Corona Lockdown 4 Day 8 Live:स्वास्थ्य मंत्रालय से सामने आया कोरोना का मामला, मरीज अस्पताल में भर्ती

इस बीच कोरोना लॉकडाउन (Corona Lockdown) के अलग-अलग चरणों में लगभग दो महीने बंद रहने के बाद देश भर में हवाई सफर (Flights) आज से शुरू हो गया

author-image
Aditi Sharma
New Update
Covid-19

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े एक लाख 31 हजार 867 पहुंच गए हैं जबकि 3867 लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं. संक्रमितों के आंकड़े हर रोज बढ़ रहे हैं. इस बीच कोरोना लॉकडाउन (Corona Lockdown) के अलग-अलग चरणों में लगभग दो महीने बंद रहने के बाद देश भर में हवाई सफर (Flights) आज से शुरू हो गया. पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश को छोड़ बाकी राज्यों ने घरेलू उड़ानों के लिए सहमति दे दी है. राजधानी दिल्ली के आईजीआई (IGI) एयरपोर्ट से सोमवार सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट 6ई 5031 ने पुणे के लिए सबसे पहली फ्लाइट रवाना हुई. 7 बजकर 45 मिनट पर यहां अहमदाबाद से फ्लाइट पहुंचेगी. आईजीआई एयरपोर्ट पर 2 बजे से ही यात्रियों ने प्रवेश किया। गाइडलाइन के मुताबिक, सभी यात्रियों की एंट्री गेट पर स्क्रीनिंग हुई जिसके बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति मिली. आईजीआई एयरपोर्ट पर सोमवार को करीब 380 विमानों का संचालन होगा. हवाईअड्डे से करीब 190 विमान रवाना होंगे और करीब 190 विमान ही यहां उतरेंगे.

Advertisment
 

Source : News Nation Bureau

corona Corona India india update covid 18 corona-update corona-virus
      
Advertisment