logo-image

Corona Lockdown Part 2 Day 13: लॉकडाउन का असर दिखा और हमें लाभ मिला है, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बोले पीएम मोदी

देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार के करीब पहुंच गया है वहीं 800 स्यादा लोगों की मौत हो गई है

Updated on: 27 Apr 2020, 11:22 AM

नई दिल्ली:

देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार के करीब पहुंच गया है वहीं 800 स्यादा लोगों की मौत हो गई है. रविवार के आंकड़ों के मुताबिर अब तक 26 हजार 917 संक्रमित मामले आए हैं जिनमें से 826 लोगों की मौत हो गई है और 5 हजार 914 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ लड़ाई में किस तरह से आगे बढ़ना है इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद करेंगे. यह संवाद इन संकेतों के बीच होगा कि यह लागू लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने केंद्रित हो सकता है. देश में कोविड-19 के प्रसार के बाद मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की यह तीसरी वीडियो कॉन्फ्रेंस होगी.

 
calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

नोएडा के जिला अस्पताल में लेबर रूम में आया को हुआ कोरोना पोजेटिव. इस खबर से  जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया है.  बताया जा रहा है कि 24 घण्टे में 15 डिलीवरी होती है. अस्पताल में सभी लोगो की आने जाने वाले लोगों पर रोक लगा दी है, अस्पताल में सीलिंग और sanataisation का काम किया जा रहा.

calenderIcon 13:06 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के सभी सरकारी अस्पतालों में covid 19 के मरीजों के लिए फ्री में जांच, दवाईयां, और फूड पैकेजिंग का इंतजाम अब महाराष्ट्र शासन करेगा - वैद्यकीय शिक्षण मंत्री अमित देशमुख

calenderIcon 13:00 (IST)
shareIcon

पुणे से 55 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ अब यहां मरीजों की कुल संख्या 1319 हो गई है जबकि कुल 80 लोगों की मौत हो गई है



calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

अमित शाह ने कहा, ये हमारा चौथा संवाद है. बीच-बीच में सभी मुख्यमंत्रियों से मेरी व्यक्तिगत बात होती रहती है. दुनिया में दो लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हुई, उससे अपेक्षा हमारी स्थिति अच्छी है. उन्होंने कहा, ये लंबी लडााई है, हमको धैर्यपूर्वक लड़ना है. अमित शाह ने ये भी कहा कि संघीय शासन और राज्य नेतृत्व मिलकर आगे बढ रहे हैं.

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल रहे. इस दौरान अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों को निर्देश दिए कि जहां-जहां लॉकडाउन भंग की घटनाएं हो रही है, उन्हें तुरंत रोकने का प्रयास होना चाहिए. उन्होंने कहा, लॉकडाउन का कड़ाई से पालन होना चााहिए. हमने सावधानी पूर्वक ट्रेड और इंडस्ट्री को कुछ छूट दी है. पीएम के जान भी, जहान भी के मार्गदर्शन पर सबको आगे बढना होगा.

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक करके कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश में पैदा हुए हालात पर चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे सामूहिक प्रयासों का कुछ हद तक असर दिख रहा है. लॉकडाऊन का प्रभाव पड़ा और हमें उसका लाभ मिला है.'

calenderIcon 10:17 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के साथ बैठक प्रारंभ हो गई है. बैठक में लॉकडाउन को बढ़ाने या न बढ़ाने या इसे राज्‍यों पर छोड़ने को लेकर फैसला हो सकता है. 

calenderIcon 08:48 (IST)
shareIcon

दिल्ली हिंदू राव अस्पताल आज से मरीजों और एटेंडेंट्स के प्रतिबंधित प्रवेश के साथ फ्लू क्लिनिक और 3 ओपीडी सहित आकस्मिक और आपातकालीन वार्डों की सेवाओं को फिर से शुरू करेगा

calenderIcon 08:45 (IST)
shareIcon

झारखंड के जामताड़ा से कोरोना का पहला मामला सामने आया है. इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 83 हो गई है



calenderIcon 08:43 (IST)
shareIcon

10 बजे शुरू होगी पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

calenderIcon 08:42 (IST)
shareIcon

कोरोना से मरने वाले दो पुलिस कर्मियों के परिवार को 50-50 लाख रुपए देने की महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की है. परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी मिलेगी

calenderIcon 08:08 (IST)
shareIcon

ओडिशा से कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संंख्या 108 हो गई है



calenderIcon 07:31 (IST)
shareIcon

देश के सबसे हॉटस्पॉट बन चुके जयपुर के रामगंज क्षेत्र के 10140 बुज़ुर्गों को रिस्क जोन में चिह्नित किया है. Kidney, hypertension, diabetes, asthma जैसी बीमारियों से ग्रसित अन्य लोग भी चिह्नित किए जा रहे हैं. अब सरकार का ध्यान रामगंज में सघन सैंपलिंग के बजाए इन लोगों की ज़िंदगी बचाने पर है.

calenderIcon 07:15 (IST)
shareIcon

दिल्ली में लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. यहां पिछले 24 घंटों में 293 नए मामले सामने आ गए हैं. वहीं आजादपुर सब्जी मंडी की बात करें तो यहां से भी 5 नए पॉजिटिव मामले सामने ऐसे आए हैं. दरअसल पिछले दिनों ये सब्जी मंडी 24 घंटे के लिए खोल दी गई थी जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर अवहेलना की गई.नतीजा यहां से 5 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा यहां बीते दिनों कोरोना के चलते एक शख्स की मौत भी हो गई है.