New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/22/china-corona-virus-lockdown-42.jpg)
कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर अब 1 लाख 12 हजार पहुंच गया है जबकि 3 हजार 4 35 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 45 हजार 300 लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने बृहस्पतिवार को एक आदेश में कहा कि 22 मई से चुनिंदा स्टेशनों पर टिकट आरक्षण काउंटर खोल दिए जाएंगे. आदेश में कहा गया है कि रेलवे शुक्रवार से टिकट एजेटों के जरिए सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) से टिकटों के आरक्षण की भी अनुमति देगा. आदेश में कहा गया है कि क्षेत्रीय रेलवे को हिदायत दी गई है कि वे स्थानीय जरूरतों और शर्तों के अनुसार आरक्षण काउंटर खोलने का निर्देश दें. ये बुकिंग काउंटर और सीएससी 25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद से बंद हैं.
Source : News Nation Bureau