देश में जारी लॉकडाउन के बीच कोरोना संकमित मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब ये आंकड़ा 2069 पहुंच गया है जबकि 53 लोगों की मौत हो गई है. मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि देश में फिलहाल संक्रमण के 1860 मामले हैं, जबकि 155 लोग या तो ठीक हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दी जा चुकी है. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटो में 235 मामले सामने आए हैं. बता दें, कोरोना को लेकर देश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. निजामुद्दी मामले के बाद से मरीजों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राष्ट्र को कुछ संदेश देंगे. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर देश को संदेश देंगे. पीएम मोदी ने कल यानी गुरुवार को सभी मुख्यमंत्रियों के साछ बैठक की थी. उनका ये ट्वीट उसी बैठक के बाद आया.
Source : News Nation Bureau