/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/12/covid-death-51.jpg)
नहीं रुक रहा कोरोना का संक्रमण, 24 घंटे में 22 हजार नए मामले( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)
देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर साढ़े सात लाख के करीब पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक एक दिन में 22 हजार 752 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 482 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के कारण अब तक देशभर में 20 हजार 642 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 7 लाख 42 हजार 417 हो गया है.
India reports a spike of 22,752 new #COVID19 cases and 482 deaths in the last 24 hours. Positive cases stand at 7,42,417 including 2,64,944 active cases, 4,56,831 cured/discharged/migrated & 20,642 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/scOqaO6gnr
— ANI (@ANI) July 8, 2020
यह भी पढ़ेंः कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन जाएगा भारत, रोज आ सकते हैं 2.87 लाख मामले- स्टडी में हुआ खुलासा
वहीं दूसरी ओर कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में बढ़ोतरी के बीच सरकार ने मंगलवार को कहा कि देश में प्रति दस लाख की आबादी पर कोरोना वायरस से संक्रमण और मृत्यु दर पूरी दुनिया में सबसे कम है. भारत में कोविड-19 के 22,252 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को देश में संक्रमण के मामले बढ़कर सात लाख 19 हजार 665 हो गए. महज पांच दिन में ही संक्रमण के मामले छह लाख से सात लाख हो गए हैं. वहीं इस महामारी से पिछले 24 घंटे में 467 लोगों की मौत के साथ जान गंवाने वालों की संख्या भी 20,160 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ेंः विकास दुबे के राइट हैंड अमर दुबे को यूपी STF ने मुठभेड़ में मार गिराया
मंत्रालय ने छह जुलाई को जारी ‘डब्ल्यूएचओ स्थिति रिपोर्ट-168’ का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में कोविड-19 के मामले प्रति दस लाख की आबादी पर 505.37 है जबकि वैश्विक औसत 1453.25 है. देश में संक्रमण के मामले एक लाख होने में 110 दिन लगे थे और केवल 49 दिन में ही ये सात लाख के पार पहुंच गए. मंत्रालय ने बताया कि लगातार पांचवें दिन देश में 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं.
Source : News Nation Bureau