Advertisment

देश में कोरोना के रिकॉर्ड 28 हजार नए मामले, कुल आंकड़ा 9 लाख के पार

देश में कोरोना के रिकॉर्ड 28 हजार नए मामले, कुल आंकड़ा 9 लाख के पार

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Corona virus

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देशभर में जारी कोरोना संकट लगातार अपना कहर बरपा रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर कोरोना के रिकॉर्ड 28 हजार 498 मामले नए सामने आए हैं जबकि 553 लोगों की  मौत हो गई है. इसी के साथ देशभर में कोरोना का कुल आंकड़ा 9 लाख के पार पहुंच गया है. अब तक देश में कोरोना के 9 लाख 6 हजार 572 मामले सामने आ चुके बैं जिनमें से 3 लाख 11 हजार 565 मामले एक्टिव हैं जबकि 5 लाख 71 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 23, 727 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट में 63 फीसदी का इजाफा हुआ है.

पंजाब सरकार ने सोमवार को संशोधित दिशा-निर्देश जारी कर सार्वजनिक जमावड़े को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया. इसके साथ ही सामाजिक कार्यक्रमों में पांच लोगों के इकट्ठा होने और शादी तथा अन्य कार्यक्रमों में मौजूदा 50 के बजाए 30 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी है. पुलिस से सार्वजनिक जमावड़े पर पाबंदी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करने को कहा गया है.

सरकार द्वारा जारी विस्तृत अधिसूचना के मुताबिक पुलिस और नागरिक प्रशासन को सामाजिक जमावड़े (सभी जिलों में लागू धारा 144 के तहत पांच लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति) के साथ ही शादियों और सामाजिक कार्यक्रमों पर पाबंदी को कड़ाई से लागू करने को कहा है. निर्देश का उल्लंघन होने पर विवाह घर, होटलों और वाणिज्यिक स्थानों के प्रबंधक जिम्मेदार होंगे और उनका लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है.

उन्हें प्रमाणित करना होगा कि भीतरी जगहों पर हवा के निकास के लिए समुचित व्यवस्था की गयी है. राज्य सरकार ने तेजी से संक्रमण फैलने वाले स्थानों की पहचान में तकनीक के इस्तेमाल और भविष्य में उठाए जाने वाले कदमों के बारे में मार्गदर्शन के लिए आईआईटी चेन्नई के विशेषज्ञों के साथ भागीदारी की है.

वहीं बात करें राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 संक्रमण के मामले भले ही एक लाख से ऊपर पहुंच चुके हों, लेकिन कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली इकलौता ऐसा क्षेत्र है, जहां पिछले एक हफ्ते से सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आ रही है.

Source : News Nation Bureau

Advertisment
Advertisment
Advertisment