कोरोना का कहर लगातार जारी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण के 909 नये मामले सामने आए हैं और इस दौरान 34 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले रविवार को बढ़कर 8356 हो गए, जबकि इससे हुयी मौत का आंकड़ा 273 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agrawal) ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अब तक संक्रमित मरीजों में से 716 को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. इनमें से 74 मरीज पिछले एक दिन में स्वस्थ हुये हैं.
-
Apr 13, 2020 14:43 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी कल सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे
-
Apr 13, 2020 14:21 IST
कर्नाटक में 15 नए COVID 19 मामलों की पुष्टि हुई. अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 247 है,जिसमें 6 मौतें और 59 डिस्चार्ज शामिल है. 15 नए मामलों में से 13 कॉन्टैक्ट हिस्ट्री , 1 दिल्ली की यात्रा किया हुआ है और 1 में गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण का इतिहास है
-
Apr 13, 2020 13:27 IST
देश में कोरोना वारयस (Corona Virus) वैश्विक महामारी के कारण 35 और लोगों की मौत होने के बाद इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 308 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,152 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 7,987 लोग संक्रमित हैं , 856 लोगों का उपचार हो चुका है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. संक्रमण के इन मामलों में 72 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. रविवार रात से अब तक 35 और लोगों की मौत हो गई है
-
Apr 13, 2020 11:57 IST
आंध्र प्रदेश में 12 और COVID 19 के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं-(8 गुंटूर से, चित्तूर से 2 और कृष्णा और पश्चिम गोदावरी से 1-1). अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 432 हो गई
-
Apr 13, 2020 11:55 IST
इंदौर में आज 22 नए #COVID19 केस और 1 मौत रिपोर्ट की गई है. अब इंदौर में कुल पॉजिटिव मामले 328 और कुल 33 मौतें हुई हैं: इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया
-
Apr 13, 2020 11:25 IST
दिल्ली के मैक्स साकेत अस्पताल में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें एक डॉक्टर, 2 नर्स और 1 अन्य स्टाफ संक्रमित हुआ. मैक्स साकेत अस्पताल दिल्ली के उन चुनिंदा प्राइवेट अस्पतालों में हैं जिसमें कोरोना का इलाज हो रहा है
-
Apr 13, 2020 11:17 IST
सतेंदर जैन ने कहा, लॉक डाउन लगता है ज़रूर बढ़ाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने भी दो हफ्ते बढ़ाने के लिए कहा था. इंटरस्टेट मूवमेंट नही होना चाहिए इससे पूरे देश में फैलने के आसार होंगे. दिल्ली में ऑरेंज,ग्रीन रेड जोन के हिसाब से लॉक डाउन नहीं हो सकता दिल्ली. को तो पूरा एक ही मानना पड़ेगा. हॉटस्पॉट ज़रूर सील कर रहे है पर दिल्ली में डिस्ट्रिक्ट वाइज लॉक डाउन नहीं हो सकता,दिल्ली में जो भी होगा पूरी दिल्ली के लिए होगा. उन्होंने कहा, अगर लॉक डाउन नही होता तो स्टडी कहती है कि हिंदुस्तान में 50 गुना से 100 गुना केस होते,लॉक डाउन का बहुत फायदा हुआ है आगे भी लॉक डाउन का फायदा होगा.
-
Apr 13, 2020 11:14 IST
पूरी दिल्ली में खासकर रेड ज़ोन और ऑरेंज ज़ोन वो इलाके जहां कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया है या जहां संक्रमण फैलने की आशंका है उन इलाकों में ये जापानी तकनीकी की मशीनों को उतारकर सेनिटाइजेशन की जाएगी। सभी जगहों को कीटाणु और वायरस मुक्त किया जाएगा:राजेंद्र नगर सेAAP MLAराघव चड्ढा
-
Apr 13, 2020 10:16 IST
दिल्ली: COVID19 को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने चांदनी महल को 'कंटेनमेंट जोन' घोषित किया है
-
Apr 13, 2020 08:51 IST
दिल्ली: जाकिर नगर की गली नं. 18 को एक COVID 19 'कंटेनमेंट जोन' घोषित किया गया है. कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद जाकिर नगर के बाकी हिस्सों को 'बफर जोन' घोषित कर दिया गया है. दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1154 और मरने वालों की संख्या 24 है.
-
Apr 13, 2020 07:56 IST
दिल्ली पुलिस के एक 56 वर्षीय सहायक उप-निरीक्षक (ASI) को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वे आखिरी बार 8 अप्रैल को ड्यूटी पर आए थे. वे दिल्ली पुलिस के तीसरे कर्मी हैं जिनको कोरोना पॉजिटिव पाया गया है: दिल्ली पुलिस
-
Apr 13, 2020 07:55 IST
देशभर में जारी लॉकडाउन का 20वां दिन, मुंबई के लाल बाग एरिया के दृश्य। pic.twitter.com/66pRyJI7R6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2020
-
Apr 13, 2020 07:55 IST
वाराणसी के मदनपुरा क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद एरिया को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित करने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की है.
-
Apr 13, 2020 07:54 IST
आगरा में औऱ 31 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
-
Apr 13, 2020 06:34 IST
ऋषिकेश में नदी किनारे घूमते हुए पकड़े जाने पर दो विदेषियों से 500 बार लिखवाया गया कि हमने लॉकडाउन के नियमों को नहीं माना. सॉरी
Uttarakhand: 10 foreign nationals who were caught strolling along the bank of river Ganga in Rishikesh were made to write "I didn't follow lockdown rules, I am sorry', for 500 times as a punishment for violating #CoronavirusLockdown. (12-4-2020) pic.twitter.com/vd3BJeoHm0
— ANI (@ANI) April 12, 2020