logo-image

Corona Lockdown 12th Day: पीएम मोदी ने की पूर्व राष्ट्रपति-पूर्व प्रधानमंत्रियों समेत विपक्षी नेताओं के साथ चर्चा

देशभर में फिलहाल संक्रमित मरीजों के जितने भी मामले सामने आ रहे हैं उनमें से 30 से 40 फीसदी संख्या उन जमातियों की है जो मरकज में मौजूद थे

Updated on: 05 Apr 2020, 07:20 AM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस का प्रकोप भारत पर लगातार बरप रहा है. यहां इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3 हजार के पार चली गई है जबकि 99 लोगों की मौत होने की खबर बताई जा रही है. रविवार के दिन कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं देशभर में फिलहाल संक्रमित मरीजों के जितने भी मामले सामने आ रहे हैं उनमें से 30 से 40 फीसदी संख्या उन जमातियों की है जो  मरकज में मौजूद थे. वहीं दुनियाभर के देशों की बात करे तो अमेरिका और इटली में इस वक्त हालात सबसे ज्यादा खराब बताए जा रहे हैं.

 
calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 2 पूर्व राष्ट्रपतियों प्रणब मुखर्जी और प्रतिभा पाटिल को कोरोना वायरस पर चर्चा के लिए बुलाया था. उन्होंने ठीक ऐसी ही चर्चा के लिए 2 पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एच.डी. देवगौड़ा को भी बुलाया. उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं सोनिया गांधी, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, के. चंद्रशेखर राव, एम. के. स्टालिन और प्रकाश सिंह बादल के साथ भी चर्चा की.

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

मुंबई के धारावी में एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव केस सामने आया है. मरीज के बारे में अन्य जानकारी की प्रतीक्षा है. धारावी में 14 नए कोरोना रोगी पाए जाने की रिपोर्ट गलत है: बृहन्मुंबई नगर निगम सूत्र

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

42 साल के व्यक्ति को मोहाली के डेरा बस्सी तहसील में पॉजिटिव पाया गया। उसका कोई यात्रा का इतिहास नहीं है। उसकी एक बेकरी है। उनके 2 मजदूरों ने मार्च में निजामुद्दीन के कुछ लोगों से मुलाकात की थी

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

इंदौर में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद इंदौर में मौत का आंकड़ा बढ़कर 8 हो गया।

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के इंदौर में 9 और मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या 122 हो गई है.



calenderIcon 13:45 (IST)
shareIcon

नोएडा के डीएम ने ऑर्डर दिया है कि आपदा तक स्कूल-कॉलेज अभिभावक से फीस की डिमांड नहीं कर सकते. बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज से भी नहीं निकल सकते. ऐसा करने पर स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी

calenderIcon 13:40 (IST)
shareIcon

कोरोना के लगातार आते मामलों को देखते हुए नोएडा में 30 अप्रैल तक धारा 144 लागू कर दी है

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

वाराणसी में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है. व्यक्ति वाराणसी के गंगापुर का रहने वाला था.  तबियत खराब होने पर भर्ती कराया गया फिर मौत हो गयी. उसकी रिपोर्ट पोजेटिव आई है. वाराणसी में कुल 5 लोग कोरोना संक्रमित जिसमे से एक मौत  हुई है

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 26 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 661 हुई

calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

 कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज़ आज AIIMS जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की तीसरी मंजिल से कूद गया, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर आ गया. अभी उसकी हालत स्थिर है. उसके कोरोना वायरस टेस्ट के नतीजे का अभी इंतजार है

calenderIcon 10:17 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के 3 और मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, अब तक कुल 10 मरीज़ों में से 7 मरीज़ ठीक हो चुके हैं: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव

calenderIcon 09:19 (IST)
shareIcon

तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 30 लोगों में 23 का टेस्ट नेगेटिव आया है, अभी 7 की रिपोर्ट आने का इंतजार है: मथुरा स्वास्थ्य विभाग

calenderIcon 09:18 (IST)
shareIcon

पिछले महीने दिल्ली में तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल होने वाली 5 महिलाओं सहित 10 इंडोनेशियाई नागरिकों पर  IPC की धारा 188,धारा 269,धारा 270,महामारी रोग अधिनियम और विदेशी अधिनियम, 1897 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है

calenderIcon 08:30 (IST)
shareIcon

गौतमबुद्ध नगर से 8 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मामलो की संख्या 58 हो गई है.



calenderIcon 08:09 (IST)
shareIcon

आगरा में कोरोना पोजेटिव केस की संख्या 48 तक पहुच गई है. कल भेजे गए सैम्पल में से 03 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. हालांकि इन मामलों में कोई जमाती नहीं जिससे प्रशासन को राहत मिली है. आगरा से भेजे गए कोरोना जांच सैम्पल में अभी और भी रिपोर्ट आना बाकी है.

calenderIcon 07:58 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के सेंधवा के बडवानी में 3 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये उस 90 वर्षीय शख्स के परिवार वाले हैं जिनकी सउदी लौटने के बाद मौत हो गई थी


 

calenderIcon 07:56 (IST)
shareIcon

जमात के कारण कोरोना का संकट टालने के लिए लखनऊ कैन्ट में 48 घन्टे का कर्फ़्यू लगा दिया गया है. यहां अब केवल QRT और मेडिकल टीम की एंट्री हो सकती है. कैंट के सदर बाजार की अली जान मस्जिद में ठहरे तब्लीगी जमात के12 लोगों के कॅरोना संक्रमित पाये जाने के बाद सेना ने 48 घन्टे तक सैन्य इलाके की सभी सीमाएं सील करने का फैसला देर रात लिया है. संक्रमण को रोकने के लिए48 घंटे का कर्फ्यू लगाने का आदेश उच्च स्तर से दिए गए है

calenderIcon 07:30 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान में 2818 लोग संक्रमित

वहीं 4 अप्रैल तक पाकिस्तान में अब तक 2818 कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 1131 पंजाब, 839 सिंध, 383 ख़ैबर पख़्तूनख़्वा, 175 बलूचिस्तान, 139 गिलगित बलिस्तान, 75 इस्लामाबाद और 12 मामले पीओके से सामने आ चुके हैं. यहां कुल 41 लोगों की हो चुकी है.




 
calenderIcon 07:24 (IST)
shareIcon

झुनझुन में कुल 17 मामले

राजस्थान के झुन्झुनू में एक और पॉजिटिव केस सामने है. दुबई से आया नवलगढ़ इलाके का युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया है. इसी के साथ झुन्झुनू में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 17  हो गई है