logo-image

Corona Lockdown 4 Day 12 Live: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.6 लाख के पार, 4600 से ज्यादजा की मौत

इस बीच कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन 4.0 की अवधि समाप्‍त होने वाली है. 31 मई को लॉकडाउन 4.0 खत्म हो जाएगा

Updated on: 29 May 2020, 07:19 AM

नई दिल्ली:

देशभर में बृहस्पतिवार तक कोविड -19 (COVID-19) के 1.6 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इस तरह संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से दुनिया में भारत नौवें स्थान पर पहुंच गया है. जबकि, संक्रमण से मृतकों की संख्या 4,600 के आंकड़े को पार कर चीन में कोरोनावायरस (Corona Virus) से मौतों के आधिकारिक आंकड़े 4634 के करीब पहुंच गई है. इस बीच कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन 4.0 की अवधि समाप्‍त होने वाली है. 31 मई को लॉकडाउन 4.0 खत्म हो जाएगा. इसे बढ़ाने को अटकलें शुरू हो गई हैं. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) ने लॉकडाउन को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन आगे बढ़ाए जाने या फिर खत्म करने की संभावनाओं पर चर्चा की.