logo-image

Corona Lockdown 4 Day 11 Live: राजस्थान में कोरोना के 131 नए मामले, 6 की मौत

देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 51 हजार के पार पहुंच गई है जबकि 4337 लोगों की मौत हो गई है

Updated on: 28 May 2020, 06:48 AM

नई दिल्ली:

देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 51 हजार के पार पहुंच गई है जबकि 4337 लोगों की मौत हो गई है. इस बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Corona Virus) से मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. बुधवार को कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा 105 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई. इसके साथ ही कोरोना वायरस की वजह से राज्य में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1897 हो गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 2190 और लोगों के संक्रमित होने के बाद कुल मामलों की तादाद 56,948 हो गई.

 
calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

देश में कोरोना वायरस की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्रालय प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. कोरोना को हराने के लिए और लोगों को इससे बचाने के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही नीति आयोग ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कोरोना से लड़ाई जारी है. नीति आयोग हेल्थ के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को वैक्सीन और दवाओं से जीता जा सकता है. हमारे देश के विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान और फार्मा उद्योग बहुत मजबूत हैं. हम जरूर इस जंग को जीतेंगे. कोरोना के वैक्सीन पर हमारा काम चल रहा है. 

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

देश में कोरोना की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्रालय प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं



calenderIcon 15:11 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड में आज दोपहर 2 बजे तक 24 नए COVID 19 मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या अब 493 हो गई है और 407 सक्रिय मामले है

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश में COVID 19 के कुल मामले अब 276 हैं, इसमें 201 सक्रिय मामले, 66 ठीक और 5 मौतें शामिल हैं

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

पिछले 24 घंटों में 131 पुलिस कर्मी COVID 19 से संक्रमित पाए गए हैं और 2 मौतें हुई हैं. महाराष्ट्र पुलिस में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2095 हो गई है और कुल 22 मौतें हुई है. कोरोना से कुल 897 कर्मी ठीक हुए हैं और 1178 मामले सक्रिय हैं: महाराष्ट्र पुलिस

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

ये वक़्त आगे बढ़कर घाव पर मरहम लगाने का है, सरकार द्वारा मज़दूर, किसान, उद्योग, छोटे दुकानदार सबकी मदद करने का है. न जाने क्यों केंद्र सरकार ये बात समझने और लागू करने से लगातार इनकार कर रही है: सोनिया गांधी

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

पिछले 2महीने से देश कोरोना की चुनौती और लॉकडाउन के चलते रोजी-रोटी,रोज़गार के गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है. देश की आज़ादी के बाद पहली बार दर्द का वो मंजर सबने देखा कि लाखों मज़दूर नंगे पांव, भूखे-प्यासे बगैर साधन के सैकड़ों कि.मी. पैदल चलकर घर जाने को मजबूर हो गए: सोनिया गांधी

calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 75 नए मामले सामने आए हैं और 28 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,493 हो गई है, इसमें 809 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 47 मौतें शामिल हैं

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

सरकार द्वारा दी गई छूट के बाद कोझिकोड में शराब की दुकानें खुली।कोझिकोड के एक शराब की दुकान के बाहर लोगों ने Social Distancing का पालन करते हुए शराब खरीदी. यहां पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं ताकि कोई नियमों का उल्लंघन न करें

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

मुंबई: लॉकडाउन की वजह से फंसे प्रवासी मज़दूर अपने गृह राज्य जाने के लिए ट्रक से लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंच रहे हैं. एक प्रवासी मज़दूर ने बताया कि अपने राज्य में रजिस्ट्रेशन किया है और यहां भी ऑनलाइन, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया, उसका टोकन नंबर आया,फोन भी आया लेकिन आगे कुछ नहीं कर रहे

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

पिछले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 54 नए मामले सामने आए हैं, 45 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 1 मौत हुई है. राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 2,841 हो गई है, इसमें 1,958 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 59 मौतें शामिल हैं

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

राजस्थान में आज #COVID19 के 131 मामले सामने आए हैं और 6 मौतें हुई हैं, कोरोना से आज 4लोग ठीक हो चुके हैं. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7947 हो गई है, जिसमें 179 मौतें, 4566 ठीक और 3913 डिस्चार्ज शामिल हैं

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

ओडिशा में आज कोरोना वायरस के 67 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,660 हो गई है

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 3 और मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 276 हो गई है, इसमें 201 सक्रिय मामले शामिल हैं

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 3 और मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 276 हो गई है, इसमें 201 सक्रिय मामले शामिल हैं

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

बापू धाम कॉलोनी में कोरोना वायरस के 6 और मामले सामने आए हैं। चंडीगढ़ में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 288 हो गई है

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

दिल्ली: गाजीपुर के पास दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा. जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और जिनके पास 'पास' है उन्हें आवाजाही की अनुमति है


 

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस 6,566 नए मामले सामने आए हैं और 194 मौतें हुई हैं. देश में अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1,58,333 है, जिसमें 86,110 सक्रिय मामले, 67,692 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके मामले और 4,531 मौतें शामिल हैं

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

तबलीगी जमात की धार्मिक सभा के सिलसिले में क्राइम ब्रांच आज साकेत कोर्ट में 536 विदेशी नागरिकों के खिलाफ 12 नए आरोप पत्र दायर करेगी. पुलिस ने मामले के संबंध में अब तक 374 विदेशी नागरिकों के खिलाफ कुल 35 आरोप पत्र दायर किए हैं: दिल्ली पुलिस

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के बीच आज सुबह बड़ी संख्या में लोग राजपथ पर मॉर्निंग वॉक और साइकिलिंग करते दिखे

calenderIcon 14:52 (IST)
shareIcon

दिल्ली: लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए गाजीपुर मंडी में जाते दिखे