logo-image

Corona Lockdown Part 2 Day 5: भारत में कोरोना वायरस मामलों की संख्या पहुंची 16,116 पहुंचा आंकड़ाः स्वास्थ्य मंत्रालय

मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि फिलहाल संक्रमण के 12,289 मामले हैं जबकि 2,014 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल चुकी है. एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. संक्रमण के कुल मामलों में 76 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं

Updated on: 20 Apr 2020, 12:01 AM

नई दिल्ली:

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को बढ़ कर 488 हो गई, जबकि अब तक कुल 14,792 लोग संक्रमित हुए हैं. शुक्रवार शाम से 36 लोागें की मौत हुई है और संक्रमण के 957 नए मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि फिलहाल संक्रमण के 12,289 मामले हैं जबकि 2,014 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल चुकी है. एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. संक्रमण के कुल मामलों में 76 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) के 328 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,648 हो गई. संक्रमण से 11 लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 211 हो चुकी है. दिन में 34 लोगों के ठीक होने के बाद अस्पतालों से उन्हें छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक 365 लोग ठीक हो चुके हैं.

 
calenderIcon 23:46 (IST)
shareIcon

केरल के स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें राज्य के 14 जिलों में निगम, नगर पालिका और पंचायतों सहित 88 स्थानीय निकायों को हॉटस्पॉट के रूप में घोषित किया गया है. 



calenderIcon 23:16 (IST)
shareIcon

आगरा में 14 नए मामलों के साथ कोरोना पोजेटिव का आंकड़ा पहुंचा 255

calenderIcon 21:49 (IST)
shareIcon

भारत में बढ़े कोरोना वायरस के मामले 16,116 पहुंचा आंकड़ा. सरकार ने उच्च स्तरीय टास्क फोर्स गठन करने का किया ऐलानः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 18:00 (IST)
shareIcon

सफदरजंग अस्पताल में COVID-19 के मरीज ने किया आत्महत्या का प्रयास, लोगों ने जिंदा बचाया 



calenderIcon 17:42 (IST)
shareIcon

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि गोवा में मौजूदा समय एक भी कोरोना वायरस का मरीज नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने गोवा के लोगों से अपील की है कि आगामी 3 मई तक के लॉकडाउन में सरकार का सहयोग करें



calenderIcon 17:38 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर इंडियन एयरफोर्स के जहाज से उतरी मेडिकल रिलीफ वस्तुए, रीलीफ सामग्री आईसीएमआर द्वारा भेजी गई हैं.



calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

वैक्सीन और ड्रग टेस्ट के लिए टास्क फोर्स गठितः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

देशभर 3 लाख 86 हजार 791 टेस्ट किए गएः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

हॉट-स्पॉट इलाकों में 20 अप्रैल के बाद भी ढील नहीं दी जाएगी: स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

2231 कोरोना वायरस से संक्रमित लोग ठीक हुए हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

अब तक 507 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाईः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

पिछले 24 घंटों में 27 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

23 राज्यों को 43 दिनों में 14 दिनों से कोई केस नहीं आए हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

 पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोविड-19 के 1384 नए केस : स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

मेडिकल टीमों को समुदायिक टेस्ट के दौरान सुरक्षा दी जाए. इससे पहले समुदायों से बातचीत होनी चाहिए. राज्य के बाहर आवाजाही में एसओपी जारी की गई हैः गृहमंत्रालय

calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

 ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस, राज्यस्व अधिकारियों,  पंचायतों की मदद से गश्त और ज्यादा बढ़ाई जाएः गृहमंत्रालय 

calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

बड़ी औद्योगित ईकाईयों में मजदूरों को वहीं रखा (रहने का स्थान) दिया जाएः गृहमंत्रालय

calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

हॉट स्पॉट वहीन क्षेत्रों में सवाधानी लेना बहुत जरूरी है. मजदूरों को राज्य के भीतर ही दें राज्य सरकारें रोजगार के अवसर मुहैय्या करवाएं. एमएचए 

calenderIcon 16:06 (IST)
shareIcon

लॉकडाउन में छूट हालात की समीक्षा के बाद ही दी जाएगीः गृहमंत्रालय

calenderIcon 16:04 (IST)
shareIcon

लॉकडाउन में गैरजरूरी चीजों की आपूर्ति पर रोक लगी रहेगीः एमएचए

calenderIcon 16:03 (IST)
shareIcon

दिल्ली में लॉकडाउन में फिलहाल कोई छूट नहीं, 27 अप्रैल को करेंगे समीक्षा बैठक- सीएम केजरीवाल

