logo-image

कोरोना के मामलों में 35 फीसदी का इजाफा, मिले 3712 नए केस

देश में प्रतिदिन की पॉजिटिविटी दर 0.84 फीसदी है. आंकड़ों के तहत अब तक 4 करोड़ 26 लाख 20 हजार 394 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 5 लाख 24 हजार 641 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

Updated on: 02 Jun 2022, 10:26 AM

highlights

  • महाराष्ट्र में 4 फरवरी के बाद कोरोना के मामले बुधवार को सर्वाधिक
  • फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के 19 हजार 509 सक्रिय मामले

नई दिल्ली:

बीते 24 घंटों में मंगलवार की तुलना में 35 फीसदी कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखा गया है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 3 हजार 712 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि 2584 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं, लेकिन 5 कोरोना संक्रमितों को मौत के सामने हार माननी पड़ी है. फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के 19 हजार 509 सक्रिय मामले हैं. देश में प्रतिदिन की पॉजिटिविटी दर 0.84 फीसदी है. आंकड़ों के तहत अब तक 4 करोड़ 26 लाख 20 हजार 394 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 5 लाख 24 हजार 641 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में बीते 4 फरवरी के बाद कोरोना वायरस के मामले बुधवार को सबसे अधिक आए हैं. महाराष्ट्र में 793 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. बीएमसी की तरफ से जारी किये गए बुलेटिन के मुताबिक 2970 सक्रिय मामले सामने आए हैं.

गौरतलब है कि मुंबई में अब तक कोरोना संक्रमण के 10,66,541 मामले सामने आ चुके हैं और 19,566 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर मुंबई में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. दरअसल यहां कोविड पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी तक पहुंच गया है. कर्मचारियों को युद्ध स्तर पर काम करने के लिए निर्देश दिए गए हैं ताकि कोरोना टेस्टिंग बढ़ाई जा सके. इसके अलावा टेस्टिंग लैब में काम कर रहे लोगों को भी पूरी क्षमता के साथ सक्रिय रहने के लिए कहा गया है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, बीएमसी ने चेतावनी देते हुए कहा कि मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना आने वाले मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही मॉनसून के नजदीक होने के कारण अब कोविड-19 केस में तेजी से वृद्धि देखने को मिल सकती है. अप्रैल की तुलना में मई महीने में मुंबई में कोविड-29 के केस में 100 फीसदी का उछाल आया है. मंगलवार को मुंबई में कोरोना के 506 नए मामले आए थे जो कि इस साल 6 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा मामले रहे.