/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/02/maska-corona-virus-china-79.jpg)
कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 86 हजार के करीब पहुंच गई है जबकि 2752 लोगों की मौत हो गई है. दरअसल देशभर में अब तक 85940 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 53,035 मामले सक्रिय है और 30,154 मामले ठीक हो चुके हैं. इस बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ने के लिये अग्रिम मोर्चे पर तैनात पुलिसकर्मियों को थोड़ा आराम देने के लिए मुंबई, पुणे, मालेगांव, अमरावती समेत अन्य शहरों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की कंपनियां तैनात की गई हैं. राज्य सरकार ने हाल ही में केद्र से सीएपीएफ (CAPF) की 20 कंपनी भेजने का अनुरोध किया था. देशमुख ने संवाददाताओं से कहा, 'सीएपीएफ की कुछ कंपनियां महाराष्ट्र पहुंच चुकी हैं. मुंबई, पुणे, मालेगांव, अमरावती समेत अन्य स्थानों पर इन जवानों को तैनात किया जा रहा है, ताकि महाराष्ट्र पुलिस थोड़ा आराम कर सके.'
Source : News Nation Bureau