21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल को खत्म होने वाली है लेकिन इसके बावजूद कोरोना के मामलो में कमी नहीम आ रही है. देश भर के कई राज्यों से लगातार कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में कई राज्य की सरकारें इस लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर विचार कर रही हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 15 जिलों के हॉटस्पॉट क्षेत्रों को पूरी तरह से सील करने का फैसला लिया इनमें लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर और सहारनपुर शामिल है. वहीं दिल्ली में बढ़ते हुए कोविड -19 (COVID-19) के संक्रमण को देखते हुए बुधवार को दिल्ली सरकार ने दिल्ली के पहले से चिन्हित किए गए 20 इलाके सील कर दिए है. इनमें दक्षिण दिल्ली के दो इलाकों को हॉटस्पॉट चिन्हित किया गया है. ये दो इलाके संगम विहार और मालवीय नगर में हैं.
Source : News Nation Bureau