Corona in India : देश में 89.51 फीसदी मरीज ठीक हुए, 9 फीसदी सक्रिय मामले

कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में 89.51 फीसदी संक्रमित लोग अब ठीक हो चुके हैं. अभी कुल 9 फीसदी सक्रिय मामले हैं.

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
hea

Press Briefing( Photo Credit : News Nation)

कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में 89.51 फीसदी संक्रमित लोग अब ठीक हो चुके हैं. अभी कुल 9 फीसदी सक्रिय मामले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में कहा कि अगर हम नए मामलों को देखें तो पता चलता है कि पिछला उच्चतम आंकड़ा पार हो चुका है और इसमें लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. यह चिंता का विषय है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि वैक्सीन की कमी पर कहा कि 13.1 करोड़ वैक्सीन राज्यों को दी जा चुकी है.

Advertisment

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि अभी फ़िलहाल 1.67 करोड़ वैक्सीन राज्यों के पास स्टॉक में है. उन्होंने कहा कि 53 जिलों केंद्रीये टीमें काम कर रही है. केंद्रीय टीम जिला प्रशासन के साथ काम कर रही है. इस महीने में राज्यों को 2.01 करोड़ वैक्सीन और दी जाएगी. छोटे राज्यों को सिर्फ 7-8 दिनों की वैक्सीन दी जाती है. राज्य सरकारें कोल्ड चेन पर निगाह रखे.

प्रेस वार्ता में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने  कहा कि विश्व में सबसे ज्यादा वैक्सीन भारत में दी जाती है. डॉ वीके पॉल, स्वास्थय सदस्य,  नीति आयोग ने बताया की देश में टीका उत्सव मनाया जा रहा है. लगभग 71 हज़ार टीकाकरण केंद्रों पर काम किया जा रहा है. भारत को तीसरी वैक्सीन के रूप में स्पुतनिक मिली हैं. उसकी भी प्रक्रिया पुरी हो रही है.  तीसरी वैक्सीन स्पुतनिक का ट्रायल 30 हज़ार लोगों पर हुआ है. उन्होंने बताया कि करोना महामारी में अगर किसी वैक्सीन को eu, ua and who से मंजूरी मिली हो तो उसे भारत में ट्रायल की जरूरत नहीं है। बस 7 दिनों तक उसके परिणाम पर नजर रखा जाएगा। जॉसंन, फ्राइज़र, मडोर्ना को भी भारत में आने का न्यौता दिया गया है. उन्होंने कहा कि रेमडेसेवीर की स्टडी की गयी है. इसे घर में या कम लक्षण वाले मामलों में प्रयोग नहीं करना है. सिर्फ जब आक्सीजन की कमी हो तो प्रायोगिक रूप से प्रयोग में लाया जा सकता है.

अगर सभी मास्क पहने तो एकदम से करोना की लहर पर काबु पाया जा सकता है. डॉ बलराम भार्गव,  डीजी आईसीेएमआर, ने कहा कि 85% लोगो को वैक्सीन के बाद करोना होने पर होस्पिटल नहीं जाना पड़ता है.

Source : News Nation Bureau

corona Health Secretary Rajesh Bhushan Coronavirus in India Press briefing on Corona covid19
      
Advertisment