logo-image

Corona Lockdown Part 2 Day 15: दिल्ली में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3300 के पार, एक हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक

मंत्रालय ने इस बात को लेकर सावधान किया कि प्लाज्मा थेरेपी देने में यदि उपयुक्त दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया गया तो उसके जान जोखिम में डालने वाले प्रभाव हो सकते हैं.

Updated on: 29 Apr 2020, 06:45 AM

नई दिल्ली:

लॉकडाउन के बीच देश में कोरोना संक्रमित मामलों का आंकड़ा 31 हजार के पार चला गया है जबकि हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं दूसरी तरफ इस बीमारी के तत्काल किसी उपचार की आशाएं तब धूमिल हो गयीं जब स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि फिलहाल इस बात के पर्याप्त सबूत नहीं है कि प्लाज्मा थेरेपी को इसका उपचार स्वीकार कर लिया जाएं. मंत्रालय ने इस बात को लेकर सावधान किया कि प्लाज्मा थेरेपी देने में यदि उपयुक्त दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया गया तो उसके जान जोखिम में डालने वाले प्रभाव हो सकते हैं.

 
calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

CBSE की परीक्षा रद्द की जाए और जैसे हमने 9वीं और11वीं के बच्चों को असेसमेंट के आधार पर अंक देकर पास किया है वैसे ही10और12वीं के बच्चों को पास किया जाए,और CBSE के पाठ्यक्रम में30%कटौती की जाए और इससे संबंधित हर परीक्षा(जैसे विश्वविद्यालय,JEE की परीक्षा )में इसे लागू करें: मनीष सिसोदिया

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

दिल्ली में कोविड 19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3314 है जिसमें कल के 206 केस शामिल हैं और कल 201 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में अभी तक कुल 1078 लोग ठीक हो चुके हैं.  53 ICU में और 12 लोग वेंटिलेटर पर हैं: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

जिस जगह पॉजिटिव केस पाया गया वहां के सभी दुकानों को सील कर दिया गया है. पूरा एरिया डिसइनफेक्ट किया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग  का ध्यान रखा जा रहा है.  सभी प्रकार के प्रीकॉशन्स लिए जा रहे हैं: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन 


 
calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

दिल्ली की आज़ादपुर सब्जी मंडी से जुड़े 11 व्यापारियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. जानकारी के मुताबिक हम मामलों के संपर्कों का पता लगा रहे हैं. वे सीधे मंडी से नहीं जुड़े हैं

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

लखनऊ: कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की 'COVID-19 प्रबंधन टीम -11' के साथ बैठक की

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 73 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 1,332 है, इसमें 31मौतें और 287 डिस्चार्ज के मामले शामिल हैं. पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई है

calenderIcon 09:14 (IST)
shareIcon

भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31332 हो गई है जिसमें 1007 मौतें, 7695 ठीक / डिस्चार्ज और 1 माइग्रेट शामिल है: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय


 
calenderIcon 09:14 (IST)
shareIcon

भुवनेश्वर में 77 वर्षीय एक व्यक्ति का #COVID19 टेस्ट पॉजिटिव आया. वह पिछले पॉजिटिव केस का करीबी संपर्कबताया जा रहा है.कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 119 हैं


 
calenderIcon 09:11 (IST)
shareIcon

तब्लीगी जमात से जुड़े 8 विदेशी जमाती गिरफ्तार कर जेल भेजे गये हैं. स्वस्थ्य होने और क्वारंटीन का समय पूरा करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. जानकारी के मुताबिक निजामुद्दीन मरकज़ में शामिल होने के बाद ये सभी विदेशी जमाती शहर से पकड़े गये थे. जमातियों में 4 अफगानी, 3 ईरानी और एक यूके का नागरिक हैं. पुलिस ने सभी को अस्थाई जेल में रखा, शासन को भी दी गई जानकारी


 


 

calenderIcon 07:26 (IST)
shareIcon

राजस्थान में कोरोना प्रकोप के बीच सुकून की यह खबर है कि बीकानेर औऱ चूरु जिले के सभी सभी मरीज ठीक हो चुके हैं.अब अलवर जिले को कोरोना मुक्त करने पर जोर दिया जा रहा है