logo-image

Corona Lockdown : देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 467

सवारी गाड़ी 31 मार्च तक पूरी तरह से बंद रहेंगी. अब तक कोरोना से 429 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

Updated on: 24 Mar 2020, 12:18 AM

नई दिल्ली:

कोरोना ने पूरे देश में कोहराम मचाया हुआ है. इसके कहर को रोकने के लिए भारत सरकार जरूरी कदम उठा रही है. उन्होंने इस संक्रमण को रोकने के लिए सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. सिर्फ मालगाड़ी ही चलेंगी. सवारी गाड़ी 31 मार्च तक पूरी तरह से बंद रहेंगी. अब तक कोरोना से 429 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके लिए सरकार ने 80 से अधिक शहरों को लॉकडाउन कर दिया है. 

calenderIcon 20:24 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस की वजह से देश में हुई 10वीं मौत, हिमाचल प्रदेश में पहली

calenderIcon 19:10 (IST)
shareIcon

भारत में कोरोना वायरस के मामले अबतक बढ़कर  433 तक बढ़ जाते हैं ( जिनमें से लोग 23 स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं और 7 लोगों की मौत हो गई है.)



calenderIcon 18:46 (IST)
shareIcon

कोरोना के चलते संसद अनिश्चित काल के लिए स्थगित

calenderIcon 18:44 (IST)
shareIcon

कोरोना के चलते चंडीगढ़ में आज रात से कर्फ्यू लागू

calenderIcon 18:43 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के चलते केरल सरकार ने राज्य में पूरी तरह से लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. राज्य में सभी सीमाएं बंद रहीं, सभी सार्वजनिक परिवहन का संचालन बंद रहे और सभी पूजा स्थल भी बंद रहे



calenderIcon 18:41 (IST)
shareIcon

केरल में आज Coronavirus के 28 मामले सामने आए, इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 95 तक जा पहुंची. (4 रोगियों को, जिन्हें छुट्टी दे दी गई और 91 जिनका इलाज चल रहा है): केरल के सीएम पिनाराई विजयन



calenderIcon 18:33 (IST)
shareIcon

कोरोना प्रभावित जिलों को सैनिटाइज करने का काम युद्धस्तर पर जारी हैः योगी

calenderIcon 18:32 (IST)
shareIcon

कल सभी जिलों के व्यापारियों से बात करुंगाः योगी

calenderIcon 18:32 (IST)
shareIcon

आज यूपी में कोरोना का कोई केस नहीं मिलाः योगी

calenderIcon 18:32 (IST)
shareIcon

दवा विक्रेताओं से भी कल बात करुंगाः योगी

calenderIcon 18:31 (IST)
shareIcon

हम कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार समीक्षा कर रहे हैंः योगी

calenderIcon 18:16 (IST)
shareIcon

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 468

calenderIcon 18:10 (IST)
shareIcon

दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर वाहनों की जबरदस्त चैकिंग. गैर जरूरी सेवाओं वाले लोगो को वापस लौटा रही है पुलिस, केवल ज़रूरी सेवाओं वाले वाहनों की एंट्री

calenderIcon 18:09 (IST)
shareIcon

किसी भी स्थान पर 5 से ज्यादा व्यक्ति इकट्ठा ना हों, पिछले 2 सप्ताह के दौरान जो भी व्यक्ति बाहर से आया हो उसकी जांच की जाएः UP सरकार का आदेश

calenderIcon 18:00 (IST)
shareIcon

केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कोरोना वायरस के चलते केंद्र सरकार को पत्र लिखकर अपने संसदीय क्षेत्र तिरुवनंतपुरम में कोविड -19 के परीक्षण और स्क्रीनिंग के लिए MPLAD फंड से कुछ महत्वपूर्ण खरीदारी करने के लिए नियमों में छूट की मांग की है. 



