Corona Lockdown Part 2 Day 16: राजस्थान से सामने आए 118 मामले, 2500 के पार पहुंचा कुल आंकड़ा

गृह मंत्रालय ने कहा कि तीन मई तक सख्ती से बंद लागू करने की आवश्यकता थी, ताकि संक्रमण काबू करने की दिशा में जो प्रगति हुई है, उन पर पानी न फिर जाए.

गृह मंत्रालय ने कहा कि तीन मई तक सख्ती से बंद लागू करने की आवश्यकता थी, ताकि संक्रमण काबू करने की दिशा में जो प्रगति हुई है, उन पर पानी न फिर जाए.

author-image
Aditi Sharma
New Update
Body

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हजार के करीब बहुत गई है जबकि हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, इसमें करीब 8 हजार लोग ठीन भी हो चुके हैं.  इस बीच मोदी सरकार (Modi Government) ने बुधवार को यह स्पष्ट संकेत दिए कि देशभर में जारी लॉकडाउन (Lockdown) (बंद) की अवधि को तीन मई से भी आगे बढ़ाया जा सकता है, लेकिन इसे ‘कई जिलों’ में सेवाओं और लोगों को ‘पर्याप्त ढील’ देते हुए बढ़ाया जाएगा. गृह मंत्रालय ने कहा कि तीन मई तक सख्ती से बंद लागू करने की आवश्यकता थी, ताकि संक्रमण काबू करने की दिशा में जो प्रगति हुई है, उन पर पानी न फिर जाए.

Source :

Coron Virus covid-19 corona news live-updates corona-virus
Advertisment