Corona: देश में सभी इलाकों को ड्रोन से सैनिटाइज कराने की मांग

पूर्वांचल में जानलेवा बीमारी इंसेफेलाइटिस की रोकथाम के लिए पूर्व में हवा में छिड़काव की मांग कर चुके वरिष्ठ डॉक्टर आर. एन. सिंह ने रविवार को बातचीत में कहा कि जैसे ही कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है वैसे ही चुनौतियों में भी इजाफा हो रहा है.

पूर्वांचल में जानलेवा बीमारी इंसेफेलाइटिस की रोकथाम के लिए पूर्व में हवा में छिड़काव की मांग कर चुके वरिष्ठ डॉक्टर आर. एन. सिंह ने रविवार को बातचीत में कहा कि जैसे ही कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है वैसे ही चुनौतियों में भी इजाफा हो रहा है.

author-image
Aditi Sharma
New Update
drone

Corona: देश में सभी इलाकों को ड्रोन से सैनिटाइज कराने की मांग( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपाय तलाश किए जाने की तमाम कोशिशों के बीच इस विषाणु को फैलने से रोकने के लिए सभी जगह ड्रोन की मदद से हवाई छिड़काव कराए जाने की मांग उठी है. पूर्वांचल में जानलेवा बीमारी इंसेफेलाइटिस की रोकथाम के लिए पूर्व में हवा में छिड़काव की मांग कर चुके वरिष्ठ डॉक्टर आर. एन. सिंह ने रविवार को बातचीत में कहा कि जैसे ही कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है वैसे ही चुनौतियों में भी इजाफा हो रहा है. ऐसे में अधिक प्रभावी कदम उठाने होंगे ताकि इसके विस्तार को रोका जा सके.

Advertisment

उन्होंने कहा, 'बहुत कम समय और न्यूनतम लागत में काफी बड़े क्षेत्र को सैनिटाइज करने में ड्रोन से हवाई छिड़काव बेहद कारगर और मददगार साबित होगा. अगर यह छिड़काव हेलीकॉप्टर के जरिए हो तो और भी अच्छा होगा. इससे महज दो दिन के अंदर गोरखपुर जैसे महानगर को सैनिटाइज किया जा सकता है.' सिंह ने कहा कि हवाई छिड़काव के जरिए उन गली-कूचों तथा संकरे इलाकों को भी सैनिटाइज किया जा सकता है जहां आमतौर पर सैनिटाइज करने वाले वाहन प्रवेश नहीं कर पाते.

कोरोना वायरस विभिन्न सतहों पर मौजूद होते हैं. उन्होंने कहा कि अगर हवाई छिड़काव किया जाए तो ऊपर से डाली जाने वाली दवा बड़े दायरे में फैल कर उन सतहों तक पहुंच जाएगी और वायरस का खात्मा हो सकेगा। यह काम कर्मचारियों द्वारा छिड़काव के लिहाज से बहुत मुश्किल है. उन्होंने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक कर्मचारियों द्वारा छिड़काव करने की तुलना में ड्रोन से छिड़काव 50 गुना अधिक प्रभावी और बहुत किफायती भी है.

एक अनुमान के मुताबिक एक एकड़ क्षेत्र को सैनिटाइज करने में तकरीबन 700 रुपये का खर्च आयेगा। पूर्वांचल में इंसेफेलाइटिस की रोकथाम के लिए भी हवाई छिड़काव की जोर शोर से मांग उठा चुके सिंह ने कहा कि आमतौर पर यह माना जाता है कि हवाई छिड़काव सबसे अधिक प्रभावित इलाकों यानी हॉटस्पॉट्स में किया जाना चाहिए लेकिन उनकी राय इससे अलग है। उन्होंने कहा कि उनका मानना है हवाई छिड़काव के जरिए सैनिटाइजेशन की यह कवायद हॉटस्पॉट्स के मुकाबले अन्य इलाकों में ज्यादा की जानी चाहिए ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके.

Source : Bhasha

covid-19 corona vrius corona news corona corona-in-india
Advertisment