहना की. उन्होंने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन भी दिया और उनसे अपील की कि वे उनके द्वारा प्रस्तावित प्रतीकात्मक विरोध को न करें, सरकार उनके साथ है

calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

पुणे में कोरोना से  संक्रमित 53 वर्षीय शख्स का निधन हो गया है. इसी के साथ अब यहां मौता का कुल आंकड़ा 55 हो गया है.

calenderIcon 10:49 (IST)
shareIcon

राजस्थान में आज सुबह 9 बजे तक 64 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1799 है, जिसमें 274 ठीक, 97 डिस्चार्ज और 26 मौतें शामिल हैं:  राजस्थान स्वास्थ्य विभाग

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

यह COVID से होने वाली मौतों की संख्या में गिरावट को दर्शाता है साथ ही बहुत से सवाल उठाता है. यदि किसी मृतक को गैर-COVID के रूप में रिलीज किया जाता है तो उसका अंतिम संस्कार गैर-COVID के रूप में ही होता है. उनके परिवार और संपर्क को न तो क्वारंटाइन किया जाता है न ही टेस्ट : देवेंद्र फडनवीस

calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

मैंने महाराष्ट्रCMको एक पत्र लिखा है कि मरीजों का प्रवेश 'संदिग्ध COVID'के रूप में किया जाता है लेकिन उनका समय पर स्वैब नहीं लिया जाता है. उनकी मृत्यु के बाद उनके शरीर को 'संदिग्ध COVID' के रूप में जारी किया जाता है. मैंने CM को 2 केस पेपर भी भेजे हैं. ऐसे लगभग 100 मामले हैं : देवेंद्र फडणवीस

calenderIcon 10:45 (IST)
shareIcon

दिल्ली: कृष्णापूरी के गली नं. 3 के आसपास इलाके को सील कर दिया है.दिल्ली सरकार ने इस एरिया को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया है. दिल्ली में #COVID19 कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या बढ़ाकर 87 हो गई है


 
calenderIcon 09:02 (IST)
shareIcon

मुंबई के भाटिया अस्पताल में और दस कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए. यहां कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 45 हुआ

calenderIcon 08:46 (IST)
shareIcon

पिछले 24 घंटे में देश में 1383 संक्रमित मामले और 50 मौते दर्ज की गई हैं



calenderIcon 08:18 (IST)
shareIcon

भारत में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा अब 20 हजार के करीब पहुंच गया है. जानकारी के मुताबिक अब तक देश में 19984 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जबकि 640 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है


 
calenderIcon 07:33 (IST)
shareIcon

आजादपुर सब्जीमंडी में आज भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते दिखाई दिए



calenderIcon 07:31 (IST)
shareIcon

पुलिस दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर जांच कर रही है. दिल्ली और गाजियाबाद के बीच यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है, केवल आवश्यक सेवाएं देने वाले और वैध पास रखने वाले लोगों को अनुमति दी जा रही है