कोरोना के चलते देशभर में गंभीर स्थिति बनी हुई है. संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 17 हजार 265 हो गई है जिनमें ले 543 संक्रमितों की मौत हो गई है. इस बीच कोविड -19 (COVID-19) से निपटने की दिशा में राहत भरी खबर देते हुए सरकार ने सोमवार को कहा कि देश में अब संक्रमण के मामले दोगुने होने की दर धीमी होकर 7.5 दिन हो गयी है तथा एक पखवाड़े में 59 जिलों में कोरोनावायरस (Corona Virus) का एक भी मामला सामने नहीं आया है. इस बीच कुछ राज्यों ने अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान को थामने के लिए लॉकडाउन की कुछ पाबंदियों में ढील देने की घोषणा की है, वहीं तमिलनाडु, कर्नाटक ने दिल्ली की तरह तीन मई तक कोई ढील नहीं देने का फैसला लेकर कड़े प्रतिबंध जारी रखने को प्राथमिकता दी है. तेलंगाना राज्य ने एक कदम आगे बढ़कर लॉकडाउन को सात मई तक बढ़ाने का फैसला किया है.
Source : News Nation Bureau