logo-image

Corona Lockdown Part 2 Day 7 : महाराष्ट्र में 472 नए मामले, मरीजों की संख्या 4 हजार के पार

इस बीच कुछ राज्यों ने अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान को थामने के लिए लॉकडाउन की कुछ पाबंदियों में ढील देने की घोषणा की है, वहीं तमिलनाडु, कर्नाटक ने दिल्ली की तरह तीन मई तक कोई ढील नहीं देने का फैसला लेकर कड़े प्रतिबंध जारी रखने को प्राथमिकता दी है

Updated on: 21 Apr 2020, 04:10 PM

नई दिल्ली:

कोरोना के चलते देशभर में गंभीर स्थिति बनी हुई है. संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 17 हजार 265 हो गई है जिनमें ले 543 संक्रमितों की मौत हो गई है. इस बीच कोविड -19 (COVID-19) से निपटने की दिशा में राहत भरी खबर देते हुए सरकार ने सोमवार को कहा कि देश में अब संक्रमण के मामले दोगुने होने की दर धीमी होकर 7.5 दिन हो गयी है तथा एक पखवाड़े में 59 जिलों में कोरोनावायरस (Corona Virus) का एक भी मामला सामने नहीं आया है. इस बीच कुछ राज्यों ने अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान को थामने के लिए लॉकडाउन की कुछ पाबंदियों में ढील देने की घोषणा की है, वहीं तमिलनाडु, कर्नाटक ने दिल्ली की तरह तीन मई तक कोई ढील नहीं देने का फैसला लेकर कड़े प्रतिबंध जारी रखने को प्राथमिकता दी है. तेलंगाना राज्य ने एक कदम आगे बढ़कर लॉकडाउन को सात मई तक बढ़ाने का फैसला किया है.

 
calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

राजस्थान में ICMR से प्राप्त रैपिड टेस्टिंग किट का उपयोग किया गया. हमने रैपिड टेस्ट का प्रभाव देखने के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग और मेडिसिन विभाग के प्रमुखों की एक समिति बनाई. रैपिड टेस्टिंग की सटीकता 90% होनी चाहिए थी लेकिन यह मात्र 5.4% ही पाई गई: राजस्थान स्वास्थ्य मंत्री

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

हरियाणा में 14 इटली नागरिकों को मिलाकर कुल कोरोना पॉजिटिव मामले  252 हैं जिनमें से 142 को डिस्चार्ज और कुल 2 मौतें रिपोर्ट की गई हैं

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की लैब में शहर के अलग अलग जगह से लिये गए 70 सैम्पल की रिपोर्ट आई है, इसमें एक पॉजिटिव व अन्य सभी नेगेटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव व्यक्ति किदवई नगर का रहने वाला है


 
calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

सेंट्रल दिल्ली में कोरोना संक्रमित पाई गई महिला की मौत हो गई है. बताया जा रहा था कि ये महिला प्रेसिडेंट एस्टेट में रहती थी. हालांकि राष्ट्रपति भवन की तरफ से इसका खंडन किया गया है. बताया जा रहा है कि महिला न तो राष्ट्रपति सचिवालय की कर्मचारी थी और न ही राष्ट्रपति एस्टेट में रहती थी.

calenderIcon 14:00 (IST)
shareIcon

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने प्रवासी मजदूरों के लिए शेल्टर होम में परिवर्तित लुडलो कैसल स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं और अन्य मानदंडों के पालन की जांच के लिए सरप्राइज विजिट की

calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

भारत सरकार की पहल के साथ राज्य सरकार सभी स्वास्थ्य कर्मियों (निजी और सार्वजनिक) और अन्य सभी सेवाओं के सदस्य जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना जीवन खो देते हैं उन्हें 50 लाख रुपए की राशि प्रदान करेगी: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

मंगलवार सुबह 10 बजे तक कोरोना के 472 मामले सामने आए हैं जिसके बाद मामलों की कुल संख्या 4676 हो गई है. वहीं 232 लोगों की मौत हो गई है.



calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

देश में 24 घंटों में 1336 नए मामले सामने आए हैं जबकि 24 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ कुल संक्रिमितों की संख्या 18601 पहुंच गई है.



calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

नागपुर में कोरोना के 7 नए मामले पाए गए हैं



calenderIcon 10:49 (IST)
shareIcon

दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर पर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है. हालांकि जो जरूरी सामान देने जा रहे हैं और जिनके पास पास है उन्हें ही आगे जाने की इजाजत दी जा रही है



calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

दिल्ली के नबी करीम इलाके में 3 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.  नबी करीम इलाका दिल्ली के कंटेनमेंट इलाकों में से एक है



calenderIcon 10:26 (IST)
shareIcon

19 नर्सों को मिलाकर पुणें अस्पताल के 25 स्टाफ कोरोन से संक्रमित पाए गए हैं



calenderIcon 08:14 (IST)
shareIcon

लॉकडाउन के बीच सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए बाहर आए लोगों की ठाणे पुलिस ने आरती उतारी



calenderIcon 07:34 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति भवन में भी एक कोरोना संक्रमित मामला पाए जाने की खबर है. इसके बाद 125 परिवारों को सेल्फ आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं


 



calenderIcon 07:28 (IST)
shareIcon

राजस्थान में जांच की गति को बढ़ाने के लिए चीन से आई रेपिड टेस्ट किट परीक्षण में विफल पाई गई है। इन्फेक्टेड 95 % की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद अब SMS के डॉक्टर्स PCR जांच को ही सही ठहरा रहे हैं। फिलहाल केवल 10 हज़ार किट ही राजस्थान आई हैं औऱ आने वाले 2/3 दिन के अंदर दो ढाई लाख किट और आनी है.

calenderIcon 07:03 (IST)
shareIcon

आजादपुर सब्जी मंडी अब 24 घंटे खुली रहेगी. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ट्रकों की आवाजाही की अनुमति; सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक सब्जी और फल बेचे जाएंगे