calenderIcon 17:58 (IST)
shareIcon

कोरोनावायरस की वजह से हरियाणा में सात जिलों में जहां सकारात्मक मामले पाए गए थे उन्हें बंद कर दिया गया था. आज हमने फैसला किया है कि कल सुबह से अन्य 15 जिलों को लॉकडाउन किया जाएगा: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर



calenderIcon 17:19 (IST)
shareIcon

दिल्ली के 8 हजार बुजुर्गों को 4-5 हजार रुपए पेंशन मिलेगीः अरविंद केजरीवाल

calenderIcon 17:19 (IST)
shareIcon

गरीबों के लिए दिल्ली सरकार ऐसी कठिन घड़ी में कदम उठाएगीः अरविंद केजरीवाल

calenderIcon 17:18 (IST)
shareIcon

कल से दिल्ली में लॉक-डाउन तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगीः अरविंद केजरीवाल

calenderIcon 17:18 (IST)
shareIcon

दिल्ली के हर व्यक्ति को 7.5 किलो राशन दिया जाएगाः अरविंद केजरीवाल

calenderIcon 17:18 (IST)
shareIcon

मिड-डे-मील्स और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पैकेट में भोजन भेज दिया जाएगाः अरविंद केजरीवाल

calenderIcon 17:17 (IST)
shareIcon

8.5 लाख लोगों के पेंशन खातों में 7 अप्रैल तक पैसा पहुंच जाएगाः अरविंद केजरीवाल

calenderIcon 17:17 (IST)
shareIcon

हम दिल्ली के 72 लाख लोगों को राशन उपलब्ध करवाएंगेः अरविंद केजरीवाल

calenderIcon 17:16 (IST)
shareIcon

हम दिल्ली वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लॉकडाउन कर रहे हैं. दिल्लीवासियों से इसमें सहयोग की अपील करता हूंः अरविंद केजरीवाल

calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

दिल्ली वासियों से लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील करता हूंः अरविंद केजरीवाल

calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरी ताकत लगा दी हैः अरविंद केजरीवाल

calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने COVID19 पर भारतीय भारतीय उद्योग जगत के नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की.



calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगाया गया.

calenderIcon 17:05 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के चलते अगर आप बिना वैध कारण के इधर-उधर घूमता पकड़े गए तो आपको गैर-जमानती अपराध के तहत जेल भेजा जाएगा. भारतीय दंड संहिता की धारा 270 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा: सीबी ऋष्यानथ, पुलिस अधीक्षक, मैसूर (कर्नाटक)



calenderIcon 17:02 (IST)
shareIcon

आईसीएमआर-एनआईवी पुणे में किट निर्माण की प्रक्रिया को तेजी से ट्रैक किया गया. 2 किट निर्माता पहले से ही स्वीकृत हैं. ICMR-NIV अनुमोदित परीक्षण जो फास्ट-ट्रैक आधार पर किए जाएंगे, वे COVID परीक्षण के लिए भी स्वीकार्य होंगे: बलराम भार्गव आईसीएमआर डीजी 



calenderIcon 16:56 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के चलते 24 मार्च की मध्यरात्रि से घरेलू अनुसूचित वाणिज्यिक एयरलाइनों का संचालन बंद हो जाएगा जबकि कार्गो उड़ानों पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा. 



calenderIcon 16:53 (IST)
shareIcon

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई 9वीं मौत. पश्चिम बंगाल में 55 साल के एक शख्स की मौत हो गई. पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के कारण मौत का यह पहला मामला है. 

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

कोरोनवायरस वायरस के चलते 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुछ क्षेत्रों में लाकडाउन की घोषणा की गई है. : लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय



calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने इलेक्ट्रोनिक मीडिया के कीस्टेकहोल्डर्स के साथ सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात की. पीएम ने कहा कि COVID-19 एक आजीवन चुनौती है और इसे नवीन समाधानों से निपटने की जरूरत है. पीएम ने कहा कि पत्रकारों, कैमरापर्सन और तकनीशियनों के अथक प्रयास राष्ट्र की महान सेवा है 



calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया है कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू की जाएगी



calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के बीच लॉकडाउन को देखते हुए लोकसभा सभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है

calenderIcon 14:51 (IST)
shareIcon

लॉकडाउन के बीच दिल्ली हाईकोर्ट का चेंबर 4 अप्रैल तक के लिए बंद किया गया है

calenderIcon 14:49 (IST)
shareIcon

लोकसभा ने भी 'कोरोना योद्धाओं' को थाली बजाकर दिया समर्थन

calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच विशेष प्रार्थना सभा आयोजित करने के आरोप में केरल में निथ्य सहाय मठ  चर्च के पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.



calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

AIIMS ने अपनी OPD सेवाएं बंद कर दी हैं

calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के खिलाफ लॉकडाउन के चलते संसद का बजट सत्र भी अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित हो सकता है- सूत्र

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

भारतीय रेलवे द्वारा सभी ट्रेनें रद्द किए जाने के बाद पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की तस्वीर



calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

SAARC Covid2019 इमरजेंसी फंड में डोनेशन देने के लिए पीएम मोदी नें बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान को धन्यवाद किया है.



calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर सरकार की ओर से उठाये गए कदमों की SC ने सराहना की। चीफ जस्टिस ने कहा कि हमे पता चला है कि सरकार वायरस के खतरे को रोकने और जागरूकता कायम करने के लिए अच्छा काम कर रही है। यहां तक कि सरकार के आलोचक भी कह रहे है कि सरकार अच्छा काम कर रही है. सरकार को अपना काम करने दीजिए


चीफ जस्टिस ने ये टिप्पणी उस याचिका की सुनवाई के दौरान की जिसमे कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर देश भर में जांच केंद्र , क्वारेटिंन सेंटर की संख्या बढ़ाने समेत तमाम प्रभावी कदम उठाने की मांग की गई थी। SC ने याचिकाकर्ता को अपनी मांगों के साथ सरकार को ज्ञापन देने को कहा.

calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

23 मार्च से 31 मार्च तक की अवधि के दौरान दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में 55 सीएनजी स्टेशन चालू होंगे



calenderIcon 13:47 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर अपील की है कि वह पश्चिम आने वाली सभी उड़ानों पर तुरंत कोर लगाए



calenderIcon 13:39 (IST)
shareIcon

23 मार्च से 31 मार्च तक लॉकडाउन के बीच देहरादून की तस्वीरें



calenderIcon 13:36 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पंजाब सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. पूरे राज्य में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. इस दौरान किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी. पंजाब में कोरोना वायरस के अब तक 21 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि एक शख्स की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. 

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

अहमदाबाद के खड़िया में धारा 144 के उल्लंघन करने को लेकर 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है



calenderIcon 12:58 (IST)
shareIcon

Connaught Placeके रीगल सिनेमा के पास पुलिस बैरिकेड लगाकर आने जाने वालों से सख्ती से निपट रही है खासतौर पर ऑटो टैक्सी वालों को नहीं जाने दे रही निजी गाड़ी से भी पूछताछ की जा रही है वाजिब वजह बताए जाने पर ही जाने दिया जा रहा है लॉक डाउन को देखते हुए पुलिस अब दिल्ली में शक्ति बढ़ा रही है कुछ ऑटो वालों ने बातचीत में कहा कि उनसे गलती हो गई अब ऐसी गलती नहीं करेंगे तो कुछ ऑटो वालों ने कहा कि हम राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के लिए पेशेंट लेकर आए थे.

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

पंजाब में 20 करोड़ की राशि जारी, जरूरतमंदों को मिलेगा मुफ्त भोजन-दवाएं और आश्रय

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन, दवाएं और आसरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री रिलीफ फंड से 20 करोड़ रुपए देने का प्रावधान किया है. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के अनुरूप मदद तुरंत पहुंचाई जा सके.



calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बड़ी घोषणा की है. वह अपनी 2 महीने की तनख्वाह कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए देंगी.  इसके तहत 1 महीने की सैलरी प्रधानमंत्री राहत कोष और 1 महीने की सलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में दी जाएगी

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट सभी अर्जेंट  मामलो की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये करेगा, वकील अपने दफ्तर में बैठकर जिरह कर पाएंगे

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर SC परिसर में मौजूद सारे वकीलों के चैम्बर सील होंगे. वकीलो को  कल शाम तक अपने चैम्बर से फाइल वगैरह हटाने का वक्त दिया

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

कोरोना वयारस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कल  से सामने आए 19 नए मामलों के बाद अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

23 मार्च से 31 मार्च तक देश के 75 जिलों में लॉकडाउन घोषित किया गया है लेकिन इसके बावजूद कई लोग रास्तों पर दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कई लोग इस लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. पीएम मोदी ने अपील की है कि खुद को और अपने परिवार को बचाइए. निर्देशों का सही तरीके से पालन करें. उन्होंने कहा, मैं राज्य सरकारों से अपील करता हूं कि वह यह सुनिश्चित करें कि लोग नियमों का पालन करें.



