logo-image

Corona Lockdown Part 2 Day 12: राजस्थान में कोरोना के 69 नए मामले, 2 की मौत

सरकार (Modi Government) ने कहा है कि नये मामलों की प्रतिदिन वृद्धि दर गिरकर छह प्रतिशत तक रह गई है. इस बीच, कुछ राज्यों ने और अधिक दुकानों के खुलने की अनुमति देकर लॉकडाउन की शर्तों में ढील देने की शुरुआत कर दी है.

Updated on: 26 Apr 2020, 06:42 AM

नई दिल्ली:

कोरोना के सामने आए नए मामलों के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 26 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं, सरकार (Modi Government) ने कहा है कि नये मामलों की प्रतिदिन वृद्धि दर गिरकर छह प्रतिशत तक रह गई है. इस बीच, कुछ राज्यों ने और अधिक दुकानों के खुलने की अनुमति देकर लॉकडाउन की शर्तों में ढील देने की शुरुआत कर दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक कोरोना वायरस संक्रमण से 56 लोगों की मौत हुई है, जो अब तक इस अवधि (24 घंटे) में हुई सबसे अधिक मौतें हैं. इन मौतों के साथ कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या कम से कम 779 हो गई है. हालांकि, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त जानकारी के आधार पर ‘‘पीटीआई-भाषा’’ द्वारा तैयार आंकड़ों के मुताबिक देश में शनिवार रात दस बजे तक 824 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है जबकि कुल 26,194 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

 
calenderIcon 15:19 (IST)
shareIcon

राजस्थान में आज 69 नए मामले और 2 मौतें हुई इसे मिलाकर कुल कोरोना मामलों की संख्या 2152 और मौतें 36 हो गई हैं. 518 मरीज अब तक बीमारी से ठीक हो चुके हैं


 
calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

लॉकडाउन के बीच दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी खबर है. दिल्ली में लॉकडाउन में कुछ ढील दी जा सकती हैं. जरूरी दुकानों को खोलने की मंजूरी दी जा सकती है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत रिहायशी क्षेत्रों में दुकानें खोली जा सकती हैं. हालांकि, उन्‍होंने शॉपिंग मॉल्‍स और मार्केट कॉम्‍प्‍लेक्‍स को किसी भी तरह की रियायत देने से इनकार कर दिया.

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

आज अक्षय तृतीया का पवित्र दिन है. आज के ​कठिन समय में यह एक ऐसा दिन है जो हमें याद दिलाता है कि हमारी आत्मा,भावना 'अक्षय' है. यह दिन हमें याद दिलाता है कि ​चाहे कितनी भी ​कठिनाइयां रास्ता रोकें, कितनी भी आपदाओं,बीमारियों का सामना करना पड़े इनसे लड़ने की मानवीय भावनाएं अक्षय हैं: पीएम मोदी


 
calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

हम कतई अति-आत्मविश्वास में न फंस जाएं कि हमारे गांव, हमारी गली, दफ्तर में अभी तक कोरोना पहुंचा नहीं है इसलिए अब पहुंचने वाला नहीं है. दुनिया का अनुभव हमें बहुत कुछ कह रहा है और हमारे यहां तो बार-बार कहा जाता है 'सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी': प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

संकट की इस घड़ी में दुनिया,समृद्ध देशों के लिए भी दवाईयों का संकट बहुत ज्यादा रहा है. अगर भारत दुनिया को दवाईयां न भी दे तो कोई भारत को दोषी नहीं मानता. हर देश समझ रहा है कि भारत के लिए भी उसकी प्राथमिकता अपने नागरिकों को बचाना है. लेकिन भारत ने अपनी संस्कृति के अनुरूप फैसला लिया: पीएम

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

देश के हर हिस्से में दवाईयों को पहुंचाने के लिए 'लाइफ-लाइन उड़ान' नाम से एक विशेष अभियान चल रहा है. हमारे इन साथियों ने इतने कम समय में देश के भीतर ही 3 लाख किलोमीटर की हवाई उड़ान भरी है और 500 टन से अधिक मेडिकल सामग्री देश के कोने-कोने में पहुंचाई है: पीएम मोदी

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

चाहे वो व्यापार हो, ऑफिस कल्चर हो, शिक्षा हो या मेडिकल सेक्टर सभी कोरोना वायरस की वजह से आए बदलावों के हिसाब से खुद को ढालते जा रहे हैं, तेजी से इनोवेट कर रहे हैं- पीएम मोदी

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

पूरे देश में,गली-मोहल्लों में,जगह-जगह पर आज लोग एक दूसरे की सहायता के लिए आगे आये हैं. गरीबों के लिए खाने से लेकर,राशन की व्यवस्था हो, लॉकडाउन का पालन हो,अस्पतालों की व्यवस्था हो, मेडिकल उपकरण का देश में ही निर्माण हो-आज पूरा देश,एक लक्ष्य, एक दिशा साथ-साथ चल रहा है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जनता लड़ रही है, जनता के साथ मिलकर शासन,प्रशासन लड़ रहा है.  भारत जैसा विशाल देश जो विकास के लिए लिए प्रयत्नशील है, गरीबी से निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है. उसके पास कोरोना से लड़ने और जीतने का यही एक तरीका है: 'मन की बात ' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

राजस्थान में कोरोना के 58 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2141 पहुंच गया है



calenderIcon 08:32 (IST)
shareIcon

कोरना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन के बीच 'अक्षय तृतीया' के मौके पर वाराणसी के घाट वीरान दिख रहे हैं


 


calenderIcon 07:41 (IST)
shareIcon

दिल्ली का बाड़ा हिंदूराव अस्पताल बंद किया गया. अस्पताल की एक नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई.
यह नर्स पिछले 2 हफ्ते से अस्पताल में अलग-अलग जगह पर काम कर रही थी. लिहाजा फैसला लिया गया है कि जब तक अस्पताल पूरी तरह से सैनिटाइज नहीं हो जाता और कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम पूरा नहीं हो जाता तब तक अस्पताल बंद रहेगा.