logo-image

Corona Lockdown 4 Day 8 Live:स्वास्थ्य मंत्रालय से सामने आया कोरोना का मामला, मरीज अस्पताल में भर्ती

इस बीच कोरोना लॉकडाउन (Corona Lockdown) के अलग-अलग चरणों में लगभग दो महीने बंद रहने के बाद देश भर में हवाई सफर (Flights) आज से शुरू हो गया

Updated on: 25 May 2020, 06:25 AM

नई दिल्ली:

देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े एक लाख 31 हजार 867 पहुंच गए हैं जबकि 3867 लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं. संक्रमितों के आंकड़े हर रोज बढ़ रहे हैं. इस बीच कोरोना लॉकडाउन (Corona Lockdown) के अलग-अलग चरणों में लगभग दो महीने बंद रहने के बाद देश भर में हवाई सफर (Flights) आज से शुरू हो गया. पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश को छोड़ बाकी राज्यों ने घरेलू उड़ानों के लिए सहमति दे दी है. राजधानी दिल्ली के आईजीआई (IGI) एयरपोर्ट से सोमवार सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट 6ई 5031 ने पुणे के लिए सबसे पहली फ्लाइट रवाना हुई. 7 बजकर 45 मिनट पर यहां अहमदाबाद से फ्लाइट पहुंचेगी. आईजीआई एयरपोर्ट पर 2 बजे से ही यात्रियों ने प्रवेश किया। गाइडलाइन के मुताबिक, सभी यात्रियों की एंट्री गेट पर स्क्रीनिंग हुई जिसके बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति मिली. आईजीआई एयरपोर्ट पर सोमवार को करीब 380 विमानों का संचालन होगा. हवाईअड्डे से करीब 190 विमान रवाना होंगे और करीब 190 विमान ही यहां उतरेंगे.

 
calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

दिल्ली में अभी 13418 पॉजिटिव केस हैं. इनमें से 6540 ठीक हो गए और 6617 अभी बीमार हैं. यानी जितने ठीक हुए उतने ही बीमार हुए. कोरोना की वजह से 261 लोगों की मौत हुई है: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

calenderIcon 10:07 (IST)
shareIcon

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय में कोरोना का मामला सामने आया है. इसके बाद मरीज को अश्पताल में भर्ती करा दिया गया है. 

calenderIcon 07:56 (IST)
shareIcon

आज दिल्ली एयरपोर्ट से कुल 173 विमानों के उड़ान भरने का शेडूल था जिसमें से 38 विमानों को रद्द कर दिया गया है. पहला विमान दिल्ली से पुणे के लिए 4:45 पर रवाना हुआ

calenderIcon 07:55 (IST)
shareIcon

रविवार को इंदौर में 56 और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 3064 हो गई है जिसमें 116 मौतें शामिल हैं

calenderIcon 07:54 (IST)
shareIcon

दिल्ली: लॉकडाउन के बीच जामा मस्जिद आज Eid-Al-Fitr के दिन भक्तों के लिए बंद रहेगा. सेंट्रल दिल्ली के DCP संजय भाटिया ने बताया,"लोगों से अपील की गई है कि वे घर पर रहकर ही नमाज पढ़ें,बाहर न निकले और ईद की खुशियां घर पर ही मनाएं. इसके लिए हमने कल से ही अनाउमेंट की है

calenderIcon 07:52 (IST)
shareIcon

पटना: आज से घरेलू फ्लाइट सेवा फिर से शुरू. पटना एयरपोर्ट पर लोग अपनी फ्लाइट में सवार होने के लिए पहुंचे. एक महिला ने बताया, "मैं ढाई महीने से यहां फंसी हुई थी,अब मैं अपने घर दिल्ली जा रही हूं तो मैं बहुत खुश हूं