logo-image

देश में गिरा कोरोना का ग्राफ, महाराष्ट्र से UP तक घटे मामले, बढ़ी मौतें

इसके संक्रमण (Infection) से मौतों की संख्या (Increase Number of Death) में इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में यूपी में 25,858 नए मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं, जबकि महामारी के इस वायरस (Corona Virus Havoc) ने 24 घंटे में 352 लोगों की मौत हुई है.

Updated on: 04 May 2021, 10:58 PM

highlights

  • देश में थमी कोरोना संक्रमण की रफ्तार 
  • संक्रमण की रफ्तार थमी, मौत का आंकड़ा बढ़ा
  • दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र में बढ़ा मौत का आंकड़ा

नयी दिल्ली:

पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण (Coroan Virus Infection) पिछले कुछ दिनों से तांडव कर रहा है. लेकिन इस बीच पिछले एक-दो दिनों से देश के उत्तर प्रदेश (UP) से लेकर कई राज्यों में कोरोना (Corona) के मामलों में कमी आई है लेकिन इसके संक्रमण (Infection) से मौतों की संख्या (Increase Number of Death) में इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में यूपी में 25,858 नए मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं, जबकि महामारी के इस वायरस (Corona Virus Havoc) ने 24 घंटे में 352 लोगों की मौत हुई है. वहीं राजधानी दिल्ली (Delhi-NCR) से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी आंकड़ों में मामले बढ़े हैं.

उत्तर प्रदेश द्वारा जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों पर बात करें तो पिछले 24 घंटों में यूपी में नए मामलों के आने से ज्यादा कोविड मरीजों के ठीक होकर घर जाने के आंकड़े कहीं ज्यादा निकले हैं. कुल मिलाकर नए मामले 25,858 आए हैं, तो वहीं 38 हजार 683 मरीज ठीक होकर अपने घरों को पहुंचे हैं ये एक राहत भरी खबर है. राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के 2 हजार 407 नए मामले में आए हैं, जबकि 5 हजार 79 मरीज ठीक होकर अपने घरों को वापस गए हैं. यूपी में मौतों की संख्या बढ़ी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रण की वजह से 352 लोगों ने अपनी जान गवांई है.

उत्तराखंड का बुरा हाल
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 7028 नए मामले कोरोना वायरस संक्रमण के सामने आए हैं. इस आंकड़े के बाद उत्तराखंड में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 56 हजार 500 के ऊपर चली गई है. राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान 85 लोगों की मौत हो गई है जबकि राजधानी देहरादून में 2,789, नैनीताल में 819, हरिद्वार में 657, ऊधम सिंह नगर में 833, उत्तरकाशी में 153, पुरी में 513, उतेहरी में 513,  रुद्रप्रयाग में 135, चम्पावत में 163 , अलमोरा में 170, बागेश्वर में 215, चमौली में 150 और पिथौरागढ़ में 231 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. 

बिहार में 14,798 नए कोरोना केस
बिहार में भी कोरोना वायरस संक्रमण में तेजी आई है. रविवार को पटना हाई कोर्ट की फटकार के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण को लेकर बैठक की थी जिसके बाद मंगलवार को 5 मई से 15 मई तक राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. राज्य में बीते 24 घंटे में 14 हजार 798 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं और राज्य में महामारी के संक्रमण से 105 लोगों की मौत हो गई. राज्य में वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 110430 है, मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 78.36 चल रहा है. राज्य में अब तक कुल 4,10,484 मरीज ठीक हुए हैं. 

दिल्ली-NCR में तेजी से बढ़े मामले
राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जिलों में भी कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है. नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है.  गाजियाबाद में बीते 24 घंटे में 24 लोगों की जान चली गई आपको बता दें कि ये एक दिन में हुई मौतोें के मामले गाजियाबाद का सबसे बड़ा आंकडा है. वहीं जिले में 1057 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. वहीं अगर नोएडा की बात करें तो जिले में बीते 24 घंटे में कुल 11 लोगों की जान कोरोना वायरस संक्रमण से चली गई है.  और 1761 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. 

मुंबई में कोरोना संक्रमण से 62 की एक दिन में मौत
बात महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की करें तो वहां पर बीते 24 घंटे में कोरोना के 2554 नए मामले सामने आए हैं. मुंबई में बीते 24 घंटों के दौरान 62 लोगों की मौत हो गई. वहीं 5240 मरीज अस्पतालों से ठीकर होकर अपने घरों को पहुंच गए. मुंबई में बीते 24 घंटे में कुल 29 हजार 76 लोगों के टेस्ट किए गए. अगर हम नागपुर की बात करें तो बीते 24 घंटे में 71 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जबकि 4182 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नागपुर में 19468 लोगों की कोरोना जांच की गई है.

बंगाल में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार अचानक बहुत तेज हो गई है.  राज्य में पिछले 24 घंटे में 17 हजार 639 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में राज्य के 107 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मौत हो गई. कोलकाता में 3 हजार 914 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं.