logo-image

Corona Lockdown Part 2 Day 17 Live: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1993 मामले, 35 हजार के पार कुल आंकड़ा

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 35 हजार के पार पहुच गई है जबकि 1075 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इनमें 24 हजार 162 सक्रिय मामले हैं जबकि 8 हजार 372 लोग ठीक हो चुके हैं

Updated on: 01 May 2020, 07:19 AM

:

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 35 हजार के पार पहुंच गई है जबकि 1075 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इनमें 24 हजार 162 सक्रिय मामले हैं जबकि 8 हजार 372 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं मोदी सरकार (Modi Government) ने बुधवार को लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से देश के अलग-अलग हिस्‍सों में फंसे लोगों को घर भेजने संबंधी अहम फैसला लिया था. केंद्र ने राज्‍यों से कहा था कि दूसरे राज्यों में फंसे हुए लोगों को बसों के जरिये उनके गंतव्‍य स्‍थान तक भेजे जाने की व्‍यवस्‍था करें. सात राज्‍यों ने अब मोदी सरकार के इस फैसले का विरोध किया है. इन राज्‍यों ने कहा कि बसों से लोगों को घर भेजने का फैसला अव्‍यवहारिक है. इस प्रक्रिया में कई महीने लग जाएंगे. राज्‍यों ने लोगों को विशेष ट्रेनें चलाकर घर भेजने की मांग की है.

 
calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

हम 3मई के बाद जरूर कुछ क्षेत्रों की स्थिति को देखते हुए छूट देंगे, लेकिन सतर्क रहें और सहयोग करें. नहीं तो पिछले कुछ दिनों में हमने जो कुछ भी हासिल किया है वह खो जाएगा. इसलिए हम धैर्य और सावधानी के साथ आगे बढ़ेंगे: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

पिछले 24 घंटों में 1993 मामले सामने आए हैं जबकि 73 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 35 हजार 043 पहुंच गया है.

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

पिछले 12 घंटों में पुणे जिले में 3 और मौतें हुई हैं।अब जिले में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा कुल 95 हुआ

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

पिछले 12 घंटों में पुणे जिले में 3 और मौतें हुई हैं।अब जिले में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा कुल 95 हुआ

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

जम्मू-कश्मीर: देश में लॉकडाउन के बीच श्रीनगर में सड़कें सुनसान। सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही आवाजाही की अनुमति है, सुरक्षा बल वाहनों के 'पास' की जांच कर रहे हैं

calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

पंजाबः महाराष्ट्र के नांदेड़ में हजूर साहिब से लौटे 3 और तीर्थयात्री मिले कोरोना पॉजिटिव

calenderIcon 09:11 (IST)
shareIcon

देशभर में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के 1993 नए केस. 73 लोगों की मौत

calenderIcon 08:41 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में फंसे दूसरे राज्य के लोगों के लिए सरकार ने की विशेष व्यवस्था. कलेक्टर की इजाजत के बाद लोग अपने गांवों को जा सकते हैं.  प्रत्येक जिले के कलेक्टर को ही सरकार में नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है जो दूसरे राज्यों और महाराष्ट्र के बीच में समन्वय का काम करेंगे.

calenderIcon 08:41 (IST)
shareIcon

दिल्ली सरकार ने हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट जोन में सख्ती बढ़ा दी है. दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है कि 'किसी भी इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के 14 दिन में कम से कम 3 बार वहां रह रहे सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जाए. अगर अभी तक किसी कंटेनमेंट जोन में स्क्रीनिंग नहीं हुई है तो अगले 3 दिन के अंदर पहली स्क्रीनिंग की जाए. इसके बाद प्रोटोकॉल के हिसाब से कोरोना टेस्ट किए जाएं.'