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

जो मजदूर जहां हैं, वहीं रहें, किसी को भी आवाजाही को मंजूरी नहीं दी गई है: गृह मंत्रालय

calenderIcon 15:27 (IST)
shareIcon

झारखंड में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं- रांची से 3 और सिमडेगा से 1 नया मामला मिला है।. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 38 हो गए हैं

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

हरियाणा में अब तक 246 मामले सामने आ चुके हैं



calenderIcon 14:55 (IST)
shareIcon

रविवार को राजस्थान में कोरोना 80 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद यहां मामलों की कुल संख्या 1431 पहुंच गई है.



calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में जिन जिलों में मामले है ही नही, या बेहद कम है, उन जिलों में उद्योग धंधों को कल से मंजूरी: उद्धव ठाकरे

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैर-जरूरी सामान की सप्लाई पर रोक: गृह मंत्रालय

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

दिल्ली:लॉकडाउन में नजफगढ़ के किसानों को ना तो मजदूर मिल रहे हैं, ना ही उनकी फसल मंडी जा पा रही है. एक किसान ने बताया, मंडी में जाने नहीं देते हैं. हम भी घर रहना चाहते हैं,बीमारी से हमें भी डर लगता है लेकिन बच्चों के लिए हमें निकलना पड़ता है।. रकार से निवेदन है कि हमें थोड़ी छूट दे.

calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

आज की तारीख में दिल्ली में 77 कंटेनमेंट ज़ोन हैं. दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है, लेकिन अभी स्थिति नियंत्रण के बाहर नहीं है. आज दिल्ली में 1,893 केस हैं इनमें से 26 ICU में हैं और 6 वेंटिलेटर पर हैं: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 

calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

दिल्ली, कोरोना पॉजिटिव पाए गए ASI ट्रैफिक जीत सिंह ठीक होने के बाद कहा, 'मेरे दिमाग में ये कभी नहीं रहा कि मुझे कोरोना है. मेरे मन में था कि मुझे सामान्य बीमारी है मैं ठीक हो जाऊंगा. जहां मैं भर्ती था वहां डॉक्टरों ने बहुत ध्यान रखा और हौंसला बढ़ाया. मैं बहुत ही जल्दी ठीक हो गया.'


 
calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

आज मैंने कोरोना इलाज के लिए समर्पित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा किया। यहां 177 कोरोना मरीज एडमिट हैं जिसमें से 175 पॉजिटिव और 2 अभी नेगेटिव हैं. इनमें से 10-12 ICU में हैं। कोई भी सीरियस नहीं हैं: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

calenderIcon 12:59 (IST)
shareIcon

देश में जारी कोरोना संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा है कि हॉटस्पॉट इलाकों में कोई भी छूट नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा, दिल्ली में लॉकडाउन में कोई ढील नहीं होगी 27 अप्रैल को दिल्ली सरकार समीक्षा बैठक करेगी, जिसमें तब की स्थिति को देखते हुए फैसला लिया जायेगा. फिलहाल दिल्ली के सभी 11 जिले हॉट स्पॉट है.

calenderIcon 12:58 (IST)
shareIcon

गुजरात में शनिवार से अब तक 228 नए मामले सामने आए हैं जबकि 5 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1604 हो गया है जबकि 58 लोगों की मौत हो गई है.


 


calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि कल दिल्ली में 186 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1893 पहुंच गई है. हमें 42 हजार रैपिड टेस्ट किट मिली है जिसका ट्रायल LNJP अस्पताल में चल रहा है, हमारा लक्ष्य एक हफ्ते में 42 हजार टेस्ट करने का है.



calenderIcon 09:24 (IST)
shareIcon

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़तक 15712 पहुंच गई है. इनमें से 12974 सक्रिय मामले हैं जबकि 2230 मामले ऐसे हैं जिनमें मरीज ठीक हो चुके है या माइग्रेट हो चुके हैं इसके अलावा इनमें 507 लोगों की मौत हो चुकी हैं.



calenderIcon 08:30 (IST)
shareIcon

आगरा में कोरोना के 45 नए मामले सामने आए है जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 241 पहुंच गई है.

calenderIcon 07:34 (IST)
shareIcon

राजस्थान के कुल 1351 रोगियों में 826 मरीज 40 साल तक की उम्र के हैं. 70 साल से ज़्यादा के 33 पुरुष और 7 महिला मरीज हैं. यानी कुल रोगियों में 62 % 40 साल तक के मरीज हैं  

calenderIcon 07:32 (IST)
shareIcon

गुरुग्राम में कोरोना से संक्रमित पाया गए 50 साल के शख्स की मौत हो गई है. 



calenderIcon 06:56 (IST)
shareIcon

आजादपुर सब्जी मंडी में जरूरत का सानाम खरीदते लोग