logo-image

Corona Lockdown Part 2 Day 19: वायुसेना ने दी फ्रंटलाइन कर्मवीरों को सलामी, अस्पतालों पर की फूलों की बारिश

देश में लॉकडाउन और दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है यानी देशव्यापी लॉकडाउन पर 17 मई तक लागू रहेगा. इस बीच कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

Updated on: 03 May 2020, 06:40 AM

नई दिल्ली:

देश में लॉकडाउन और दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है यानी देशव्यापी लॉकडाउन पर 17 मई तक लागू रहेगा. इस बीच कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के कारण संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर शनिवार को 38,000 के करीब पहुंच गई. हालांकि संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या भी 10,000 से अधिक हो गई है. यानी अब तक देश में 37 हजार 776 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 56 हजार 535 सक्रिय मामले है और 1223 लोगों की मौत हो गई है. इस बीच, सरकार ने आर्थिक गतिविधियां बहाल करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को कृषि क्षेत्र में सुधार के रास्तों पर शीर्ष मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों से चर्चा की. इसमें खास तौर पर कृषि विपणन, संस्थागत ऋण तक किसानों की पहुंच को सुगम बनाने और कृषि क्षेत्र को कानूनी उपायों के माध्यम से विभिन्न पाबंदियों से मुक्त करने पर जोर दिया गया .

 
calenderIcon 13:40 (IST)
shareIcon

हरियाणा में COVID19 मामलों की कुल संख्या 421 है जिसमें 242 ठीक / डिस्चार्ज और 5 मौतें शामिल हैं

calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

पिछले 14 दिनों में हमारा ड​बलिंग रेट जो 10.5 दिन था, पिछले 7 दिनों में 11.7 दिन हो गया और आज सुबह 12 दिन हो गया है. हमारी मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 3.2% है। आज 310 सरकारी और 111 निजी टेस्टिंग लैब विकसित हो चुकी हैं: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन

calenderIcon 13:37 (IST)
shareIcon

कल हमने 10 लाख टेस्ट के आंकडे को पार किया और एक दिन में 74,000 के करीब टेस्ट किए. देश में 319 ज़िले ऐसे हैं जो बीमारी से प्रभावित नहीं है. 130 ज़िले हॉटस्पॉट हैं, 284 ज़िले नॉन-हॉटस्पॉट हैं. हमने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन,पेरासिटामोल जैसी दवाई दुनिया के 99 देशों को सप्लाई की है:डॉ.हर्षवर्धन


 
calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

CRPF के एक शीर्ष अधिकारी के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद, दिल्ली में CRPF मुख्यालय को अगले आदेश तक सैनिटेशन के लिए सील कर दिया जाएगा. किसी को भी भवन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल



calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

जयपुर में भी दी गई कोरोना वारियर्स को सलामी



calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

calenderIcon 09:47 (IST)
shareIcon

calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

पुलिस को सलाम करते हुए एयरफोर्स ने पुलिस वार मेमोरियल पर पुष्पवर्षा की



calenderIcon 09:29 (IST)
shareIcon

दिल्ली एनसीआर में बारिश के चलते फ्लाइ पासट एक घंटा देरी से शुरू होगा. यानी जो कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होने वाला था अब वो 11 बजे होगा



calenderIcon 08:53 (IST)
shareIcon

राजस्थान में 17 अप्रैल के बाद मौतों का आंकड़ा  3 गुना तेज़ी से बढ़ा. महज 15 दिनों में 53 मौत हो चुकी हैं. शनिवार रात तक हुई 68 मौतों में से 38 जयपुर के खाते में दर्ज. इनमे भी ज़्यादातर की मौतरामगंज, मोतीडूंगरी, घाट गेट जैसे सटे इलाकों में  हुई हैं. जयपुर में लॉकडाउन के बावजूद 10 दिन के अंदर 29 लोग दम तोड़ चुके हैं

calenderIcon 08:31 (IST)
shareIcon

श्रीनगर में डल झील के ऊपर फ्लाई पास्ट करती भारतीय वायुसेना. आज तीनों सेनाएं 'कोरोना योद्धाओं' को उनकी सेवाओं के लिए आभार प्रकट करेंगी



calenderIcon 08:17 (IST)
shareIcon

ओडिशा में दो नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 159 हो गए हैं जिसमें 102 सक्रिय, 56 ठीक और 1 मौत शामिल है

calenderIcon 07:29 (IST)
shareIcon

देश में लॉकडाउन के बावजूद आज सुबह बड़ी संख्या में लोग गाजीपुर सब्जी मंडी में जाते दिखे