logo-image

Corona Lockdown 13th Day : महाराष्ट्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए 4653 राहत शिविरों की स्थापना की है

दिल्ली की मरकज की इमारत में हुए तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के कार्यक्रम के बाद से देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की अचानक से बाढ़ सी आनी शुरू हो गई है.

Updated on: 07 Apr 2020, 12:32 AM

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना का प्रकोप जारी है. पिछले 24 घंटों के दौरान यहां सबसे ज्यादा 650 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4067 पहुंच गई है जबकि मरने वालों की संख्या 109 हो चुकी है. आपको बता दें कि, दिल्ली की मरकज की इमारत में हुए तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के कार्यक्रम के बाद से देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की अचानक से बाढ़ सी आनी शुरू हो गई है. ये जमाती देश के हर एक राज्य में संक्रमण फैलाने के लिए पहुंच चुके हैं लगी है. वहीं दूसरी तरफ रविवार की रात 9 बजे पूरा देश कोरोनावायरस (Corona Virus) के खिलाफ जंग में एकजुट होकर खड़ा हो उठा. COVID-19 से जंग के खिलाफ पीएम मोदी की अपील पर देशवासियों ने रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए पूरे घर की लाइट बंद करके अपने छत पर या फिर बॉलकनी में एक दीपक प्रज्जवलित किया. उस समय मानों ऐसा लग रहा हो कि देश में दूसरी दीपावली मनाई जा रही हो. 

calenderIcon 22:17 (IST)
shareIcon

कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए नोएडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पंकज सिंह ने अपनी विधायक निधि से 1 करोड़ रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष को दी इसके अलावा अपने 4 माह का वेतन भी इस महामारी के लिए देने की घोषणा की 

calenderIcon 22:15 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए केंद्रीय गृह सचिव, अजय कुमार भल्ला ने राज्य के मुख्य सचिवों को लिखा है कि वे चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति को सुचारू और परेशानी मुक्त रखने पर विशेष ध्यान दें: गृह मंत्रालय



calenderIcon 22:12 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बहरीन साम्राज्य के राजा हमद बिन ईसा अल खलीफा के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. दोनों नेताओं ने COVID19 स्वास्थ्य संकट और उसके परिणामों पर चर्चा की: प्रधानमंत्री कार्यालय



calenderIcon 20:31 (IST)
shareIcon

कोरोना के खिलाफ जंग में रेलवे अस्पताल ने बेंगलोर में 50 बेडो वाला अस्पताल जिसमें 6 आईसीयू भी शामिल हैं पूरी तरह से चालू कर दिया गया है.



calenderIcon 20:20 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री राहत कोष से मुख्यमंत्री विशेष सहायता अन्तर्गत बिहार से बाहर फंसे 1 लाख 3 हजार 579 लोगों के खाते में आज 10 करोड़ 35 लाख 79 हजार रूपये की राशि की गयी अंतरित, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माउस क्लिक कर योजना का किया शुभारंभ.

calenderIcon 20:19 (IST)
shareIcon

राज्य के बाहर लाॅकडाउन में फंसे बिहार के मजदूरों एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के लिये सहायता राशि पहुॅचाने वाला देश का पहला राज्य बना बिहार.


calenderIcon 20:18 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए 4653 राहत शिविरों की स्थापना की है.



calenderIcon 19:26 (IST)
shareIcon

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 704 नए मामले कुल संख्या 4281पहुंची, 111 की मौतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय



calenderIcon 19:23 (IST)
shareIcon

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले जिनमें कासरगोड 9 मल्लपुरम में 2 पथानामथिट्टा और कोल्लम में एक -एक और राज्य में कुल मिलाकर अब तक 327 मामले पॉजिटिव पाए गए हैंः पिन्नराई विजयन



calenderIcon 19:07 (IST)
shareIcon

यह कोविड-19 से एक जंग की तरह है. कभी - कभी ऐसा लगता है कि अगर मैं या फिर मेरा परिवार संक्रमित हो गया तो क्या होगाः डॉक्टर अंबिका



calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु में आज 50 नए COVID19 पॉजिटिव केस हैं, जिनमें तब्लीगी जमात के 48 लोग शामिल हैं राज्य में कुल सकारात्मक मामले 621 हैं जिनमें 570 लोग तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके थे: तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश



calenderIcon 19:01 (IST)
shareIcon

विदेशों से आए 61 संक्रमित हैं. 7 लोगों की मृत्यु हो गई है. 25 ICU में हैं. 8 लोग वेंटीलेटर पर हैं और बाकी लोगों की स्थिति स्थिर हैंः अरविंद केजरीवाल

calenderIcon 19:00 (IST)
shareIcon

रविवार तक दिल्ली में 503 केस थे जो 24 घंटे में 523 हो गए हैं. 20 नए केस आए हैं. इन 20 नए केस में 10 केस मरकज से जुड़े हैं वहीं 10 केस अन्य हैं. 523 मामलों में मकरज के 330 केस हैं.: अरविंद केजरीवाल