calenderIcon 10:26 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस को लेकर उपजे हालात और अर्थव्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उद्योग जगत के साथ क मुलाकात करेंगे. आज शाम 4:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह मुलाकात होगी . बिजनेस चैंबर इस बैठक में शिरकत करेंगे 

calenderIcon 09:41 (IST)
shareIcon

calenderIcon 09:40 (IST)
shareIcon

कानपुर में लॉकडाउन के बाद भी सब्जी बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. एक ग्राहक ने कहा, सब्जियों की कीमतों में इजाफा हो गया है. हो सकता है कि कोरोना वा यरस की वजह से सप्लाई प्रभआवित हो रही हो जिसकी वजह से ये कीमतें बढ़ाई गईं हैं



calenderIcon 09:26 (IST)
shareIcon

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं. 14 मुंबई से और एक पुणे से.

calenderIcon 09:17 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है



calenderIcon 09:07 (IST)
shareIcon

दिल्ली में लॉकडाउन के मद्देनजर उबर ने कैब सेवा सस्पेंड कर दी है



calenderIcon 08:52 (IST)
shareIcon

कोरोना वायर के मद्देनजर लखनऊ के घण्टाघर में 17 जनवरी से नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहा महिलाओं का धरना प्रदर्शन खत्म हो गया है. यह धरना अस्थाई तौर पर खत्म हुआ है. महिलाओं ने कोरोना की वजह से अस्थाई तौर पर धरना खत्म किया है, बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी खत्म होने के बाद फिर से धरना शुरू हो जाएगा. इस बीच महिलाओं ने सांकेतिक तौर पर अपने दुपट्टे घण्टाघर पर छोड़ दिये हैं.



calenderIcon 08:50 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में भारतीय रेलवे ने सभी यात्री ट्रेनों को 31 मार्च तक के लिए  रद्द कर दिया है



calenderIcon 08:12 (IST)
shareIcon

बिहार में भी 31 मार्च तक के लिए लॉकडउनम कर दिया गया है



calenderIcon 08:10 (IST)
shareIcon

calenderIcon 07:52 (IST)
shareIcon

राजस्थान के झुन्झुनू में कोरोना के पॉजिटिव रोगी की संख्या  में फिर इजाफा हुआ है. यहां एक और पॉजिटिव मिलने के बाद मरीजोंकी संख्या 4 हो गई है. पहले तीन इटली से आये लोगो में कोरोना वायरस मिला था . याब वार्ड 35 के रहने वाला व्यक्ति जो 20 मार्च को दुबई से आया उसमे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं कर्फ्यू की मियाद 22 से बढ़ा कर 25 मार्च  कर दी गई है.

calenderIcon 07:49 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में 23 से 25 मार्च तक के लिए लॉतडाउन कर दिया गया है



calenderIcon 07:44 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मुंबई में 144 धारा लागू. एकसाथ ग्रुप में दिखाई देने पर पुलिस करेगी कार्रवाई. ऐसी गाड़ियों पर भी कार्रवाई की जाएगी जो ग्रुप में लोगों को कैरी करेंगे. एसेन्सिल सर्विस प्रोवाइडर इस जद से रहेंगे बाहर

calenderIcon 07:26 (IST)
shareIcon

दिल्ली में घरेलू उड़ान जारी रहेगी. 

calenderIcon 07:25 (IST)
shareIcon

31 मार्च तक Coronavirus के मद्देनजर और कल से देखे जाने वाले 'जनता कर्फ्यू' के मद्देनजर राज्य में घोषित तालाबंदी के बीच शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों की संख्या में कमी आई है.



calenderIcon 07:23 (IST)
shareIcon

31 मार्च तक Coronavirus से प्रभावित 80 अन्य जिलों के साथ चेन्नई में तालाबंदी की घोषणा.



calenderIcon 07:22 (IST)
shareIcon

भारतीय रेलवे ने COVID19 के मद्देनजर 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है. 



calenderIcon 07:16 (IST)
shareIcon

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने COVID19 के मद्देनजर आज सुबह 6 बजे से 31 मार्च तक राज्य में लॉकडाउन की घोषणा की है.